Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज अदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस देश को गुलामी के बेड़ियों से आजाद कराने के लिए पूरा जीवन संघर्ष करते रहे. बचपन से ही ये मेधावी छात्र थे. इसलिए इन्होंने प्रथम प्यास में ही ICS – (Indian Civil Service or Imperial Civil Service ) की परीक्षा पास की. लेकिन सिर पर देशभक्ति का जूनून सवार था इसलिए इन्होंने यह नौकरी ठुकरा दी. देशभक्तों के साथ मिलकर आजादी के लिए प्रयास करने लगे. इस दौरान इन्हें जो जिम्मेदारी सौपी गई. उसे बड़ी ही कुशलता से पूरा किया. ये नेताजी कुछ समय तक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. बंदिशों में देश की आजादी के लिए कार्य करना उन्हें पसंद नही आया. इसीलिए उन्होंने अपना अलग ही मार्ग चुना.
आजादी की लड़ाई के दौरान नेताजी को कई बार जेल जाना पड़ा. अंग्रेजों ने उन्हें उनके घर में ही नजर बंद कर दिया था लेकिन वेश बदलकर वो भाग निकले. उसके बाद कई देशों की यात्रा की और विदेशों से सहायता माँगी ताकि भारत देश को आजाद करा सके. इन्होंने “आजाद हिंदी फ़ौज” नाम की सेना बनाई और कई जगहों पर अंग्रेजों से लड़ाई भी की. लेकिन दुर्भाग्य वश 18 अगस्त ,1945 को उनकी एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई.
आजादी की लड़ाई के लिए देशभक्तों के द्वारा किया गया त्याग और बलिदान कुछ पन्नो और कुछ किताबो के लिखे शब्दों से नही आँका जा सकता है. उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए कितना संघर्ष किया होगा. इसे केवल महसूस किया जा सकता है. न तो बोला जा सकता है, न तो किसी को बताया जा सकता है, न तो कोई लिख सकता है. भारत की स्वतंत्रा के लिए अपना सर्वस्व त्याग करने वाले आजाद हिंदी फ़ौज के सर्वोच्च सेनापति नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चरणों में मेरा शत-शत नमन है.
Subhash Chandra Bose Jayanti Shayari in Hindi
देशभक्ति का जुनून जब खून में बहने लगता है,
आजादी के खातिर देशभक्त हर दर्द सहने लगता है.
देशभक्ति का जज्बा अपने हृदय में बसाएं,
सुभाष चन्द्र बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
भारत के लाल है,
देशभक्ति की मिसाल है,
युवाओं की जान है
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कमाल है.
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती की शुभकामनाएं.
इक नेताजी थे जिसने देश के खातिर
अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया,
आज के नेता है जिसने खुद के खातिर
देश का पैसा अपने घर में भर लिया.
सुभाष चन्द्र बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
Subhash Chandra Bose Jayanti Status in Hindi
देशभक्ति में मैं कुछ ऐसा कर जाऊं,
मैं भी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बन जाऊं.
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
युवाओं में देश भक्ति का जोश हूँ मैं,
वीरता से भरा हुआ सुभाष चन्द्र बोस हूँ मैं.
सुभाष चन्द्र बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
नेता सुभाष चन्द्र बोस की कुर्बानी,
ला देती है भारत माता के आँखों में पानी.
Parakram Diwas Shayari in Hindi
Parakram Diwas Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती “पराक्रम दिवस” के रूप में मनाई जाएगी. भारत के प्रधान मंत्री कोलकत्ता के विक्टोरिया मेमोरियल में Parakram Diwas समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. नेताजी की याद में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे.
सुभाष चन्द्र बोस जैसी वीरता हर युवा हृदय में जगाएं,
आओ हमसब मिलकर 23 जनवरी को पराक्रम दिवस मनाएं.
Parakram Diwas Ki Shubhkamnaye
नेताजी के चरणों में श्रद्धा के सुमन चढ़ाएं,
आपको पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अपने पराक्रम से इक एतिहासिक कहानी लिख दिए,
नेताजी ने देश के नाम अपनी जवानी लिखे दिए.
Happy Parakram Diwas
Subhash Chandra Bose Jayanti Quotes in Hindi
भारत की आजादी के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
ने जो त्याग और बलिदान दिया. उस बलिदान का हर
भारतीय ताउम्र ऋणी रहेगा.
नेताजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
वो पराधीनता का दौर था, जब युवा आजादी को
अपना लक्ष्य मानते थे. अब देश आजाद है.
अब युवाओ का लक्ष्य देश की तरक्की होनी चाहिए.
Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti Ki Shubhakamnayen
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जैसे वीर देशभक्त को पाकर स्वयं
इतिहास का गौरव बढ़ जाता है. युवा इन इतिहास को पढ़कर
आज भी प्रेरणा लेते है. युवाओं के हृदय में ऐसे वीर जीवनपर्यन्त
विराजमान रहेंगे.
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती स्टेटस
आजादी के लिए बिना थके चले
उन चरणों को शत-शत नमन है.
मुसीबतों में मार्ग बनाकर, अकेले चलना
आसान नही होता है देश के लिए लड़ना.
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती शायरी
देशभक्तों के खून में प्रेरणा बनकर आग लगाई है,
आजादी के खातिर ही नेताजी ने अपनी जान गवाई है.
बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं उन इतिहासकारों और सरकारों को कैसे कर दूँ माफ़,
नेताजी के बारें में, बचपन में सिर्फ पढ़ा एक ही पैराग्राफ़.
Subhash Chandra Bose Jayanti Shayari in English
Deshbhakti Ka Junoon Jab Khoon Me Bahne Lagta Hai,
Aajadi Ke Khatir Deshbhakt har Dard Sahne Lagta Hai.
Deshbhakti Ka Jajba Apne hriday Me Basayen,
Subhash Chandra Bose Jayanti Ki Hardik Shubhkamnayen.
Bharat Ke Lal Hai,
Deshbhakti Ki Misal Hai,
Yuvao Ki Jaan Hai,
Netajee Subhash Chandra Bose Kamal Hai.
Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti Wishes in Hindi
नही भूले है नेताजी का बलिदान,
नही भूले है आपका स्वाभिमान,
तब तक करते रहेंगे आपका सम्मान
जब तक है इस शरीर में जान.
बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
देश ने जिसे चुना वही हीरो, वही असली नेता थे,
अंग्रेजी हुकूमत को धूल चटाने वाले वीर विजेता थे.
नेताजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti Message in Hindi
माँ भारती के वीर सपूत, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
की 125वीं जयंती और पराक्रम दिवस
की हार्दिक शुभकामनाएं.
Subhash Chandra Bose Birthday Shayari
जो जीवित मुर्दों के अंदर
भर देता था जोश
वो था देश का सच्चा नेता
सुभाष चंद्र बोस ।।
वेद प्रकाश वेदांत
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा
घर घर में प्रेम और खुशहाल वादी दूँगा
ये सुभाष चन्द्र बोस का वादा है तुम सबसे
भारत को सत्ता और दुश्मन को बर्बादी दूँगा ।।
वेद प्रकाश वेदांत
Netaji Jayanti Status in Hindi
स्वतंत्रता संग्राम के सबसे बड़े सेनानी
सुभाष चंद्र बोस थे दुनियाँ ने है मानी ।
वेद प्रकाश वेदांत
दुश्मन हो तो दुश्मनी जरा दूर से ही निभाना
ये बोस की सरजमीं हैं यहाँ टिक नहीं पाओगे ।।
वेद प्रकाश वेदांत
Netaji Jayanti Shayari in Hindi
आज़ाद हिंद फौज की सेना खड़ी थी
बोस के इशारों पर ये चल पड़ी थी
गाँधी जी यहाँ अमन चैन पर अड़े थे
पर ये सेना देश की आजादी पर अड़ी थी ।।
वेद प्रकाश वेदांत
अंदर से जज्बाती पर
बाहर से दिखता भोला था
भारत का महारक्षक ये
अंग्रेजों के लिए शोला था ।।
वेद प्रकाश वेदांत
सुभाष चंद्र बोस जयंती पर अनमोल विचार
तुम बनों बोस तो मैं
वीर भगतसिंह बन जाऊँ
इन तानाशाहों के सम्मुख
बिस्मिल आज़ाद सा तन जाऊँ ।।
वेद प्रकाश वेदांत
चौड़ी छाती लम्बी कद काठी
नख शिख तक फ़ौलादी था
जिसका केवल एक लक्ष्य
अंग्रेजों की बर्बादी था ।।
वेद प्रकाश वेदांत
Subhash Chandra Bose Jayanti Shayari Video
इस पोस्ट में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर शायरी, स्टेटस, अनमोल विचार, मैसेज आदि दिए हुए है. आशा करता हूँ कि आपको यह पसंद आया होगा।
इसे भी पढ़े –
- Subhash Chandra Bose Shayari in Hindi | सुभाष चन्द्र बोस पर शायरी
- Subhash Chandra Bose Poem 2021 in Hindi | सुभाष चन्द्र बोस पर कविता
- सुभाष चन्द्र बोस के नारे | Subhash Chandra Bose Slogan in Hindi
- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी | Subhash Chandra Bose Biography in Hindi
- Bidhan Chandra Roy Biography in Hindi | बिधान चन्द्र रॉय की जीवनी