सेल्समेन शायरी स्टेटस | Salesman Shayari Status Quotes in Hindi

Salesman Shayari Status Quotes Thoughts Motivational Inspirational Image in Hindi – इस आर्टिकल में मोटिवेशनल और इंस्पिरेशनल सेल्समेन शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स इमेज दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

Salesman Shayari in Hindi

Salesman Shayari in Hindi
Salesman Shayari in Hindi | सेल्समेन शायरी इन हिंदी | विक्रेता पर शायरी

बेचने का असली हुनर उन्हीं को आता है,
जो सच बोलकर विश्वास जीत लेते है,
ग्राहक का स्वभाव बदलने के साथ-साथ
जो खुद को बेहतर बनाना सीख लेते है.


Salesman Shayari
Salesman Shayari | सेल्समेन शायरी | बेचनेवाले पर शायरी

सबके चेहरे पर उदासी और दुःख दिखता है,
क्या तुम्हें पता है ये भी बाजार में बिकता है.


खुद के उत्साह और सपनो को मरने मत देना,
कुछ बिकेगा नहीं तो खुद को डरने मत देना,
हर शुरूआत में अच्छा-बुरा अनुभव ही मिलता है,
लेकिन यह अनुभव बाजार में खूब बिकता है.


Salesman Status in Hindi

Salesman Status in Hindi
Salesman Status in Hindi | सेल्समेन स्टेटस इन हिंदी | विक्रेता स्टेटस

सबसे ज्यादा भाव सच का चढ़ता है,
जब उस पर लोगो का विश्वास बढ़ता है.


जिसने बेचने का हुनर सीख लिया,
उसने पूरी दुनिया को जीत लिया।


धैर्य हो तो सच को बेचना आसान होता है,
लेकिन यह मान लेते है कि झूठ ही बिकता है.


Salesman Quotes in Hindi

Salesman Quotes in Hindi
Salesman Quotes in Hindi | सेल्समेन कोट्स इन हिंदी | सेल्समेन पर सुविचार

एक बुद्धिमान और अच्छा सेल्समैन
ग्राहक के नकारात्मक व्यवहार पर
भी गुस्सा नहीं होता है. बल्कि उसका
प्रयास उसे संभावित ( Potential ) ग्राहक बनाने
पर होता है.


खूबियां क्या होती है अच्छे सेल्समेन की?
क्या बेचना उसे अच्छी तरह समझना,
ग्राहक क्या पूछेगा उसके लिए तैयार रहना,
धैर्य और विनम्रता का होना, विश्वास का ना खोना,
सच बोलकर ग्राहक का दिल जीतना।


जब सामान या सर्विस को बेचे
तो ध्यान रखे कि ग्राहक आपसे संतुष्ट हो,
एक बार वह संतुष्ट हो गया तो
वह पूरा जीवन आपसे ही खरीदेगा।


सेल्समेन स्टेटस

जीवन में आप कोई भी करियर चुनिए। उसमें सफलता और असफलता आपके सोच और सकारात्मक विचार पर निर्भर करता है. आप स्कूल में जो भी पढ़े है उसे कुछ देर के लिए भूल जाइयें। जब आप नई नौकरी की शुरूआत कर रहे हो. इससे आप ज्यादा से ज्यादा सीख सकेंगे। ज्यादातर युवाओं को सेल्समेन की नौकरी मिलती है. हर कोई शुरूआत बड़े उत्साह के साथ करता है लेकिन कुछ ही महीने में निराश और नकारात्मक हो जाता है, क्योंकि कुछ भी हमारे सोच के अनुसार नहीं होता है.

जब आप सेल्समेन की नौकरी के लिए जाएँ तो यह जान ले कि आपको धैर्य रखना होगा, विनम्र बनना होगा, सच बोलना होगा, खूब सीखना होगा, बेचने का अनुभव प्राप्त करना होगा, मेहनत करनी होगी, खुद को उत्साहित रखना होगा, स्वास्थ्य का रखना होगाSalesman Job का शुरुआत आपको सिर्फ अनुभव देता है, जब आप उस अनुभव को अपनी पूँजी समझने लगते है तो एक ऐसा समय आता है. जब आपके हुनर की ऊँची कीमत बहुत सारी Company देने के लिए तैयार हो जाती है. जीवन में कुछ भी करें तो उस काम में कम से कम 2-5 साल तक अपना समय दें. फिर अपनी सफलता का मूल्यांकन करें।

बाजार में कुछ बेचने के लिए सबसे
पहले आप मुस्कुराना सीख लीजिये।


खरीदने से पहले जो ज्यादा प्रश्न करता है,
वो सबसे ज्यादा फ़ायदेंमंद ग्राहक होता है.


अगर चेहरे पर बेचने की जल्दी का भाव होगा,
तो ग्राहक को आप पर अविश्वास का भाव होगा।


सेल्समेन शायरी

सेल्समेन शायरी
सेल्समेन शायरी | Salesman Shayari

कोई सामन बेचता है तो कोई हुनर बेचता है,
इस दुनिया हर कोई कुछ ना कुछ बेचता है,
टारगेट हर किसी के जिंदगी में होता है,
सिर्फ देखने का अलग-अलग नजरियाँ होता है.


Salesman Thoughts in Hindi

दिल्ली के प्रगति मैदान में मैंने
एक बाबा को राख बेचते देखा है,
उस राख को खरीदने के लिए लोग
लाइन में लगे हुए थे. अगर बेचने की
कला हो तो कुछ भी सम्भव है.

Salesman Motivational Story in Hindi – यह उन दिनों की बात है, जब मैं दिल्ली में रहता था. मैं दिल्ली के प्रगति मैदान में “Book Fair” में गया हुआ था. वहां मैंने देखा एक जगह ज्योतिष, ग्रह, नक्षत्र, कुंडली, हाथ की रेखा, टैरो कार्ड आदि देखकर भविष्य बताया जा रहा है. मैं आराम से घूम रहा था और सभी को देख रहा था. मेरी नजर एक दूकान पर पहुँची जहाँ एक लम्बी लाइन लगी थी और भीड़ भी थी.

भीड़ देखकर “भीड़ इकट्ठा होने का कारण” जानने के लिए लोगो की उत्सुकता बढ़ जाती है. मेरी भी उत्सुकता बढ़ गई. मैंने पास जाकर देखा तो सभी लोग सौ रूपये देकर राख खरीद रहे थे. राख एक टोकरी में रखा हुआ था और उसके ऊपर एक बोर्ड पर सुंदर अक्षरों में लिखा था कि इस राख को घर में रखने से घर सुख-शांति आती है और घर में चल रहे झगड़े खत्म हो जाते है. कुछ इसी तरह से लिखा था.

उस सेल्समेन का व्यक्तित्व ऐसा था कि उसे और उसके दूकान को हर कोई देखता था क्योंकि उसकी मूछे बड़ी-बड़ी थी. काफी स्वस्थ्य था. वह एक Apple Laptop लेकर बैठा था और एक सुंदर स्त्री ग्राहकों को सौ रूपये लेकर राख को दे रही थी. सारे ग्राहक दिल्ली के थे और पढ़े-लिखे थे. इस कहानी से यह सीख मिलती है कि अगर किसी सामान और सर्विस को व्यक्ति के निजी जिंदगी के भाव ( Emotion ) से जोड़ दिया जाएँ तो सामान बेचने में ज्यादा आसानी होती है.

Motivational Sales Quotes of The Day in Hindi

सामान और सर्विस बेचना नहीं सीखना है,
ग्राहक की भावनाओं को समझना सीखिए,
उसेक भावनाओं के अनुसार बात करना सीखिए,
फिर समान और सर्विस आसानी से बिक जाएगा।


अपने उत्पादों के लिए ग्राहक न खोजें,
अपने ग्राहकों के लिए उत्पाद खोजें।
सेठ गोदिन ( Seth Godin )


Motivational Quotes for Sales Team

Your most unhappy
customers are your
greatest source of learning.
Bill Gates


Ninety percent of selling is conviction
and 10 percent is persuasion.
– Shiv Khera


Chase the vision, not the money;
the money will end up following you.
Tony Hsieh


Sales Team Motivational Quotes in Hindi

सेल्समैन पर दबाव डालकर
आप गिनती के उत्पाद बेच सकते है,
लेकिन उसे उत्साहित करके आप
सबकुछ बेच सकते है.


शुरूआत कर रहे सेल्समैन को
अच्छी तरह उत्साहित करना और
उसकी परेशानियों को समझना
यह Sales Team की जिम्मेदारी होती है.


विक्रेता शायरी

जो बेईमान और भ्रष्टाचारी है वही नेता है,
हर कोई अपनी जिंदगी का अभिनेता है,
तुम सेल्समेन की नौकरी करने से शर्माते हो
यह हर कोई सच और झूठ का क्रेता-विक्रेता है.


आशा करता हूँ यह लेख Salesman Shayari Status Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles