राधा नाम की महिमा पर शायरी | Radha Naam Ki Mahima Par Shayari

Radha Naam Ki Mahima Par Shayari – इस लेख में राधा नाम के महिमा पर शायरी दिए हुए हैं। राधा-कृष्णा का प्रेम युगों-युगों तक अमर रहेगा। राधा के बिना कृष्णा का नाम कुछ अधूरा-सा लगता है। आज भी वृन्दावन की गलियों में राधा-कृष्ण का नाम और उनकी महिमा का गुणगान होता है।

Radha Naam Ki Mahima Par Shayari

Radha Naam Ki Mahima Par Shayari

कोई बाल न बांका कर सके,
जिसको उस पर विश्वास है,
राधा नाम के उच्चारण में
स्वयं हरि का वास है।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’


जो चाह उसकी तो खोज उसे,
वह तो बस रोने से मिलेगी,
खोजने से उसे ना पाएगा,
राधा तो बस खोने से मिलेगी।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’


बाधा संकट हो लाख भले,
वक्त तेरा अपना होगा,
सब कुछ हासिल हो जाएगा
बस राधा नाम जपना होगा।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’


राधा नाम के महिमा पर शायरी

कपट द्वेष का जो भाव मन में उमड़ा,
तो राधिका तेरे मन में वास ना करेगी,
लुटा दे चरण में जीवन लाडली के
किशोरी का बन दास वह उदास ना करेगी।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’


राधा नाम सहारा जीवन का,
जीवन का सार श्री राधा हैं,
सकल संपदा मिल जायेगी
जो नाम राधे का साधा है।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’


Radha Shayari in Hindi

Radha Shayari in Hindi

हो लाख प्रयत्न जीवन के,
बिन कृपा उसके सब आधा है,
उसका कोई क्या बिगड़ेगा,
जिसकी स्वामिनी श्री राधा है।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’


जीवन का आधार है प्रेम,
प्रेम बिना सब आधा है,
संसार खोखला प्रेम बिना
प्रेम का आशय कृष्ण-राधा है।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’


श्री राधा पर शायरी

जीवन को हारो, राधा नाम पुकारो,
उजियारो है जीवन, फिर रात नहीं है,
मेरो तो सहारो, किशोरी है हमारो
मेरे स्वामिनी के जैसो, कोई नाथ नहीं है।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’


ऐसी कृपा किशोरी हो,
जीवन इतना ख़ास मिले,
हासिल भले न मंजिल हो
पर श्री चरणों में वास मिले।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’


Shayari On Shree Radha

Shayari On Shree Radha

राधा नाम रटने वाले जैसा
दुनिया में कोई संत नहीं,
राधा नाम महामंत्र है
महिमा का इसके अंत नहीं।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’


चरणों में दे स्थान किशोरी,
जीवन सफल बना दो,
मुख में राधा नाम बसे,
चित में श्री धाम बसा दो।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’


इसे भी पढ़ें –

Latest Articles