Junoon Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में जुनून शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है. सोच जब सकारात्मक होती है तो इंसान के अंदर बड़ा ही जूनून होता है.
आप जब भी कोई काम करते है अगर उसमें सीखना और कमाना ( Earning and Learning ) है तो उस काम को करने में आपका उत्साह और जूनून बढ़ेगा। जीवन में सीखने का जुनून जितना अधिक होगा। आपकी कमाई उतनी अधिक बढ़ेगी। जीवन में जुनून को बढ़ाना है तो सीखते रहिए। अगर आप पैसा कमाते है तो भी कुछ नया सीखिए। अगर पैसा नहीं कमाते है तो कोई हुनर सीखना बहुत जरूरी है.
Junoon Shayari in Hindi

मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को,
जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है,
पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है
वो बोली कि तिनका-तिनका उठाना पड़ता है.
जिंदगी में जो कामयाब है,
उससे कुछ तुम भी सीखों,
सीखोगे तो जूनून जागेगा,
जुनून तुम्हें लक्ष्य तक ले जायेगा।

मेहनत करने वालों को
मत सिखाओ क्या सुकून होता है,
चुनौतियों से वो डरते नहीं,
जिनमें जीत का जुनून होता है.
आँखों में जुनून और दिल में चिंगारी रखो,
जिन्दा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर तो कुछ भी नहीं है
मंजिले आवाज देंगी सफर जारी रखो.
Junoon Status in Hindi

जिंदगी में भरपूर सुकून होना चाहिए,
हर दिल में कामयाबी का जूनून होना चाहिए।
जिद, जुनून और जज्बातों से भरा हूँ,
मैं जितना अच्छा हूँ उतना ही बुरा हूँ.
गिरते-गिरते एक दिन चलना सीख जाओगे,
हारते-हारते एक दिन जीतना सीख जाओगे।
Junoon Quotes in Hindi

जमाना ना तेरी हार देखता है,
जमाना ना तेरी जीत देखता है,
मुसीबतों में चुनौतियों से कैसे लड़ा
जमाना तो जिद और जुनून देखता है.
अगर जेब में पैसे ना हो और
अपने भी ताने सुनाने लगे…
तब उम्मीद, उत्साह और जुनून का होना
बहुत आवश्यकत है क्योंकि यही
जिंदगी को बदलेगा।
जिंदगी में इक उम्र होती है,
जब जुनून चरम पर होता है,
अगर तब कुछ नहीं कर पायें तो
बाद में करना बड़ा मुश्किल होता है।
Josh Junoon Shayari
कामयाबी के लिए लड़ो तो सही,
कुछ ही कदम आगे बढ़ो तो सही,
निराशा से ही जुनून जन्म लेता है
कुछ बड़े ख़्वाब गढ़ो तो सही.
जुनून शेर उर्दू में
मेरे जूनून का नतीजा जरूर निकलेगा,
इसी सियाह समंदर से नूर निकलेगा।
अमीर क़ज़लबश
अजब जुनून है ये इंतिक़ाम का जज़्बा
शिकस्त खा के वो पानी में ज़हर डाल आया
अज़हर इनायती
जुनून शायरी इन हिंदी

किसी को अपना गुरूर बना लो,
किसी को अपना सुकून बना लो,
अगर कामयाब होना है जिंदगी में
तो कुछ पाने का जुनून बना लो.
जुनून को पालो,
मुसीबतों में खुद को ढालों,
कुछ नया करो और
भीड़ से खुद को निकालों।
जुनून स्टेटस इन हिंदी

ठहरों मत अपने जुनून को उफ़ान दो,
वक़्त आ गया है अपने सपनों को उड़ान दो.
महँगे शौक तो हर कोई पाल लेता है,
जुनून को तो सिर्फ मर्द ही पालता है.
इच्छाओं के अनुरूप जीने के लिए जुनून चाहिए,
वरना परिस्थितियाँ तो सदा विपरीत रहती है.
Motivational Junoon Shayari
जीत के खातिर बस जुनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
आसमान भी इस जमीन पर आएगा
सिर्फ इरादों में उत्साह की गूँज चाहिए।
Love Junoon Shayari

तुम्हारी मुस्कान बड़ा ही सुकून देती है,
नशीली आँखे मोहब्बत का जुनून देती है.
प्यार में जुनून होता है,
दोस्ती में सुकून होता है.
देखने का जुनून और भी गहरा होता है,
जब तुम्हारे चेहरे पर बालों का पहरा होता है.
तेरे इश्क़ के जुनून में
मैंने खुद को भुला दिया
किसी ने मेरा नाम पूछा
मैंने तेरा नाम बता दिया।
ना इश्क़ का फितूर, ना कमाई का जुनून
बस आज में जिंदगी है और अब में सुकून।
Attitude Junoon Quotes in Hindi

जिसके हृदय में हो जुनून,
वो कटते नहीं तलवारों से,
सिर जो उठ जाते है
वो झुकते नहीं ललकारों से.
जोश हो, जुनून हो, जज्बा हो
फिर आपको जीतने एक लिए क्या चाहिए।
किसी में गुण कोई भी हो
वो सीखी ही जाती है,
जिंदगी की जंग
जुनून से जीती जाती है.
Student Junun Shayari

आसमां भी झुकेगा तेरे आगे,
यूँ ही जुनून की हद से गुजरते रहो,
पूरा जीवन ही इक संघर्ष है
लड़ते रहो और आगे बढ़ते रहो.
लक्ष्य जितना बड़ा होगा,
उतना बड़ा बलिदान चाहिए,
जिद्द, जुनून और दृढ़ निश्चय
का स्वाभिमान चाहिए।
Motivational Junoon Quotes
रास्ते कभी नहीं बताते
कितना जुनून था तुममे,
मंजिल पर पहुँचने वाले
को ही जानते है लोग.
इतिहास वही लोग
लिखते है जिनके इरादों में
मजबूरी और जुनून दीखता है.
Kamyabi Junun Shayari

जिंदगी के जुनून को
जवानी के साथ जोड़ दो,
इस दुनिया में कामयाबी की
एक कहानी छोड़ दो.
दिल जीतने का शौक और
नाम कमाने का जुनून हमेशा रखिये।
जुनून शायरी

जुनून होना चाहिए
लक्ष्य को पाने के लिए,
सपना तो हर कोई देखता है
दूसरों को बताने के लिए.
मुसीबत की क्या औकात,
जो मेरे सामने ठहरेगा,
शरीर बेसक बूढ़ा होगा लेकिन
जोश और जुनून यही रहेगा।
जुनून स्टेटस
कुछ करने का जुनून और जज्बा होता है,
तो बड़ी से बड़ी मुश्किलें भी आसान लगती है.
तू सूरज से उजाले की खैरात ना मांग,
तू जुगनू ही सही अपने जुनून पर ऐतबार रख.
कुछ लोग जिंदगी को इतने जिंदादिली से जीते है,
कि उन्हें देखकर कुछ करने का जुनून आ जाता है.
Student Junoon Shayari in Hindi
संघर्षों से जो सहर्ष टकराते है,
वे सफलता अवश्य ही पाते है,
जिनमें है हौसला, जुनून, हुनर
असम्भव से आगे चले जाने का
वे ही सफलता के शिखर पर
जीत का परचम पहराते है.
पढ़ना है तो जुनून के साथ पढ़ो,
गाना है तो जुनून के साथ गाओ,
कुछ करना है तो जुनून के साथ करो,
बिना जुनून के जिंदगी, जिंदगी नहीं लगती।
Junoon Shayari for Businessman
कोई कहता है गर्मी ऊन में होती है,
कोई कहता है गर्मी जून में होती है,
कोई कहता है गर्मी खून में होती है,
मैं कहता हूँ गर्मी नोट कमाने के जुनून में होती है.
जुनून जोश शायरी

जुनून की किताबें,
हौसले के बस्ते है,
ख्वाब महँगे देखे है
कठिन जिनके रस्ते है.
संघर्ष करना समस्या नहीं,
शौक होना चाहिए,
जीतना जरूरत नहीं,
जुनून होना चाहिए।
जुनून पर सुविचार
मेरे जुनून की
मिसाल देता है जमाना,
मेरी आदत नहीं है बिना मंजिल के
राहों में रूक जाना।
अहले जिंदगी अकेले नहीं गुजरती,
ख्वाब पूरे ना हो तो जिंदगी नहीं ठहरती,
आज जो नहीं हुआ वो कल होगा
हम ठहरते नहीं नदी के तेज धार को देखकर
मझधार से कश्ती निकाल ही लेंगे
मेरी जुनून मेरी हिम्मत नहीं हारती।
Student Junoon Quotes
अगर प्यार करने का जुनून है,
तो प्यार किताबों से कर लो,
ये पूरे जिंदगी काम आएगी और
ये कभी धोखा नहीं देती है.
अगर सोच ही गलत है
तो जुनून कहाँ से आएगा,
अगर परिश्रम नहीं करोगे
तो आत्मविश्वास कैसे बढ़ पायेगा।
जो खुद को कमजोर समझते है,
उनमें उत्साह और जूनून ज्यादा होता है,
फिलहाल यह अलग बात है कि
उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता है.
Junoon Thoughts in Hindi
नकारात्मक लोगो से मिलोगे तो
कुछ करने का जुनून कम होता चला जायेगा,
सकारात्मक लोगो से मिलोगे तो
कुछ करने का जुनून बढ़ता चला जायेगा।
भीड़ से खुद को निकालो,
जुनून को अपने अंदर पालो,
ये दुनिया तुम्हारे इशारे पर नाचेगी
पहले खुद को सम्भालो।
हम अपने जीवन में
एक दो किताबे पढ़ नहीं पाते है,
साहब उन लोगो का जुनून देखिये
जिन्होंने न जाने कितनी किताबे
लिख दिए.
आशा करता हूँ यह लेख Junoon Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –