Hichki Shayari | हिचकी शायरी | Hiccups Shayari

Hichki Shayari in Hindi ( Hiccups Love Shayari ) – यह मान्यता है कि जब हिचकी आती है तब कोई आपका बहुत खास या दिल का करीबी आपको याद कर रहा है. ज्यादातर लड़के सोचते है कि उनकी प्रेमिका याद कर रह रही ये और लड़कियाँ सोचती है कि उनका प्रेमी याद कर रहा है.

इस पोस्ट में बेहतरीन हिचकी शायरी ( Hichki Shayari ), हिचकी स्टेटस ( Hichki Status ), हिचकी लव शायरी ( Hichki Love Shayari ), हिचकी पर शेर, याद शायरी, हिचकी कोट्स ( Hichki Quotes in Hindi ), हिचकी सैड शायरी ( Hichki Sad Shayari ) आदि दिए हुए हैं. इस पोस्ट को जरूर पढ़े.

Latest Hichki Shayari | बेस्ट हिचकी शायरी | Hiccups Shayari

मेरा ख़याल तेरी चुप्पियों को आता है
तेरा ख़याल मेरी हिचकियों को आता है
– कुमार विश्वास


तुम मेरे दिल में बसे हो ये याद रखना,
अगर हिचकी आयें तो माफ़ करना.


मेरी यादों में तुम्हारा सफ़र खत्म होता नहीं है,
इसलिए तुम्हारे हिचकियों का आना बंद होता नहीं है.


सिर्फ़ हिचकियों का इन्तजार अब है,
रात, दर्द, तन्हाई, खामोशी सब है.


‘अमीर’ अब हिचकियाँ आने लगी हैं
कहीं मैं याद फ़रमाया गया हूँ
– अमीर मीनाई


हिचकी लव शायरी | Hichki Love Shayari

Hichki Love Shayari
Hichki Love Shayari

इश्क़ में हिचकियों का बड़ा नाम होता है,
इनका तो गलतफहमी बढाने का काम होता हैं.


हिचकियाँ भी मुहब्बत का संदेशा लाती है,
दिल का अजीज पास हो तो मुसीबत बढ़ाती हैं.


मेरा जिक्र करके जब वो मुस्कुराती है,
तब उनका संदेशा ये हिचकियाँ लाती है.


हिचकियाँ रात को आती ही रहीं
तू ने फिर याद किया हो जैसे
– एहसान दानिश


ख़बर देती है याद करता है कोई
जो बाँधा है हिचकी ने तार आते आते
– अफ़सर इलाहाबादी


Hichki Sad Shayari
Hichki Sad Shayari

हिचकी स्टेटस | Hichki Status

हिचकियों का आना,
उनका मुस्कुराना,
आखों को झुका कर शर्माना,
दिल को बड़ा अच्छा लगता है
उनका इस तरह से इश्क जताना.


तेरी हिचकियों पर मेरी सिसकियाँ फ़िदा हो गयी,
चेहरे पर रौनक आ गयी मायूसी जुदा हो गयी.


आज हमें हिचकियों का इन्तजार है,
देखे क्या सच में उन्हें हमसे प्यार है.


कोई तो कर लो याद मुझे,
हिचकियाँ कब आई याद नहीं.


हिचकी व्हाट्सएप स्टेटस | Hichki Whatsapp Status in Hindi

हिचकियाँ आने पर पानी पी लेना चाहिए,
हर वक्त गलतफहमी पालना अच्छी बात नही होती.


जिन्हें इश्क की बीमारी हैं,
नसीब में उनके ही हिचकियाँ है.


हिचकियाँ बंद होने से पहले ही शुरू हो जाये,
किसी का इतना भी याद करना अच्छा नहीं.


बहुत दिन हुए हिचकी नहीं आई,
मुझे भूलने वालों की भगवान् रक्षा करें.


हर हिचकी का मतलब ये नहीं
कि कोई याद कर रहा है.


जो दूसरों से कर्ज लेते है,
उन्हें भी हिचकियाँ बहुत आती है.


2 Lines Hichki Shayari

अब उनकी मोहब्बत में वो बात नहीं,
अब हिचकियाँ लाती कोई पैगाम नहीं.


हिचकियाँ परेशान करती होगी,
क्या वो मुझे याद करती होगी.
Hichki Sad Shayari


हिचकी पर शेर | Hichki Par Sher

उस शख्स से वाबस्ता खुशफहमी का ये आलम है फ़राज़,
मौत की हिचकी आई तो मैं समझा कि उसने याद किया
– फ़राज़


इतनी रात को उन्होंनें याद किया,
इन हिचकियों ने मेरा बुरा हाल किया.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles