Raksha Bandhan Quotes in Hindi | रक्षा बंधन कोट्स स्टेटस शायरी

Raksha Bandhan Quotes in Hindi – दोस्तों, हमारा यह पोस्ट रक्षाबंधन त्यौहार पर शुभ सन्देश भेजने के लिए है. इस पोस्ट में बेहतरीन रक्षाबन्धन शायरी, Raksha Bandhan Shayari, रक्षाबंधन कोट्स, Raksha Bandhan Quotes, रक्षाबंधन स्टेटस, Raksha Bandhan Status आदि दिए हुए हैं.

भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा, पवित्र और पावन होता है. भाई बहन के रिश्ते को शब्दों में व्यक्त करना बड़ा ही मुश्किल है. रक्षाबंधन का त्यौहार इस पवित्र रिश्ते को और मजूबत बनाता है. इसे प्यार से भर देता हैं. भारतीय परम्परा बड़ी ही अनूठी है इस दिन बहुत से लोग पेड़ो को रक्षासूत्र बांधकर उसकी रक्षा प्रतिज्ञा लेते है. इस त्यौहार में कई नेता गरीबों और असहायों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा और सुरक्षा का आश्वासन देते हैं.

Raksha Bandhan Quotes in Hindi | रक्षाबंधन कोट्स हिंदी

वो ही शरारतें, वो ही मस्ती लाना तुम,
भाई !!! रक्षाबंधन पर जरूर आना तुम.
Miss you Bhai… Happy Raksha Bandhan


Quotes on Raksha Bandhan in Hindi

उस बहन के लिए हाजिर मेरी कलाई है,
जिस बहन का कोई नहीं भाई है.
Raksha Bandhan Shayari


रक्षाबंधन हम तभी मनाएंगे,
जब भैया आप घर आएंगे।
Happy Rakhi


भैया…
तुम जियो हज़ारों साल…
मिले सक्सेस तुम्हे हर बार…
खुशियों की हो तुमपे बौछार…
येही दुआ हम करते हैं बार बार!
हैप्पी रक्षा बंधन


सुख की छाँव हो या दुःख की धूप हो,
खुशियों का उजाला हो या गमों का अँधियारा हो,
ख़ुशी की महफ़िल हो या गम की तन्हाई
तुम्हारे साथ हमेशा रहेगा ये तुम्हारा भाई.
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें


Raksha Bandhan Messages in Hindi | रक्षाबंधन सन्देश हिंदी में

रक्षासूत्र, रोली अक्षत और मिठाई,
देख लेकर तेरी बहना आई,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें मेरे भाई.
रक्षाबंधन की शुभकामनायें


मेरी हर कमी को जानती है मेरी बहना,
फिर हमे सबसे ज्यादा मानती है मेरी बहना।


सावन की बारिश मिलते ही
फूल-कलियाँ खिलने लगती है,
रक्षाबंधन के इस त्यौहार के आते ही
प्यार की खुशियां मिलने लगती है.


इसे ना समझो रेशम का तार भईया,
राखी का मतलब है प्यार भईया।


रेशम के धागे में प्यार है, दुलार है और अपनापन,
भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्यौहार है रक्षाबंधन।
Happy Rakshabandhan


Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi | बहन के लिए रक्षा बंधन शायरी

इस पोस्ट में बेहतरीन रक्षाबंधन कोट्स, Raksha Bandhan Quotes in Hindi, Raksha Bandhan Message for Whatsapp Facebook Twitter, Raksha Bandhan Status for Whatsapp, Raksha Bandhan Quotes for Army in Hindi, Raksha Bandhan Message for Fauji in Hindi आदि दिए हुए है.

Happy Raksha Bandhan Shayari Hindi

भाई-बहन के सारे गिले-शिकवे कर देती है दूर,
प्यार का पैगाम लेकर आती है ये रेशम की पावन डोर.


रक्षाबंधन का त्यौहार आया,
भाई-बहन के लिए प्यार का सौगात लाया।
हैप्पी राखी


रक्षाबंधन का त्यौहार लाता है खुशियाँ हजार,
रिश्तों में चार-चाँद लग जाए ऐसा हो भाई-बहन का प्यार।


भाई-बहन का रिश्ता होता है प्यारा,
इसे समझता है ये जग सारा।
Happy Rakhi


कभी हमसे लड़ती है,
कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।


Raksha Bandhan Lines in Hindi | रक्षाबंधन लाइन्स

रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे
राखी के अटूट बँधन में …
Happy Raksha Bandhan to my Dearest Brother!!


लड़नान झगड़ना फिर इक-दूजे को मना लेना,
यही होता है प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया है राखी का त्यौहार।
हैप्पी रक्षाबंधन


आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
Happy Raksha Bandhan


चन्दन की डोरी ,फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार ,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार।
शुभ रक्षाबंधन


बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार.


Beautiful Lines on Raksha Bandhan in Hindi | रक्षाबंधन पर सुंदर विचार

सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।


राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,
बहना बोली “कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो “


यूँ तो रक्षाबंधन में हर कलाई भरी होती है,
पर बहन न होने का दर्द उनसे पूछो
जिनकी कलाई रक्षाबंधन के दिन भी सूनी पड़ी होती है.


हर औरत की इज्जत करेंगें,
दिल में हो अगर ऐसा अरमान,
तभी बंधवाना कलाई में राखी
और बढ़ाना इसकी शान.


धागे की कोई डोर नहीं, एक एहसास है राखी
थोड़ी तकरार तो थोड़ा सा प्यार है राखी
भाई की लम्बी उम्र की कामना है राखी
सबसे अलग, अनोखे रिश्ते की भावना है राखी


Raksha Bandhan Quotes for Soldiers in Hindi

त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है,
पर वो पल बेहद खूबसूरत है
जब दिल के बंधन कच्चे धागों में बंध जाते है.


अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है.


प्यारा सा राखी सदा तेरी कलाई पर सजता रहें,
भाई तेरे चेहरे पर सूरज से मुस्कुराहट सदा ही चमकती रहे.
रक्षाबंधन की बधाई


मेरी प्यारी दीदी खुशियाँ सदा तेरे कदम चूमें,
दुआ करता हूँ रब से कोई भी गम तुझे कभी न छू ले.


रहेगी सूनी आज मेरी ये कलाई,
पता पूछ तूने राखी न भिजवाई
सुना था बस दिल्ली दूर है बहना
ये बात बखूबी आज समझ आई.


Raksha Bandhan Messages for Brother in Hindi

Happy Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi, Happy Raksha Bandhan Shayari for Brother in Hindi, Raksha Bandhan Wishes for Sister in Hindi, Raksha Bandhan Messages for Brother in Hindi, Rakhi Quotes for Brother in Hindi, Raksha Bandhan Quotes for Brother in Hindi with Images, Raksha Bandhan Status in Hindi for Whatsapp, Raksha Bandhan SMS for Brother in Hindi, Raksha Bandhan Quotes and Wishes in Hindi Language.

Happy Raksha Bandhan Wishes

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है|


सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो|


चन्दन की डोरी फूलों का हार,
आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार,
जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार…


आवश्यक सूचना => सोशल मीडिया के अनुसार एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को रक्षाबंधन के दिन राखी बांधकर अपना भाई बना ली. राखी के त्यौहार तक प्रेमी अपने प्रेमिका से न मिले। प्रेमियों के हित में जारी


साथ पले और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्यौहार|
हैप्पी राखी


Raksha Bandhan Wishes in Hindi

आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है,
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है|


बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,
प्यार से दो तार से, संसार बाँधा है..


इसे भी पढ़े –

इस आर्टिकल में बेहतरीन Raksha Bandhan Quotes in Hindi दिए हुए हैं आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा। अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ईमेल करें।

Latest Articles