Good Morning Motivational Image Photo Pic Wallpaper Picture in Hindi – धन से बड़ा धर्म होता है. जो मनुष्य धर्म के मार्ग पर चलते हुए अपने कर्म करता है. उसके जीवन में अनेक कठिनाईयाँ आती है. विपत्ति में अपने साथ भी छोड़ देते है. लेकिन उस कर्म का फल सैदव सुखदायी होता है. घर सुख-समृद्धि-शांति को बढ़ाता है. धर्म के अनुसार जब कर्म करते है तो उसमें कई लोगो का भला होता है. हृदय में सकारात्मक उर्जा और विचार का संचार होता है.
उदासी, निराशा, चिंता आदि के कारण जो भी हो. लेकिन यह वीरों को कमजोर नही कर पाता है. वीर विपत्ति के समय में धैर्य से काम लेते है. अपने सूझ-बूझ और विवेक का इस्तेमाल करते है. हमेशा दूसरों का भला सोचे. आपका भला ईश्वर करेगा. दूसरों के बारे में शुभ बोले. आपके साथ सुभ होगा. यह दुनिया बड़ी ही विचित्र है. जो आप किसी को देते है वही आप के पास लौट कर आता है.
गुरू, परिवार, अच्छे दोस्त और अच्छे लोगो के बीच में रहने से मानसिक कमजोरी दूर हो जाती है. इनका कभी अनादर नही करना चाहिए क्योंकि ये किसी न किसी रूप में आपको कुछ न कुछ ज्ञान जरूर देते है. गुरू और माँ-बाप द्वारा सिखाएं गये ज्ञान और संस्कार आपके विचारों को सकारात्मकता प्रदान करते है.
Good Morning Motivational Image in Hindi
जो जीवन का मूल्य समझता है,
वह नर धन को धूल समझता है.
Jo Jeevan Ka Moolay Samjhata Hai,
Wah Nar Dhan Ko Dhool Samjhata Hai.
Good Morning Motivational Life Image Hindi
अपना दिल टूटने के बाद भी हम ना टूटे,
फर्क नही पड़ता भले ही ये दुनिया रूठे.
Apna Dil Tootne Ke Baad Bhi Hum Na Toote,
Fark Nahi Padata Bhale Hee Ye Duniya Roothe.
Good Morning Inspirational Image in Hindi
प्यार में दिल हारा जाता है,
हिम्मत कभी नही हारी जाती है.
Pyar Me Dil Hara Jata Hai,
Himmat Kabhi Nahi Hari Jati Hai.
Good Morning Motivational Image Hindi
उदासी घर ना कर पायें मन में,
उतार-चढ़ाव आते है जीवन में.
Udasi Ghar Na Kar Payen Man Me,
Utaar-Chadhaav Aate Hai Jeevan Me.
Good Morning Motivational Image
जिसके अंदर भाव धर्म के ना जागे,
वह जीवन में बढ़ नही पाता है आगे.
Jiske Ander Bhav Dharm Ke Na Jaage,
Wah Jeevan Me Badh Nahi Pata Hai Aage.
Good Morning Motivational Love Image Hindi
इंसान की यह सबसे बड़ी हार है,
अगर उसे किसी बेवफा से प्यार है.
Insan Ki Yah Sabse Badi Har Hai,
Agar Use Kisi Bewafa Se Pyar Hai.
इसे भी पढ़े –
- Good Morning Image Motivational Thoughts in Hindi | गुड मोर्निंग इमेज मोटिवेशनल थॉट्स
- Good Morning Shayari in Hindi | गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
- Good Morning Motivational Status Image in Hindi | उत्साहवर्धक सुप्रभात स्टेटस इमेज हिंदी
- Good Morning Messages | गुड मोर्निंग मेसेज
- गुड मोर्निंग सुविचार | Good Morning Suvichar in Hindi
- किन व्यक्तियों में उत्साह नहीं होता है? | Which people do not have enthusiasm?