Like Shayari Status Quotes in Hindi | पसंद पर शायरी स्टेटस कोट्स

Like Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन पसंद शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े. हर व्यक्ति की जैसे सोच अलग-अलग होती है. ठीक वैसे ही हर व्यक्ति की पसंद अलग-अलग होती है.

पसंद व्यक्ति की सोच का परिणाम होता है. इंसान की पसंद धर्म, क्षेत्र, राज्य, देश, भाषा के बदलाव के साथ बदलता रहता है. एक बच्चे को बचपन में जैसा माहौल मिलता है, बड़े होने पर उसकी पसंद भी उसी के इर्द-गिर्द घूमती है. उदाहरण के लिए मुस्लिम धर्म के अनुसार बकरे या मुर्गे का मांस खाना पाप नहीं है लेकिन हिन्दू धर्म के अनुसार मांस खाना पाप माना जाता है.

यदि जीवन में जीवनसाथी अपनी पसंद का न हो तो बड़ा ही दुःख होता है. जीवनसाथी का चुनाव करते वक्त बिना किसी दबाव के अपनी पसंद और ना पसंद को कह देना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि लड़के और लड़की घर वालो की पसंद से शादी करते है जिसके कारण दोनों ही दुखी रहते है. पूरा जीवन दूसरों को कोसते रहते है.

Like Shayari in Hindi

Like Shayari in Hindi | Like Status in Hindi | Like Quotes in Hindi | Like Shayari | Like Status

तुम्हें दिल में रख कर दरवाजा बंद कर लिया,
मेरी जान तुम्हें मैंने इस कदर पसंद कर लिया.


तू ये मत पूछ मेरे मोहब्बत की क्या हद है,
सच कहता हूँ तू मेरी पहली और आखिरी पसंद है.


कौन कहता है मोहब्बत बर्बाद करती है,
निभाने वाला मिल जाए तो दुनिया याद करती है.


Like Status in Hindi

इक उम्र बीत गई है तुझे चाहते हुए,
खो ना दूँ तुझे, डर लगता है बताते हुए.


खूबसूरत चेहरे भी समझ में नहीं आते है,
जिससे मोहब्बत हो जाए वही दिल को भाते है.


जो दिल को पसंद आता है,
अक्सर वो हमसफर नही बन पाता है.


Like Quotes in Hindi

जब आप सफल होते है तो सारे काम आपके पसंद से होता है, जब आप जीवन में असफल होते है तो सारे कार्य दूसरों के पसंद से होते है. यह जीवन का सत्य है.

राय हर किसी से ले परन्तु जीवनसाथी अपनी पसंद से ही चुने. ताकि जीवन भर आपकी किसी दुसरे को कोसना न पड़े.

जीवन में खुश रहने का आसान तरीका यह है कि जो आपको पसंद है उसे पाने के लिए तन-मन-धन लगा दो या जो तुम्हारे पास है उसे पसंद करना सीख लो.

Like Shayari

Like Shayari in Hindi | Like Status in Hindi | Like Quotes in Hindi | Like Shayari | Like Status

वक्त बदलता है तो पसंद भी बदल जाता है,
इश्क़ में टूटा हुआ दिल भी संभल जाता है.


इस दुनिया में पसंद से कुछ नहीं मिलता है,
जब मिलता है तब पसंद बदल जाती है.


आँखें तो प्यार में दिल की जुबां होती हैं,
चाहत तो सदा ही बेजुबां होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो कैसा घबराना,
सुना है दर्द से ही तो चाहत और जवां होती है.


Like Status

इश्क़ करना है पर पसंद कई है,
खूबसूरत जमाने का यह नया दौर है.


जो आपको पसंद नहीं वो बुरा नहीं,
कोई उससे भी प्यार करके ख्वाब बुनेगा.


पसंद कोई आये तो बताये कैसे,
दिल मचल जाये तो इसे समझाये कैसे.


पसंद पर शायरी

बिखरा पड़ा है बाजार मेरी चाहत का,
मिला नही मुकाम दिल को राहत का.


आँख बंद करके तुम्हें पसंद किया है,
कोई चुरा ना ले इसलिए नजरबंद किया है.


तू पसंद है किसी और की तुझे चाहता कोई और है.
तू प्यार है किसी और की तुझे मानता कोई और है.


Like Shayari in English

Tumhe Dil Me Rakhkar Darwaza Band Kar Liya,
Meri Jaan Tumhen Maine Is Kadar Pasand Kar Liya.


Tu Ye Mat Poochh Meri Mohbbat Ki Kya Had Hai,
Sach Kahata Hoon Tu Meri Pahli Aur Aakhiri Pasand Hai.


Kaun Kahta Hai Mohabbat Barbaad Karti Hai,
Nibhane Wala Mil Jayen Toh Duniya Yaad Karti Hai.


Pasand Koi Aaye Toh Bataye Kaise,
Dil Machal Jaye Toh Ise Samjhaye Kaise.


Bikhra Pada Hai Bazar Meri Chahat Ka,
Mila Nahi Mukaam Dil Ko Rahat Ka.


पसंद शायरी

हम तेरी चाहत में इतना कर जाना चाहते है,
तुझे चाहते-चाहते बस मर जाना चाहते है.


तेरे सिवा मुझे कोई और पसंद नहीं,
तू नहीं मिल तो जिन्दगी कुछ भी नहीं.


एक बार हमसे दिल लगाकर तो देखो,
पसंद इतना आयेंगे कि तुम्हें यकीन नहीं होगा.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles