Subhash Chandra Bose Shayari in Hindi | सुभाष चन्द्र बोस पर शायरी

Netaji Subhash Chandra Bose Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस पर बेहतरीन शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 में उड़ीसा के कटक शहर में हुआ. इनके पिता का नाम जानकीदास बोस और माता जी का नाम प्रभावती देवी था. भारत की आजादी के लिए इनका त्याग और समर्पण हर भारतीय के लिए प्रेरणा है.

आज सुभाष चन्द्र बोस जैसे नेताओं की जरूरत है. क्योंकि आज के नेता तो लूटने और भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा देते है. सुभाष जी के जन्मदिन पर इनकी जयंती मनाई जाती है ताकि हर युवा के अंदर एक सुभाष चन्द्र बोस, एक नेता, एक योगी, एक त्यागी, एक सन्यासी जिन्दा रहे.

Subhash Chandra Bose Shayari

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर बेहतरीन शायरी दी गयी है. Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti in Hindi पर क्लिक करके उनका पूरा जीवन परिचय जरूर पढ़े.

परमवीर निर्भीक निडर,
पूजा जिनकी होती घर घर,
भारत मां के सच्चे सपूत,
हैं सुभाष चन्द्र बोस अमर।


Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti Shayari in Hindi | Subhash Chandra Bose Shayari in Hindi

सुभाष जी, सुभाष जी वो जाने हिन्द आ गये,
है नाज जिस पे हिन्द को वो शाने हिन्द आ गये.


सुभाष चन्द्र बोस वीर है,
योगी है, त्यागी है और सन्यासी है,
भारत के हर दिल में बसने वाले
सबसे प्यारे भारतवासी है.


Subhash Chandra Bose Shayari in Hindi

जाने हिन्द सुभाष है,
माने हिन्द सुभाष है,
शाने हिन्द सुभाष है,
शत-शत प्रणाम सुभाष को है.


जिसके लहू का हर कतरा मुल्क के खातिर
और इरादे आज़ाद है रखते,
नाम काफी है दुश्मनों में खौफ़ के लिए
क्योंकि सुभाष चन्द्र बोस कभी मरा नही करते.


उस दिन लोगों ने सही-सही
खून की कीमत पहचानी थी,
जिस दिन सुभाष ने बर्मा में
माँगी उनसे कुर्बानी थी.


Shayari on Subhash Chandra Bose in Hindi

वे कहाँ गए, वे कहाँ रहे,
ये धूमिल अभी कहानी है,
हमने तो उसकी नयी कथा,
आज़ाद फ़ौज से जानी है.


Subhash Chandra Bose Jayanti Shayari Statu Quotes Image in Hindi

अंग्रेजों की औकात दिखाने को ठानी थी,
इसलिए तो आजाद हिन्द फ़ौज बना डाली थी.


नेता बनना है तो सुभाष जी को दिल में बसा लो,
तुम भी भारत के कुछ मुश्किलों का हल निकालो.


Subhash Chandra Bose Status in Hindi

आज भी “आजाद हिन्द फ़ौज” का हर वो भारतीय सिपाही है, जो गरीबों और कमजोरों के उत्थान के लिए सतत कार्यरत है.


याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है.


यह हम सबका कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं. हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आजादी मिलेगी, हमारे अंदर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए.


उच्च विचारों से कमजोरियाँ दूर होती है. हमें हमेशा उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए.


आज हमारे अंदर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके. एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशस्त हो सके.


शक्तिशाली के साथ समझौता सिर्फ कमजोरी को दर्शाता हैं. बराबर वालो से समझौता बुद्धिमानी को दर्शाता है और जो आपसे कमजोर है वो आपकी हर बात मानेगा.


Slogans of Subhash Chandra Bose in Hindi

तुम मुझे खून दो ,
मैं तुम्हें आजादी दूंगा.
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस


जब विचारों में निःस्वार्थता आएगी,
हकीकत में आजादी तभी मिल पाएगी.


Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi

हिन्दुस्तान हमारी इस कुर्बानी को जरूर याद रखेगा, शायद समझ नही पायेगा… पर याद जरूर करेगा.

गुलामी जिन्दा इंसान को भी लाश बना देती है इसलिए अपनी व्यक्तिगत आजादी और देश की आजादी के लिए हमेशा लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए.

मैं विपरीत परिस्थितियों में भी भयभीत नहीं होता… संकटपूर्ण दिन आने पर भी मैं भागूँगा नहीं, वरन आगे बढकर कष्टों को सहन करूँगा… उनसे लडूँगा और उनका हल निकालूँगा.

ज्ञान जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करती है और ज्ञान ही उसे प्राप्त करने की शक्ति देती है.

मैंने अपने छोटे से जीवन का बहुत सारा, समय व्यर्थ में ही खो दिया है.

हमें अधीर नहीं होना चहिये, न ही यह आशा करनी चाहिए, की जिस प्रश्न का उत्तर खोजने में न जाने कितने ही लोगों ने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया, उसका उत्तर हमें एक-दो दिन में प्राप्त हो जाएगा.

इतिहास में कभी भी सिर्फ विचार-विमर्श से कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ।

छात्रों का मूल कर्तव्य अपने चरित्र का निर्माण करना है, जो उन्हें भविष्य निर्माण में मदद करेगा।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस शायरी

हिम गिरि के चट्टानों सा
पावन इनका ज़हान है
हमारे दिल में नेता जी का
मत पूछो कितना सम्मान है
अंग्रेजों की नींद उड़ी थी
इस चीते की दहाड़ से
हिटलर भी जिसे नमन करे
वो बोस मेरा महान है ।।
वेद प्रकाश वेदांत


गुमनामी में जीवन जीये
कुछ अपनों के चलते आप
आपके सम्मुख अंग्रेजों की
रूहें जाती थीं कांप
बोस हमारा आजीवन
संघर्षों से टकराया है
मातृभूमि पर मिटने वालों में
सबसे ऊपर नाम तुम्हारा आया है ।।
वेद प्रकाश वेदान्त


इसे भी पढ़े –

Latest Articles