Fursat ( Free Time ) Shayari Status Quotes Poem Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में फुर्सत शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
व्यस्त जिंदगी से जब फुर्सत के पल निकालते है तो उसे अपनों के साथ बिताना चाहते है. उन पलों को जिंदगी का खूबसूरत पल बनाना चाहते है. जिंदगी में प्रतिस्पर्धा इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि लोग दिन रात काम करने में लगे है. ऐसा लगता है लोग जीना ही भूल गए है और मजदूर बन गए है। मेहनत करना अच्छी बात है. व्यस्त रहना काम करना उससे भी अच्छी बात है. पर कुछ पल फुर्सत के लिए खुद के लिए और अपनों के लिए जरूर निकालना चाहिए। बेहतरीन फुर्सत शायरी को इस लेख जरूर पढ़े.
Fursat Shayari in Hindi
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में
सभी को फुर्सत के कुछ पल मिले,
अपनो के साथ प्यार बना रहे
और खुशियों भरा कल मिले।
कल फुर्सत ना मिली तो क्या होगा,
इतनी मोहलत ना मिली तो क्या होगा,
रोज कहते हो कल मिलेंगे, कल मिलेंगे
कल मेरी आँखें ना खुली तो क्या होगा।
इश्क़ करने की फुर्सत कहाँ,
कोई नहीं पढ़ता अब दिल की किताब,
स्वार्थ भरे रिश्ते बन रहे है
जिसमें होता है हर छोटा-बड़ा हिसाब।
Fursat Status in Hindi
तुमने साथ छोड़ा है तुम्हारे यादों ने नहीं,
फुर्सत के कुछ पल मिले तो फिर मिलो कही.
हमें फुर्सत नहीं मिलती कभी आँसू बहाने से,
कई गम पास आ बैठे है तेरे एक दूर जाने से.
दिल में कोई बस जाएँ तो उसे संभाले कैसे,
महँगाई इतनी बढ़ रही है फुर्सत के पल निकाले कैसे।
Fursat Quotes in Hindi
काम में व्यस्त सी जिंदगी से
फुर्सत के कुछ पल चुराया करो,
पुराने दोस्तों के साथ पार्टी करो और
हर गम भूलकर मुस्कुराया करो.
थोड़ा सा वक़्त, थोड़ा सी फुर्सत
हर किसी के पास है मगर
सबको यही डर है कि कहीं उनको
बेरोजगार ना समझ लिया जाएँ।
जिंदगी के कुछ पन्ने मोड़ दिए
कि फुर्सत में दिल से पढ़ूँगा,
पर बड़ा अफ़सोस हुआ जब
जिंदगी भर फुर्सत ही नहीं मिली।
नफरत करने के लिए वक़्त है,
मगर प्रेम के लिए फुर्सत ही नहीं,
इंसान को इससे पहले इतना लालची
होते कभी नही देखा।
फुर्सत पर कविता | Fursat Poem in Hindi
रात की नींद से भी फुर्सत लेकर
किसी के ख़्वाबों में जाया करो,
या किसी को अपने ख़्वाबों में बुलाया करो
जिन्दा हो तो फिर मुस्कुराया करो.
फुर्सत से इश्क़ फ़रमाया करो,
यूँ बेवजह ना सरमाया करो,
दिल से वफ़ा निभाया करो,
जिंदगी मिली है तो मुस्कुराया करो.
जवानी में कुछ नया आजमाया करो,
चुनौतियों से बिना डरे टकराया करो,
जीत गए तो दुनिया के लिए प्रेरणा
अगर हार जाओ तो भी मुस्कुराया करो.
फुर्सत निकालकर साथ निभाया करो,
जरूरत पड़ने पर अपनों के लिए आया करो,
घर-परिवार को बेवजह ना भुलाया करो
हर समस्या का हल मिलेगा सिर्फ मुस्कुराया करो.
फुर्सत शायरी
आशिकों को अब फुर्सत नहीं है,
एक-दूसरे से रूठने और मनाने का,
इश्क़ करने की बड़ी ख्वाहिश थी
पर फायदा नहीं, पत्थर से दिल लगाने का.
व्यस्त सी जिंदगी है किधर जाऊँ,
कभी-कभी दिल करता है बिखर जाऊँ,
कोई तो ऐसी वजह मिले जीने की कि
फुर्सत के पल निकालूँ और संवर जाऊं।
फुर्सत स्टेटस
जिंदगी को जब देखा बड़ा उलझा हुआ पाया,
सुलझा लेता पर फुर्सत ही नहीं मेरे हिस्से में आया.
फुर्सत में ही याद लिया करो हमे,
दो पल मांगते है पूरी जिंदगी तो नहीं।
गुजर यगा आज का दिन पहले की तरह,
ना हम को फुरसत मिली ना उनको ख्याल आया.
फुर्सत मिले तो याद करना शायरी
फुरसत मिले तो याद करना,
हमारी भी कमी का एहसास करना,
हमे तो आदत है आपको याद करने की
अगर डिस्टर्ब किया हो तो माफ़ करना।
दिल मिले तभी प्यार करना,
दिन में कुछ पल बात करना,
वफ़ा को हमेशा साथ रखना,
जब फुर्सत मिले तब याद करना।
Fursat Shayari
कमियाँ नजर नहीं आती,
मेरी जान तू बेमिसाल है,
तेरे ख्याल से फुरसत ही नहीं
इश्क़ में मेरा ऐसा कुछ हाल है.
मेरे इश्क़ को भी समझोगी,
मेरा ख्याल भी आएगा,
जब फुरसत में
तुम यह समझोगी
कि मेरी तरह कौन चाहेगा।
ना जाने कितने लम्हें लेट आती हो,
और जल्दी जाने की जिद करती हो,
थोड़ा फुर्सत निकाल कर आया करो
नजरों से नजरें मिलाकर प्यार जताया करो.
Fursat Status
फुर्सत के पल में ही सही इश्क़ कर लिया करो,
एक उम्र के बाद ये एहसास ही खत्म हो जायेगा।
बड़े अजीब से रिश्ते हो गए है आजकल,
सभी के पास फुर्सत है पर वक़्त नहीं।
थोड़ी फुर्सत मिले तो आना किसी रोज,
तुमसे फुर्सत से बात करेंगे उसी रोज.
पैसे कमाने में इतने भी व्यस्त मत हो जाओ,
जब फुर्सत मिले तो कोई दोस्त ही रह ना जाएँ।
फुरसत शायरी
इस नाकाम सी जिंदगी का
मकसद खत्म कर दो,
गर हो आज फुरसत तो
हमारा कत्ल कर दो.
माँ-बाप हर काम छोड़कर
बच्चों के लिए वक़्त निकालते है,
मगर माँ-बाप से मिलने के लिए
आजकल बच्चे फुरसत नहीं पाते है.
Fursat Me Yaad Shayari
काश आपकी याद जैसी
होती फुरसत आपके पास,
ना दिन देखते ना रात
रहते सिर्फ हमारे पास.
हर तमन्ना जब दिल से
रूख्सत हो गई,
यकीन मानिये फिर
फुरसत ही फुरसत हो गई.
Waqt Fursat Shayari
जब भी मिले फुरसत
दिल की बात अपनों से क्यों नहीं कहते,
अगर रिश्ते खामोश हो जाएँ
तो ज्यादा दिन तक जिन्दा नहीं रहते।
उन्हें फुर्सत ही कहाँ जो वो
हमारे लिए वक़्त निकाले
ऐसे ही होते है आजकल
के चाहने वाले।
Maa Ko Fursat Nhi Hoti Shayari
खुद को संवारने की कहाँ
उसे फुरसत होती है,
माँ फिर भी बहुत
खूबसूरत होती है.
Time Nahi Hai Shayari
तुम्हें जब कभी मिले फुरसत,
मेरे दिल से बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ
मुझे कोई शाम उधार दो.
मुझे फुरसत ही कहाँ कि
मौसम सुहाना देखूँ,
तेरी यादों से निकलूँ
तभी तो जमाना देखूँ।
सुकून के पल शायरी
सब कुछ मिला सुकून की दौलत नहीं मिली,
एक तुझको भूल जाने की मौहलत नहीं मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत ना मिली।
काश फुर्सत में उन्हें भी
यह ख्याल आ जाये कि
कोई याद करता है उन्हें
जिंदगी समझ कर.
Free Time Shayari in Hindi
तमाम लोगो का हाल जाना,
तमाम लोगो से बात की,
कभी फुरसत ही न मिल सकी,
खुद से ही मुलाक़ात की.
मिलती ही नहीं मुझे,
इस दुनिया के लिए फुरसत
सोता हूँ तो ख्वाब तुम्हारे
जागता हूँ तो ख्याल तुम्हारे।
Fursat Quotes
कभी फुर्सत में अपनी कमियों पर भी
गुजर करना चाहिए,
दूसरों को आईना दिखाने की आदत
छूट जाएगी।
अधूरे मिलन की आस है जिंदगी,
खुश-दुःख का एहसास है जिंदगी,
फुरसत मिले तो ख्वाबों में आया करो
आपके बिना बड़ी उदास है जिंदगी।
जब फुरसत होती है
तब मोहब्बत नहीं मिलती है,
जब मोहब्बत मिलती है
तब फुरसत नहीं होती है,
यही इस इस दुनिया का दस्तूर है
यहाँ सब कुछ नहीं मिलता है.
2 Line Fursat Shayari
कभी बैठो फुर्सत में छोड़ो ये तामझाम,
ढल ना जाये देखो कही एक और शाम.
जब जिंदगी बोझिल और उदास लगने लगे,
तो फुरसत के पल खुद के लिए भी निकला करो.
अब तक उन्हें फुरसत ना मिली बात करने की,
जिन्होंने कहा था फुरसत में बात करेंगे कभी.
जो तुम्हारा हाल फुर्सत में पूछे,
उसे जवाब भी फुर्सत में ही दिया करो.
Fursat Status for Whatsapp in Hindi
आज सुबह से ही हिचकियाँ आ रही है,
लगता है फुरसत से बैठकर याद कर रही है.
जिंदगी से कुछ फल फुर्सत के उधार लो,
थोड़ा वक़्त निकालो और अपनों को प्यार दो.
हमें फुर्सत में याद करते हो तो मत करो,
मैं तन्हा हो सकता हूँ मगर फिजूल नहीं।
फुर्सत स्टेटस इन हिंदी
कभी फुर्सत इतनी होती है कि वक्त काटा नहीं जाता,
कभी व्यस्त इतने होते है अपनो के लिए वक्त निकाला नहीं जाता।
माना थोड़ा व्यस्त हूं अगर तुम मिलना चाहो,
तो तुम्हारे लिए फुर्सत ही फुर्सत के पल है।
सुकून भरा आज सुकून भरा कल चाहिए,
अपनो के लिए चंद फुर्सत के पल चाहिए।
तुमने कसम खाई थी प्यार निभाने की,
अब तुम्हें फुर्सत नहीं है फोन उठाने की।
फुर्सत के पल शायरी
बीत गए वो खूबसूरत दिन,
बीत गई वो हसीन रातें,
जब करते थे हम दोनों
फुरसत से रात भर बातें।
जिंदगी में खुश रहना है तो
समस्या के हल होना चाहिए,
प्यार के लिए जिंदगी में
फुर्सत का पल होना चाहिए.
फुरसत के लम्हें शायरी
फुरसत के लम्हें तो सभी के पास है,
पर रिश्तों में अब दूरियाँ बढ़ने लगी है,
जब से ये मोबाइल हाथ में आ गया
तबसे लोगो की व्यस्तता बढ़ने लगी है.
फुरसत के चंद लम्हें मिलते नहीं,
प्यार जताने के लिए,
बेवजह मत झगड़ा किया करो
खुद को सही बताने के लिए.
फुरसत पर शायरी
कैसे मिले फुर्सत के पल,
व्यस्त हर कोई है आजकल,
जिंदगी में समस्याएं बढ़ रही है
नहीं है इनका कोई हल.
अपनों का हाल पूछ लो फुर्सत में,
अपनों से मिल लो कभी फुर्सत में,
अपनों की उदासी पढ़ो कभी फुर्सत में
सभी बातें समझ में आएगी मगर फुर्सत में
फुर्सत पर शायरी
बेशक मेरे दिल को अपने कातिल
निगाहों का निशाना बना लो,
पर फुर्सत से मेरे ख्वाब में
आने का कोई बहाना बना लो.
कभी फुर्सत में उनके बारे में
भी सोचा करो,
जिसके पास फुर्सत ही नहीं है
तुम्हारे सिवाकिसी और के
बारे में सोचने की.
आशा करता हूँ यह लेख Fursat Shayari Status Quotes Poem Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –