Parakram Diwas Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में पराक्रम दिवस शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
पराक्रम का हिंदी अर्थ होता है ताकत या शक्ति. इसे अंग्रेजी में Courage कहा जाता है. 23 जनवरी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिन “पराक्रम दिवस” के रूप में मनाया जाएगा. इसका ऐलान भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया है. नेताजी को यह सम्मान देना, इस देश को सम्मान देने के बरबार है. देश की आजादी के लिए उन्होंने सर्वस्व त्याग दिया. ऐसा बलिदान कोई वीर पराक्रमी ही कर सकता है.
Parakram Diwas Shayari in Hindi
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का तेवर बड़ा आक्रामक था,
तभी तो अंग्रेजी हुकूमत डरती थी उनमें इतना पराक्रम था.
Happy Parakram Day
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने त्याग दी
जीवन की हर अभिलाषा,
अंतिम सांस तक देश की सेवा की
और पराक्रम की दी परिभाषा.
Parakram Diwas Ki Shubhakamnayen
नेताजी को हर युवा अपने हृदय में बसायें,
आओ मिलकर हम पराक्रम दिवस मनायें.
पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं
Parakram Diwas Status in Hindi
अंग्रेजी हुकूमत डर कर घबराया था,
जब नेताजी ने अपना पराक्रम दिखाया था.
हैप्पी पराक्रम डे
जब शेर कोई जख्मी हो जाता है,
तो वह बड़ा पराक्रमी हो जाता है.
जब जीवन में छाई हो घनघोर निराश,
तब कोई पराक्रमी दिखाता है आशा.
Parakram Diwas Quotes in Hindi
हर कोई लिख नही पाता है पराक्रम की कहानी,
वही लिखते है जो देश पर कुर्बान कर दे अपनी जवानी.
हैप्पी पराक्रम डे
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने असम्भव को संभव करके दिखाया था,
ऐसा केवल पराक्रमी ही करते है. लक्ष्य पराक्रम से ही प्राप्त होता है.
पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं
पराक्रम ही वह गुण है जो इंसान को
इतिहास के पन्नों पर अमर कर देता है.
पराक्रम से ही मनुष्य इस लोक और
परलोक में सुख प्राप्त करता है.
इसे भी पढ़े –
- Subhash Chandra Bose Jayanti Shayari Status Quotes in Hindi | सुभाष चन्द्र बोस जयंती शायरी स्टेटस कोट्स
- Subhash Chandra Bose Poem in Hindi | सुभाष चन्द्र बोस पर कविता
- सुभाष चन्द्र बोस के नारे | Subhash Chandra Bose Slogan in Hindi
- Subhash Chandra Bose Shayari in Hindi | सुभाष चन्द्र बोस पर शायरी
- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी | Subhash Chandra Bose Biography in Hindi