Snake Shayari Status Quotes in Hindi | सांप शायरी स्टेटस कोट्स

Snake Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन सांप शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े.

साँप या सर्प का शरीर रस्सी के समान लम्बा होता है. यह जल और थल दोनों में पाए जाते है. साँप के पैर नहीं होते है और आँखों में पलके नही होती है जिसके कारण ये हमेशा खुली रहती है. साँप विषैले और विषहीन दोनों प्रकार के होते है. इनके ऊपरी और नीचले जबड़े की हड्डियाँ इस प्रकार की संधि बनाती है जिसके कारण इनका मुंह बड़े आकर में खुलता है. पूरे विश्व में साँपों की 2500 – 3000 प्रजातियाँ पाई जाती है. साँप अपने शिकार को जबड़े और शरीर से जकड़ कर उन्हें विष के द्वारा मारकर उन्हें निगल जाते है. सर्प एक बार भोजन करके महीनों तक जीवित रहते है. कुछ साल में दो या तीन बार ही भोजन करके जीवित रहते है.

साँप के मुंह में विष की थैली होती है जिससे जुड़े दांत तेज और खोखले होते है अतः शरीर में दांत धसाने मात्र से ही विष शरीर में प्रवेश कर जाता है. अजगर नामक साँप 25 फिट तल लम्बा होता है. यह कभी-कभी बड़े जन्तुओ को भी निगल जाता है. विश्व का सबसे छोटा साँप “थ्रेड स्नेक ( Thread Snake )” होता है जो केवल 10-12 सेंटीमीटर लम्बा होता है. विश्व का सबसे लम्बा सांप रैटिकुलेटेड पेथोन ( जालीदार अजगर ) है, जो लगभग 10 मीटर से भी अधिक लम्बा और 120 किलोग्राम वजन तक का पाया जाता है.

भारत में कई स्थानों पर नाग ( सर्प ) की पूजा की जाती है. नागपंचमी के दिन साँपों को दूध पिलाने की परम्परा है. यदि साँप घर या खेत में दिख जायें तो उसे मार देते है. विश्व के कई देशों में साँप को लोग खाते है. बहुत से लोग साँप को पालते है. हमारे पुराणों में साँपों की भी कहानियाँ है जिसमें बताया गया है कि मणिधारी साँप मानव रूप धारण कर सकते है. अगर भारतीय फिल्मों की माने तो साँप को मारने वाली की तस्वीर उसके आँखों में छप जाती है. साँपों के बारे में बहुत सारी रोचक जानकारियाँ है फिलहाल आप सांप पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी और अंग्रेजी में पढ़े.

Snake Shayari in Hindi

Snake Shayari in Hindi | Snake Status in Hindi | Snake Quotes in Hindi | साँप शायरी | साँप स्टेटस | Snake Shayari | Sanke Status

इंसान को इंसान मीठा जहर देकर मारने लगे है,
जिसे देख कर सांप भी शर्माने लगे है.


दूध कितना पिला दो, सांप जहर ही उगलते है,
जो व्यक्ति कुटिल है वो एक दिन जरूर छलते है.


इंसान आजकल इतना डसने लगे है,
कि बेचारे सांप भी डरने लगे है.


बंद पिटारी में सोते साँपों को तभी जगाना,
भली-भांति आता हो तुझको बीन बजाना.


Snake Status in Hindi

रे अश्वसेन ! तेरे अनेक वंशज हैं छिपे नरों में भी,
सीमित वन में ही नहीं, बहुत बसते पुरग्राम-घरों में भी.
रामधारी सिंह ‘दिनकर’


नर्म सोफे पे कहीं बैठा होगा ‘सांप’
अब पिटारों में कहाँ मिलते है.


साँपों के मुकद्दर में वह जहर कहाँ,
जो इंसान आज कल बातों-बातों में उगल देते है.


भूल कर भी मोहब्बत के जंगल में मत आना,
यहाँ सांप नहीं इंसान डसा करते है.


Snake Quotes in Hindi

प्रकृति ने ही सांप को जहर दिया है,
ताकि वह अपनी सुरक्षा कर सके.


लोग कहते है कि – “तुम्हारे आस्तीन में सांप रहते है
मैंने कहा – “क्या करूं मेरा वजूद ही चन्दन का है


जैसे सांप के दांत में जहर होता है,
उसी प्रकार एक व्यक्ति के मन में
दुसरे व्यक्ति के लिए जहर भरा होता है.


Snake Shayari

ये जो बिना वजह हर बात पर हँसते है,
यही लोग सांप की तरह डसते है.


काटना तो साँपों की पहचान है,
पर यहाँ जहरीला हर इंसान है.


जो काबिल होते है,
लोग उनको ही गिराते है,
जहाँ चन्दन महकता है
वही सांप आते है.


Snake Status

Snake Shayari in Hindi | Snake Status in Hindi | Snake Quotes in Hindi | साँप शायरी | साँप स्टेटस | Snake Shayari | Sanke Status

नफरत का जहर इंसान में ऐसे भर गया,
सांप ने काटा और काटते ही मर गया.


इन्सान यूँ ही सांप से डरता रहा,
और जहर जुबान से अपनी उगलता रहा.


इस भ्रम में मत रहना कि सब रिश्तें ख़ास होते है,
आधे से ज्यादा लोग तो आस्तीन के सांप होते है.


Snake Quotes

सांप क्या जहर उगलेगा,
जो जहर आदमी उगल रहा है,
सांप कोने में बैठ कर हंस रहा है,
आदमी ही आदमी को डस रहा है.


सब कुछ मिल जाता
तो ख्वाब कहाँ जाते,
और सब अपने होते
तो आस्तीन के सांप कहाँ जाते.


तेरे जहर का इलाज हूँ मैं,
तू सांप है तो बाज हूँ मैं.


सांप शायरी

जंगल में सांप शहर में बसते है आदमी,
साँपों से बचके आओ तो डसते है आदमी.


नाम Ek
चेहरे Anek,
दिखने में Nek,
अंदर से Snake.


दो मुंह वाले सांप भी होते है,
पर दोमुंहे इंसान से विषैला कोई नहीं.


Snake Shayari in English

Insan Ko Insan Meetha Jahar Dekar Marne Lage Hai,
Jise Dekh Kar Saanp Bhi Sharmaane Lage Hai.


Doodh Kitna Pila Do, Saanp Jahar Hee Ugalte Hai,
Jo Vyakti Kutil Hai Wo Ek Din Jaroor Chhalte Hai.


Insan Aajkal Itna Dasne Lge Hai,
Ki Bechare Saanp Bhi Darne Lge Hai.


Band Pitari Me Sote Sanpon Ko Tabhi Jagana,
Jab Bhali-Bhati Aata Ho Tujhko Been Bajana.


सांप स्टेटस

फन कुचलने का हुनर भी सीखिए,
सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते.


मेरे लफ्जों के जहर से बचना,
सांप मुझ से उधार लेते है.


मुझे साँपों से डर नहीं लगता इन्सानों से लगता है,
क्योंकि सांप अपने बचाव के लिये डसता है
और इंसान अपने फायदें के लिए.


Snake Shayari Hindi

झूठ बोलना पाप है,
नदी किनारे सांप है,
वही तुम्हारा बाप है.


नहीं पता है इनके बापों को,
सबसे पहले मारते है आस्तीन के साँपों को.


खतरा महसूस होने पर ही काटता है,
साँप का स्वभाव हर कोई जानता है,
इंसानों का स्वभाव समझ में नहीं आता है,
जो अपना होता है वही काटता है.


Best Lines on Snake in Hindi

साँप !
तुम सभ्य तो हुए नहीं
नगर में बसना
भी तुम्हें नहीं आया।
एक बात पूछूँ–(उत्तर दोगे?)
तब कैसे सीखा डँसना–
विष कहाँ पाया?
सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन “अज्ञेय”


सच कहता हूँ तेरे घर में सांप घुसा है।
विषधर है वह तुझको डँसने पाप घुसा है।।
जीवन में जो कुछ भी तुमने काम किया है।
फल देने को कालों का ये बाप घुसा है।।
अवधेश्वर प्रसाद सिंह


स्नेक शायरी

जहर-सा नफ़रत लिए टहलते है,
साँपों से ज्यादा अब इंसान डसते है.


सारे सपेरे वीरानों में घूम रहे है बीन लिए,
शहर में रहने वाले साँप बड़े जहरीले होते है.


जहर भी इतना जहर नहीं होता है
जितना कुछ लोग दूसरों के लिएय अपने दिल में रखते है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles