महंगाई पर चुटकुले | Mehngai Jokes in Hindi

Mehngai Funny Jokes in Hindi – इस आर्टिकल में महंगाई पर चुटकुले और महंगाई पर फनी जोक्स दिए हुए है. महंगाई के दौर में सब कुछ महंगा होता जा रहा है इसलिए कमाई पर ध्यान देने की जरूरत है. महंगाई पर जोक्स पढ़कर आप खुश होंगे। खुश होंगे तो आप स्वस्थ्य होंगे। स्वस्थ्य होंगे तो ज्यादा काम करेंगे और ज्यादा कमाएंगे।

Mehngai Jokes in Hindi

बढ़ती महंगाई पर लोगो से
राय लेते एक पत्रकार ने सड़क
के किनारे बैठे एक बूढ़े भिखारी से पूछा –
पत्रकार – बाबा आटा महंगा हो गया है…
इस पर आपको क्या कहना है?
भिखारी – बिना कुछ बोले खड़ा होकर चल दिया।
पत्रकार – बाबा कहाँ जा रहे है आप?
भिखारी – जा रहा हूँ राशन वाले के पास
और उसकी खबर लेता हूँ…
वो अभी तक मुझसे पुराने भाव पर आता ले रहा है.


महंगाई पर चुटकुले

महंगाई धड़ाधड़ बढ़ रही है
और कमाई बेचारी घट रही है…
.
.
.
अब तो लगता है
आधार कार्ड की जगह
उधार कार्ड बनवाना चाहिए।


महंगाई जोक्स

दिल कहता है
महबूबा की गली का
चक्कर काटा जाए,
मोटरसाइकिल की टंकी
कहती है पेट्रोल का भाव
भी देखा जाए


इस महंगाई में
हमेशा हँसते रहो,
क्योंकि खुश रहना
ही सिर्फ सस्ता है…
.
.
.
क्या पता कल आपके
आगे के दांत हो ना हो.


Mehngai Funny Jokes in Hindi

अरे तिवारी जी,
सरकार ने गुटखा का
दाम बढ़ा दिया है…
अब क्या कीजियेगा
.
.
तिवारी जी – अरे बाबू करना का है,
आधा घंटा लेट थूकेंगे और का…


इसे भी पढ़े –

Latest Articles