Fighting Fight Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन फाइटिंग शायरी स्टेटस कोट्स / लड़ाई झगड़े पर शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े.
सबसे अधिक लड़ाई-झगड़े परिवार में ही होता है. संयुक्त परिवार में कई परिवार एक साथ रहते है. सबका विचार और रहन-सहन अलग-अलग होता है. जिसकी वजह से घर के सदस्य ही एक-दुसरे से ईर्ष्या करने लगते है. छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ने लगते है. अशिक्षा के कारण भी संयुक्त परिवार में अधिक झगड़े होते है. ऐसा नहीं है कि झगड़े केवल संयुक्त परिवार में ही होते है. हर प्रकार के परिवार में होते है.
शहर में रहने वाले पैसा कमाने के पीछे ज्यादा ही समय दे देते है, जिसकी वजह से परिवार को समय नहीं दे पाते है और धीरे-धीरे उनमें दूरियाँ बढ़ने लगती है. दूरियाँ बढ़ने से शक बढ़ने लगता है और फिर वह कलह/ झगड़े का रूप ले लेता है. लड़ाई-झगड़े दोस्तों में, रिश्तेदारों में, बिज़नस में, नौकरी में, राजनीति में, आपको मिलेंगे. अपनी जुबान को काबू में रखे और बेवजह के झगड़ो में फंसकर अपना समय न गवाएं. बल्कि जीवन को सफल बनाने के प्रयास में उसे लगायें.
इस पोस्ट में Fighting Shayari, Fighting Status, Fighting Quotes, Fighting Shayari in Hindi, Fighting Status in Hindi, Fighting Quotes in Hindi, फाइटिंग शायरी, फाइटिंग स्टेटस, फाइटिंग कोट्स इन हिंदी, Fight Shayari, Fight Status, Fight Quotes, Fight Shayari in Hindi, लड़ाई-झगडे पर शायरी, Fight Status in Hindi, लड़ाई/ झगड़ा शायरी, Fight Quotes in Hindi आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं. इस पोस्ट को जरूर पढ़े.
Fighting Shayari in Hindi
समझ में नहीं आता किसका कितना कसूर है,
इस दुनिया में एक-दुसरे से लड़ते रहना ही दस्तूर है.
लड़ता हर कोई है, यहाँ कोई संत नहीं,
दोस्त, बेवजह की लड़ाई का कोई अंत नहीं.
झगड़े में लोग अपना आपा खो देते है,
जो लोग कमजोर पड़ते है वो रो देते है.
Fighting Status in Hindi
जिन्दगी में वही मशहूर होता है,
जो लड़ाई-झगड़े से दूर होता है.
कुछ लोगो से झगड़ने में मजा आता है,
पर जिन्दगी में ऐसे लोग बहुत कम मिलते है.
जो पति और पत्नी ज्यादा झगड़ते है,
वो एक दुसरे से खूब प्यार भी करते है.
Fighting Quotes in Hindi
इंसान जितनी ताकत और ऊर्जा लगाकर इंसान से लड़ाई करता है अगर उतनी ताकत और ऊर्जा जीवन के परेशानियों को हल करने में लगा दे तो उसे तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता है.
मानसिक रूप से कमजोर इंसान क्रोध करते है और हमेशा लड़ाई-झगड़ा करते रहते है.
झगड़ा करने पर क्रोध में इंसान 80% सच बोलता है. वो एक-दूसरे के बारें में जो विचार रखते है उसे कह ही देते है.
ताकतवर और कमजोर में जब भी झगड़ा होता है तो अधिक्तर गलतियाँ ताकतवर पक्ष की होती है.
Fighting Shayari
लगता है बड़ो ने फटकार नहीं लगाई,
इसलिए बच्चे गाली देकर कर रहे है लड़ाई.
अक्सर हम जिनसे बहुत लड़ते हैं,
प्यार भी उन्हीं से सबसे ज्यादा करते हैं.
हर इंसान को कभी अच्छे दिनों के लिए
तो कभी बुरे दिनों के लिए लड़ना पड़ता है.
फाइटिंग शायरी
जो धर्म ग्रंथो को ढंग से नहीं पढ़ पाते है,
वही मजहब के नाम पर लड़ जाते है.
पहले मन में नफ़रत के बीज बोते है,
माहौल बनाते है फिर झगड़े शुरू होते है.
झगड़ने से मन कभी सुकून नहीं पाता है,
ये बात झगड़ने वाले को क्यों समझ में नहीं आता है.
Fighting Status
An eye for an eye will only make
the whole world blind.
Mahatma Gandhi
If you can’t go back to your mother’s womb,
you’d better learn to be a good fighter.
Anchee Min
It is easier to fight for one’s principles
than to live up to them.
Alfred Adler
War means fighting,
and fighting means killing.
Nathan Bedford Forrest
लड़ाई / झगड़े पर शायरी
जो वक्त की मार को सहकर खुद को गढ़ता है,
वो इंसान किस्मत से लड़कर आगे बढ़ता है.
मुझसे लड़ने-झगड़ने का हक है तुम्हें,
लेकिन छोड़ के जाने का हक बिल्कुल नहीं.
किस्मत से लड़ने में तब मजा आ रहा है,
ये मुझे जीतने नहीं दे रही और मैं हार मान नहीं रहा.
Fight Shayari in English
Samajh Me Nahi Aata Kiska Kitna Kasoor Hai,
Is Duniya Me Ek-Doosre Se Ladate Rahana Hee Dastoor Hai.
Ladata Har Koi Hai, Yahan Koi Sant Nahi,
Dost, Bewajah Ki Ladai Ka Koi Aant Nahi.
Jhagadane Me Log Apna Aapa Kho Dete Hai,
Jo Log Kamjor Padate Hai Wo Ro Dete Hai.
Fight Shayari in Hindi
जीवन में आगे बढ़ने वाले काम करते है,
जिन्हें इस बात की समझ ही नही वो लड़ते है.
जो लड़ाई-झगड़े में अपना वक्त गंवाते है,
वो अपने जीवन में कहाँ कामयाब हो पाते है.
भाई, भाई से लड़ाई करने को तैयार हो जाता है,
पर जब किस्मत से लड़ना हो तो हार मान लेता है.
Fight Status in Hindi
जो अपनी लड़ाई खुद नहीं लड़ पाता है,
तो उसकी लड़ाई ईश्वर लड़ते हैं.
जब पति-पत्नी लड़ते है,
तो सारी गलती पति के ही निकलते है.
इसे भी पढ़े –