सुकून शायरी स्टेटस | Sukoon Shayari Status Quotes in Hindi

Sukoon Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में सुकून शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

इंसान जो चाहता है वही उसके जीवन में हो तो वह बड़ा ही खुश और सुकून में रहेगा। मगर इंसान जैसा चाहता है वैसा नहीं होता है. होता वही है जैसा ईश्वर चाहता है. सुकून चाहिए तो संतोष भी करना सीखे। इंसान को लालच कभी सुकून से सोने नहीं देता है.

Sukoon Shayari

Sukoon Shayari
Sukoon Shayari | सुकून शायरी

शहर की हवाओं ने कागज के
टुकड़ो के पीछे बड़ा ही दौड़ाया,
गाँव मुझे कभी पसंद नहीं आया
पर जिंदगी का सारा सुकून यही पाया।


सभी को सुकून की तलाश है,
सभी को कुछ पाने की आस है,
चुनौतियों को देखकर जो डरा नहीं
उसी में भरा आत्मविश्वास है.


सुकून शायरी

सुकून शायरी
सुकून शायरी | Sukoon Shayari

याद आई माँ की वो थप्पड़ बचपन में
जिसे खा कर खूब रोया था मैं,
फिर माँ ने ही चुप कराया उस दिन
माँ की गोद में बड़े सुकून से सोया था मैं.


जिंदगी भर सुकून ढूँढा
पर जरा सा सुकून पाया नहीं,
दौलत के नशे में चूर रहा
कुछ करने का जूनून आया नहीं।


Sukoon Status

Sukoon Status
Sukoon Status | सुकून स्टेटस

आजकल सुकून से सोना इतना आसान कहाँ है,
जरूरत से ज्यादा पाने की चाह में परेशान जहाँ है.


मेरी सारी ख्वाहिशें कुछ पल में दम तोड़ दें,
अगर मेरी बेकरारी का सुकून बन जाओ तुम.


अगर सुकून के पल चाहते हो,
तो खुशियाँ बाँटना सीख लो.


सुकून स्टेटस

सुकून स्टेटस
सुकून स्टेटस | Sukoon Status

जब नजरों में उनके हम नजर आते है,
चंद लम्हें की खुशियाँ बरसों का सुकून दे जाते है.


घुटन सी होने लगी है लोगों के साथ रहने में मुझे,
सुकून देने लगा है हद से ज्यादा अकेलापन अब मुझे।


Sukoon Quotes in Hindi

Sukoon Quotes in Hindi
Sukoon Quotes in Hindi | सुकून कोट्स इन हिंदी

वैसे तो मुझे सबसे बात
करना अच्छा लगता है,
पर जब तुमसे बात होती है
तो दिल को बड़ा सुकून मिलता है.


ऐसी अमीरी का कोई फायदा नहीं,
जिसमें सुकून की नींद ना आएं,
ऐसे इश्क़ का कोई फायदा नहीं,
महबूब को देखकर दिल को सुकून ना आएं.


इश्क और सुकून शायरी

इश्क और सुकून शायरी
इश्क और सुकून शायरी | Ishq Aur Sukoon Shayari

आज फिर उनकी आँखों में
मुझे वो चाहत नजर आई,
बड़ा सुकून मिला जब तेरे चेहरे पर
मुस्कुराहट नजर आई.


दिल को सुकून मिलता है,
जब लबों पर तेरा नाम आता है,
जब मैं तुझे मुस्कुराता हुआ देखूँ
तब इन आँखों को आराम आता है।


सुकून पर दो लाइन शायरी

सुकून पर दो लाइन शायरी
सुकून पर दो लाइन शायरी | Sukoon Par Do Line Shayari

जिस पर कई रातों की नींद उधार है,
आज भी उस लड़की से मुझे प्यार है.


मोहब्बत में सुकून के अहम में है,
लगता है आप बहुत बड़े वहम में है.


सुकून पर अनमोल विचार

सुकून पर अनमोल विचार
सुकून पर अनमोल विचार | Sukoon Par Anmol Vichar

किसी को दुःख में देखकर
अगर तुम्हें सुकून मिलता है,
तो तुम कोई इंसान नहीं,
चलती-फिरती बीमारी हो.


किसी की बातें ज़ख्म देती है,
किसी की बातें सुकून देती है,
ये कितनी अजीब दुनिया है,
जो कभी समझ में नहीं आती है.


सुकून की तलाश शायरी

भटकते रहते है सुकून की तलाश में,
किसी वजह से अगर हो ना महबूब पास में.


बेवजह लोग सुकून की तलाश करते रहते है,
सुकून खुद में है, बेवजह लोग भटकते रहते है.


जिंदगी का सुकून शायरी

जिंदगी का सुकून शायरी
जिंदगी का सुकून शायरी | Jindagi Ka Sukoon Shayari

दिल चुराने वाली
मेरी जिंदगी से हो गई है फरार,
आज ना तो सुकून है
ना ही दिल को करार।


एक सुकून की तलाश में
ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल ली,
और लोग कहते है हम बड़े हो गए
हमने जिंदगी संभाल ली.


जिंदगी में सुख को चाहोगे,
तो सुकून कैसे पाओगे,
जब जिंदगी में सुकून पाओगे
तो सुख को भूल जाओगे।


प्राकृतिक सुकून शायरी

मेघ के सायें में, पहाड़ों के बाहों में
सुकून बसता है प्रकृति की पनाहों में.


खुद को कैद नहीं करना है चार दीवारों में,
मुझे तो खुलकर जीना है प्रकृति की हवाओं में.


पर्वत से सीखो गर्व से शीश उठाना,
सागर से सीखो जी भरकर लहराना,
प्रकृति नहीं सिखाती किसी को ठुकराना
इसे बस आता है सबको अपनाना।


दिल को सुकून देने वाली शायरी

क़रार दिल को सदा जिस के नाम से आया
वो आया भी तो किसी और काम से आया
जमाल एहसानी


जहाँ भी जिक्र हुआ सुकून का,
वही तेरी बाहों की तलब लग जाती है.


बिछड़ गए तो दिल उम्र भर लगेगा नहीं,
लगेगा – लगने लगा यही है पर लगेगा नहीं।


जिंदगी में थोड़ा सुकून चाहिए था,
पर बेवजह ख्वाहिशें महँगी पाल ली.


सुकून के पल शायरी

सुकून के पल शायरी
सुकून के पल शायरी | Sukoon Ke Pal Shayari

जीने के लिए सुकून के पल ढूँढ़ता हूँ,
आज को खो कर बेहतर कल ढूँढ़ता हूँ.
जहाँ पीने को पानी की एक बूँद भी नहीं
रिश्तों के रेगिस्तान में गंगाजल ढूँढ़ता हूँ.
अनिल कुमार ‘मोहना’


चेहरे पर सुकून शायरी

चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,
वरना बेचैन तो दिल जमाने भर का है.


किसी के चेहरे पर सुकून दिखता नहीं है,
दौलत वालों यह बाजारों में बिकता नहीं है.


जिंदगी में सुकून होगा,
तभी दिल को सुकून मिलेगा,
जब दिल को सुकून मिलेगा
तभी चेहरे पर सुकून दिखेगा।


सुकून पर सुविचार

सुकून पर सुविचार
सुकून पर सुविचार | Sukoon Par Suvichar

सुकून तो क्रोध को नियंत्रित करने में है,
सुकून तो सबका सम्मान करने में है,
सुकून तो दूसरों की मदत करने में है,
सुकून तो जिंदगी भर मेहनत करने में है.


जो इंसान अपने इन्द्रियों का
गुलाम है और मेहनत को मुसीबत
मानता है. वो यह भूल जाएँ कि
उसे जिंदगी में कभी सुकून मिलेगा।


सुकून संसार की
सबसे महंगी वस्तु है,
जो आपको केवल
ईश्वर की भक्ति में मिलेगी।


सुकून शायरी 2 लाइन

दान करके देखो बड़ा ही सुकून मिलेगा,
जब किसी को आपकी वजह से खून मिलेगा।


अपनी मदहोश रात का इक हिस्सा हमे दे दें,
ले जा सुकून मेरा, अपनी बेचैनियाँ हमे दे दें.


सुकून भी मिला तो उस चौखट पर,
जिसकी दहलीज़ पर बेशुमार उलझने थी.


Sukoon Quotes

कुछ अनूठा ही
रिश्ता है मेरा उस शख्स से…!
उसे सोचने से कभी
सुकून मिलता है तो कभी बेचैनी।


हर पेड़ फल दे,
यह जरूरी नहीं है,
किसी की छाया भी
बड़ी सुकून देती है.


जहाँ सुकून मिला सिर
रखकर सो गए,
जानवरों ने कभी
खुदा से शिकायत नहीं की.


Sukoon Shayari 2 Line

यूँ तो मेरे शहर में परेशानी कोई ख़ास नहीं,
लोग खामोश है पर सुकून किसी के पास नहीं।


जिंदगी के लिए सुकून ही जरूरी है,
बता इंसान की कब हर ख्वाहिश हुई पूरी है.


मुझे नहीं चाहिए तुमसे बेहतर,
मुझे तो तेरे साथ ही सुकून मिलता है.


Sukoon Status for Whatsapp and Facebook in Hindi

ढूंढों तो सुकून खुद में ही है,
दूसरों में तो बस उलझने मिलती है.


सुकून मिलता है दो लफ्ज़ कागज पर उतारकर,
कह भी देता हूँ – आवाज भी नहीं होती है.


परवाह करने की आदत ने तो परेशान कर दिया,
अगर बेपरवाह होते तो सुकून बहुत होता जिंदगी में.


सुकून कोट्स

नहीं आता मुझे यूं दूर रहकर
सुकून से रह लेना,
हम हर एक पल में तुम्हें देखने
की ख्वाहिश रखते है.


किसी को कामयाबी में सुकून
नजर आया, वो दौड़ते रहे…
किसी को सुकून में कामयाबी
नजर आई, वो ठहर गये.


गाँव में है सुकून शायरी

शहर में छाले पड़ जाते है,
जिंदगी के पाँव में,
सुकून का जीवन बिताना है
तो आज जाओ गाँव में.


सुकून स्टेटस इन हिंदी

शोर भरी इस दुनिया में,
सुकून भरा लम्हा हो तुम.


आ जाती है ताजगी इंसान के ईमान में,
बड़ा सुकून मिलता है ईश्वर के ध्यान में.


कभी यूं भी तो हो,
कोई सुकून बेवजह हो.


जब ईमानदारी से और खुश होकर काम करते है तो चैन मिलता है. रात में नींद सुकून भरी आती है. जब काम में मन नहीं लगता है. काम को ईमानदारी से नहीं करते है तब मन हमेशा बेचैन रहता है और रातों को मखमल के गद्दे पर भी नींद नहीं आती है. जिंदगी और खुद के प्रति ईमानदार होना सीखिए। अगर जिंदगी में सुकून चाहते है तो मेहनत करना सीखे और दूसरों की मदत बिना सोचे करें।

FAQ

सुकून भरी जिंदगी कैसे मिलेगी?

सुकून भरी जिंदगी के लिए स्वास्थ्य का अच्छा होना और विचार का अच्छा होना अति आवश्यक है. इसके साथ-साथ व्यक्ति को आध्यात्मिक होते हुए कर्म पर अटूट विश्वास होना चाहिए। व्यक्ति का प्रसन्नचित रहना और आंतरिक शांति ही सुकून है. जब व्यक्ति प्रसन्नचित होता है तब उसे सुकून की नींद भी आती है.

आशा करता हूँ यह लेख Sukoon Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles