सुभाष चन्द्र बोस के नारे | Subhash Chandra Bose Slogan in Hindi

Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti Slogan Image in Hindi – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 ई. में हुआ था. देश की आजादी के लिए सुभाष जी ने अपना सर्वस्व निच्छावर कर दिया था. आजादी की लड़ाई में उनके योगदान की वजह से ही हम खुले आसमान के नीचे सांस ले पा रहे हैं.

देश के लिए नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का बलिदान अमर रहेगा. हर भारतीय युवा के हृदय में नेता जी एक प्रेरणा बनकर विराजमान रहेंगे. आज भी जब नेता जी की जीवनी पढ़ता हूँ या उन पर बने फिल्मों को देखता हूँ तो मेरा रोम-रोम खड़ा हो जाता है. मन सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है. आज हम छोटी-छोटी मुसीबतों को देखकर अपना लक्ष्य और इरादा बदल देते है. हमें नेताजी के जीवन से सीख लेनी चाहिए किस प्रकार अनगिनित मुसीबतों को सहकर उन्होंने अकेले विदेश जाकर आजाद हिन्द फ़ौज खड़ी की थी.

भारत में हर साल 23 जनवरी को सुभाष जी की जयंती मनाई जाती हैं. इस जयंती को मनाने का उद्देश्य यह होता है कि नेताजी के विचारों को हम अपने हृदय में धारण करें और देश हित में अपना सर्वस्व त्याग करने को तैयार रहे.

इस आर्टिकल में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पर नारे, Subhash Chandra Bose Slogan in Hindi, Slogan of Subhash Chandra Bose in Hindi, सुभाष चन्द्र बोस के नारे, Netaji Subhash Chandra Bose Slogans in Hindi आदि दिए हुए हैं. इसे भी जरूर पढ़े.

Subhash Chandra Bose Slogan in Hindi

तुम मुझे खून दो,
मैं तुम्हें आजादी दूंगा.
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस


याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना
और गलत के साथ समझौता करना है.


नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पर नारें

युवाओं को अब होश में आना चाहिए,
अपने अंदर सुभाष चन्द्र बोस को जगाना चाहिए.


“आजाद हिन्द फ़ौज” की याद है हमें कुर्बानी,
भले इतिहासकारों ने नही लिखी इसकी कहानी.


Netaji Subhash Chandra Bose Slogans in Hindi

Subhash Chandra Bose Slogan in Hindi | Slogan on Subhash Chandra Bose in Hindi | सुभाष चन्द्र बोस पर नारे

गर्व महसूस करता है भारत का हर रक्त,
पाकर सुभाष चन्द्र बोस जैसा देशभक्त.


अमर हो जाते है नेताजी जैसे वीर बलिदानी,
लिख देते है हर दिल पर अपनी अमर कहानी.


शिक्षा का हाथ भारत ने पकड़ा है,
पर अभी भ्रष्टाचार ने इसको जकड़ा है.


Slogans on Subhash Chandra Bose in Hindi

सुभाष जी जान-ए-हिन्द है,
सुभाष जी शान-ए-हिन्द है.


कठिनाई में भी लड़ने की ताकत दी है,
युवा भारत को देश हित में मर मिटने की शिक्षा दी है.


यहाँ रहे, वहाँ रहे, चाहे जहाँ रहे,
नेताजी देश प्रेम में हमेशा डूबे रहे.


Slogan on Subhash Chandara Bose in Hindi

नेताजी ने अंग्रेजों के खिलाफ छेड़ दी थी जंग,
इक देशभक्त की ताकत देख अंग्रेजी हुकूमत थी दंग.


माना आजादी के लिए कई लड़ाईयाँ लड़ी हैं,
पर सुभाष चन्द्र बोस की लड़ाई सबसे बड़ी है.


Subhash Chandra Bose Slogan in Hindi | Slogan on Subhash Chandra Bose in Hindi | सुभाष चन्द्र बोस पर नारे

नेताजी देशभक्ति का पाठ पढ़ाते है,
देश हित में मिट जाने की रीत बताते है.


Slogan of Subhash Chandra Bose in Hindi

जहाँ नेताजी जन्म लिए वहाँ का माटी चंदन है,
सुभाष चन्द्र बोस के चरणों में शत-शत बंदन है.


नेताजी का त्याग बहुत ही बड़ा था,
जिस तरह उन्होंने अंग्रेजों से लड़ा था.


Subhash Chandra Bose Slogans in English

Tum Mujhe Khoon Do,
Main Tumhe Aajadi Doonga.


Yuvao Ko Ab Hosh Me Aana Chahiye,
Apne Andar Subhash Chandra Bose Ko Jagana Chahiye.


Garv Mahsoos Karta Hai Bharat Ka Har Rakt,
Pakar Subhash Chandra Bose Jaisa Deshbhakt.


सुभाष चन्द्र बोस के नारे

जब भारत में अंग्रेजों की मनमानी थी,
तब अलग सोच से लड़ने की ठानी थी.


सुभाष चन्द्र बोस कभी मरते नही,
हिन्दुस्तानी किसी से कभी डरते नही.


Subhash Chandra Bose Ke Nare

सुभाष चन्द्र बोस की जय हो,
दुश्मनों में उनका सदा भय हो.


देशभक्ति का जूनून जब सिर पर छाता है,
मौत भी बड़ा ही हसीन नजर आता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles