Nag Panchami Jokes in Hindi – नागपंचमी हर साल सावन माह की शुक्ल पक्ष के पंचमी को नागपंचमी मनाया जाता हैं. यह हिन्दुओ का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार हैं. इसे विशेष रूप से मनाया जाता हैं इसमें नाग देवता या सर्प की पूजा की जाती हैं और उन्हें दूध पिलाया जाता हैं. भारत के ग्रामीण क्षेत्रो में कुश्ती और कबड्डी के प्रोग्राम का आयोजन नागपंचमी के दिन किया जाता हैं.
इस पोस्ट में आपको नागपंचमी जोक्स (Nag Panchami Jokes) और नाग पंचमी (Jokes on Nag Panchami) पर जोक्स मिलेंगे जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके नाग पंचमी सेलिब्रेट करते हैं.
नाग पंचमी जोक्स हिंदी में (Nag Panchami Jokes in Hindi)
जीवन में सुख और शांति लाने का अचूक टोटका –
आज नागपंचमी हैं अतः सभी विवाहित पुरुष अपनी
पत्नियों को सुबह-सुबह दूध पिलाए और जलेबी खिलाये…
साल भर शान्ति रहेगी…
बाक़ी नागपंचमी देवता की इच्छा… 😀 ? 😀 ?
हैप्पी नाग पंचमी
सभी लड़को के लिए आवश्यक सूचना –
गर्लफ्रेंड नाम की प्रजाति लड़को
का खून पीती हैं पर नागपंचमी के पावन
पर्व पर इन्हें दूध पिलाया जा सकता हैं.
पुण्य उतना ही मिलेगा जितना एक
नाग या नागिन को पिलाने पर
मिलता हैं. 😀 ? 😀 ?
नाग पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं
मनुष्य कितना बावरा नागपंचमी पर नाग को पूजन मंदिर जाए,
घर की नागिन को कोई ना पूजे जिससे रोज़ वो डसा जाए.
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं…
इस नागपंचमी नागिन वाला गाना
लगाकर और डांस करते हुए दूध पिलाने
पर ज्यादा पुण्य मिलेगा.
—-जनहित में जारी——- 😀 ? 😀 ?
Happy Nag Panchami
एक दोस्त दुसरे दोस्त से – देख तेरी बीवी को साँप काट रहा हैं, कुछ तो कर…
दूसरा दोस्त (औरत का पति) – अबे वो काट नही रहा हैं !!! उसका ज़हर ख़तम हो गया है.
तो वह रिचार्ज करवाने आया हैं…!!! 😀 ? 😀 ?
हैप्पी नाग पंचमी
अर्ज किया है –
साँपों के मुकद्दर में वो जहर कहाँ होता हैं,
जो इंसान आजकल अपनी बातो से उगल देता हैं.
अपने आस-पास ऐसे लोगो को जरूर दूध पिलाए अगर
उन्हें दूध न पिला सके तो इस मैसेज को जरूर भेजे. 😀 ? 😀 ?
हैप्पी नाग पंचमी
रात भर पति-पत्नी लड़ते-लड़ते सो गये.
दुसरे दिन सुबह हुई तो पति उठा और लेटी
हुई पत्नी के लिए गरमा-गरम दूध लेकर बड़े प्यार
से जगाया और पीने को कहा.
पत्नी – तो इस तरह तुम रात की लड़ाई के लिए
माफ़ी माँग रहे हो.
पति – किसने कहा माफ़ी माँग रहा हूँ, आज नागपंचमी
है, और मैं नागिन को दूध पिला रहा हूँ. 😀 ? 😀 ?
हैप्पी नाग पंचमी
इसे भी पढ़े –