जूता शायरी स्टेटस | Shoes Shayari Status Quotes in Hindi

Shoes Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में जूते शायरी और जूता शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

जूता पैरों में पहनने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. बहुत से लोग हर मौसम में जूता पहनते है पर बहुत लोग ऐसे भी है जो केवल ठंडी के मौसम में जूता पहनते है. महँगे और ब्रांडेड जूते पहनने की ललक युवाओं में सबसे ज्यादा होती है.

Shoes Shayari in Hindi

Shoes Shayari in Hindi
Shoes Shayari in Hindi | शूज शायरी इन हिंदी | जूते पर शायरी

जब तक पैरों में जूते फटे होते है,
तब तक मेहनत करने के लिए डटे होते है,
आंखों में ख्वाब हमेशा बड़े होते है,
ऐसे ही लोग सफलता की बुलंदियों पर चढ़े होते है।


Shoes Shayari
Shoes Shayari | शूज शायरी | जूता शायरी

किसी इंसान को मत परखो उसके जूते और कमीज से,
यह तो पता चलता है उसके व्यवहार और तमीज से।


Shoes Status in Hindi

Shoes Status in Hindi
Shoes Status in Hindi | शूज स्टेटस इन हिंदी | जूता स्टेटस

अकड़ में बेवजह इंसान से इंसान लड़ता है,
जूता भी पहनने के लिए उसे झुकना पड़ता है।


जब पिता का जूता पुत्र के पैरों में आने लगे,
तो पिता को पुत्र से मित्रवत व्यवहार करना चाहिए।


जूता कितना भी ब्रांडेड हो,
पहनना तो उसे पैरों में ही पड़ेगा।


महँगे जूते अक्सर वही खरीदते है,
जिनके नसीब में चलना बहुत कम होता है।


Shoes Quotes in Hindi

आज के दौर में हर व्यक्ति जूते पहनता है लेकिन बहुत कम लोगो को पता होगा कि जूते कितने प्रकार के होते है. Derby Shoes, Oxford Shoes, Monk Strap Shoes, Loafers, Sneakers, Boat Shoes, Espadrilles Shoes, Slip On Shoes, Sports Shoes, Running Shoes और भी कई जूतों के प्रकार होते है.

हर युवा की ख्वाहिश ब्रांडेड और महँगे जूते पहनने की होती है. जब युवा कमाने लगते है तो शुरूआत के कुछ महीने का इनकम कपड़ो और जूतों पर ही खर्च करते है. भारत में जूते के पॉपुलर ब्रांड Reebok, Adidas, Nike, Puma, Bridlen, Bata, Woodland, Hush Puppies, Clarks आदि है.

Shoes Quotes in Hindi
Shoes Quotes in Hindi | शूज कोट्स इन हिंदी

जूता कितना भी महँगा हो,
अगर पहनने पर पैर को
काटता है तो उसकी कीमत
दो कौड़ी के बराबर हो जाती है.


ज्यादातर लोग समझाने से समझ जाते है,
लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो बिना जूता
खाये समझ नही पाते है।


लोकतंत्र में जनता
नेता को जूते मार सकती है,
परन्तु लूटने और भ्रष्टाचार का
अधिकार नेता को ही है.


जूता शायरी

जूता शायरी
जूता शायरी | Shoes Shayari

वाणी, वस्त्र, वाहन से मिलता है सम्मान,
कुछ लोग जूता देखकर करते है पहचान।


फटे हुए जूते पहन कर चलना सीख लेता है,
तो इंसान जिंदगी के हर मुसीबत को जीत लेता है.


जूता स्टेटस

जेब और जूता हमेशा मजबूत रखना,
आजकल इंसान सीधे सुनते ही नहीं है.


जूता कितना भी महँगा हो
लेकिन वो हमेशा पैरों में ही होता है.


ब्रांडेड जूते पहनना अच्छी बात है,
लेकिन इंसान की पहचान उसके कर्म से होती है.


शूज कोट्स इन हिंदी

रीति-रिवाजों का यह एक खूबसूरत हिस्सा है,
कि शादी में दूल्हे का जूता चुराने पर पैसे
मिलते है। वरना जूते चुराने पर जूते ही मिलते है।


उसके पैरों में फटे जूते है,
यकीन मानों वो ईमानदार
भी आता और मेहनती भी होगा।


जूते पर शायरी

गुस्सा कितना भी आ जाएँ,
लेकिन जूता हाथ में ना आएँ,
जूता अगर हाथ में आएगा,
तो हर बना बात बिगड़ जाएगा।


जूता पहनने वाले लोगो को मोजो ( Socks ) पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कई बार किसी के घर जाने पर या किसी विशेष स्थान पर जूतों को निकलना पड़ता है. अगर मोज़े से बदबू आये या मोजा फटा हुआ हो तो यह शर्मिंदगी का कारण बनता है. इसलिए हमेशा साफ़ और अच्छा मोजा जूते के साथ इस्तेमाल करना चाहिए।

ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से अपनी मन पसंद का जूता आप आसानी से पसंद कर सकते है. Online Shopping में आप अपनी बजट के अनुसार जूता खरीद सकते है. अगर पसंद ना आये तो उसे निर्देश में दिए दिनों के अंदर वापस भी कर सकते है. जबकि यह सुविधा आपको दूकान पर नहीं मिलेगी। अगर आप किसी दूकान से खरीदतें है और कोई कह देता है कि यह अच्छा नहीं है और आपको भी लगने लगता है कि जूता ( Shoes ) अच्छा नहीं है तो आप उसे वापस नहीं कर सकते है. क्योंकि ज्यादातर दुकानदार बिका हुआ माल वापस नहीं लेते है.

आइयें आपको दुनिया के कुछ महँगे Brand के जूतों के बारें में बताते है. सबसे महँगे ब्रांड इस प्रकार है – Louis Vuitton, Manolo Blahnik, Jimmy Choo, Christian Louboutin, Walter Steiger, Alexander McQueen, Brian Atwood, Stuart Weitzman, Miu-Miu, Gucci.

आशा करता हूँ यह लेख Shoes Shayari Status Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles