फ़ोटोशॉप की पूरी जानकारी | Photoshop in Hindi

Adobe Photoshop in Hindi – फ़ोटोशॉप एक इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेर ( Image Editing Software ) हैं जिसका हिंदी में मतलब होता है “चित्र सम्पादन सॉफ्टवेर“.

फ़ोटोशॉप को 1987 में अमेरिकी भाइयों थॉमस जॉन (Thomas Knoll ) और जॉन नॉल ( John Knoll ) ने विकसित किया था, जिन्होंने 1988 में अडोब सिस्टम्स इंकॉर्पोरेटेड ( Adobe Systems Incorporated ) को वितरण लाइसेंस बेचा था.

एडोबी फोटोशॉप ( Adobe Photoshop ) काफ़ी प्रसिद्ध और लोकप्रिय ग्राफ़िक्स सॉफ्टवेर हैं, जिसकी मदद से हम डिजिटल कैमरे द्वारा ली गई फोटो, इन्टरनेट द्वारा डाउनलोड फ़ोटो, स्कैन की गई फ़ोटो में अपने मनमुताबिक बदलाव कर सकते हैं. इस सॉफ्टवेर में बहुत सारे फीचर और टूल दिए हुए हैं जिनकी मदद से हम बहुत सारें डिजाईन, ग्राफिक्स और भी कई प्रकार की चीजों को बना सकते है.

फोटोशॉप क्या कर सकता हैं? | What can Photoshop do?

  • डिजिटल कैमरा ( Digital Camera ) द्वारा खीचीं गयी फ़ोटो का सम्पादन आप फोटोशॉप सॉफ्टवेर ( Photoshop Software ) में कर सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आपके चेहरे पर कहीं धब्बा या मुहासे है और आप उसे इस फोटोशॉप के द्वारा हटाना चाहते है तो आसानी से हटा सकते हैं. फ़ोटो के बैकग्राउंड को बदल सकते हैं, आखों, बालों, चेहरे और कपड़े के कलर और अन्य कई तरह के सम्पादन का कार्य कर सकते हैं.
  • वेबसाइट( Website ) या वेब पर जो इमेज देखते हैं वो अधिक्तर फ़ोटोशॉप के द्वारा बनाई जाती हैं. इसके द्वारा बनाई गई इमेज की फाइल साइज़ भी कम होती हैं. वेबसाइट डिजाईन के लिए फोटोशॉप का उपयोग होता हैं.
  • फोटोशॉप में अनडू ( Undo ) आप्शन के द्वारा कार्य को हटाया जा सकता हैं और अगर हम कार्य को किसी विशेष लेयर ( Layer ) पर कर रहे है तो उसे छुपाने पर सारा कार्य अपने आप हट जाएगा.
  • फोटोशॉप में रंगो को सुधारने और बदलने का कार्य आसानी से किया जा सकता हैं.
  • अगर आप किसी .GIF फाइल को फोटोशॉप में खोलते है और उस पर कोई कार्य करने का या टूल प्रयोग करने का प्रयास करते है तो वो कार्य नहीं करेगा. इस बात को हमेशा ध्यान रखे.
  • फोटोशॉप (Photoshop) के द्वारा चित्र के साइज़ को बदला जा सकता है और चित्र को किसी दिशा में घुमाया जा सकता हैं. छोटे चित्र को अधिक बड़ा करने पर इमेज धुधला और अजीब तरह का हो जाता हैं परन्तु बड़े चित्र को आसानी से छोटा किया जा सकता हैं.
  • फोटोशॉप में लेयर की सुविधा होने के कारण कार्य को विभिन्न भागों में बाटां जा सकता हैं.
  • फोटोशॉप में बनी फाइल को आप अलग-अलग फाइल एक्सटेंशन से सेव कर सकते है उदाहरण के लिए .GIF, .JPG, .PNG, .PDF, .BMP, .PSD, .TIF, .EPS आदि कई फॉर्मेट में फाइल को सुरक्षित कर सकते हैं और आवश्यकता अनुसार प्रयोग भी कर सकते हैं.
  • फोटोशॉप में बहुत सारे फीचर और टूल है जिसका प्रयोग करके चित्र में रोचक और अनोखे बदलाव कर सकते हैं. फोटोशॉप के मदद से आप बेहतरीन डिजाईन भी बना सकते हैं.
  • यह एक बहुत ही मजेदार सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेर का प्रयोग जरूर करें.

फोटोशॉप के सभी वर्जन | Photoshop All Versions

Photoshop Version Platform Released Date
0.07 Macintosh जनवरी 1988 – Not Publicly Released
0.63 अक्टूबर 1988 – First Version Distributed Commercially
0.87 मार्च 1989
1.0 फरवरी 1990
2.0 जून 1991
2.5 Windows, IRIX, Solaris नवम्बर 1992
3.0 Macintosh, Windows, IRIX, Solaris सितम्बर 1994
4.0 Macintosh, Windows नवम्बर 1996
5.0 मई 1998
5.5 फरवरी 1999
6.0 सितम्बर 2000
7.0 Mac OS ‘Classic’/Mac OS X, Windows मार्च 2002
7.0.1 अगस्त 2002
CS (8.0) Mac OS X, Windows अक्टूबर 2003
CS2 (9.0) Mac OS X, Windows 2000 / XP अप्रैल 4, 2005
CS3, CS3 Extended (10.0) Universal Mac OS X, Windows XP SP2 or later अप्रैल 16, 2007
CS4, CS4 Extended (11.0) Universal Mac OS X, Windows XP SP2 or later अक्टूबर 15, 2008
CS5, CS5 Extended (12.0) Mac OS X, Windows XP SP3 or newer अप्रैल 30, 2010
CS5.1, CS5.1 Extended (12.1.1, 12.0.5) मई 3, 2011
CS6, CS6 Extended (13.0) मई 7, 2012
CC (14.0) Mac OS X, Windows 7 or newer जून 17, 2013
CC (14.1) सितम्बर 2013
CC (14.2) जनवरी 2014
CC 2014 (15.0 or 20140508.r.58) जून 2014
CC 2014.2.2 (15.2.2 or 20141204.r.310) दिसम्बर 2014
CC 2015 (16.0 or 20150529.r.88) जून 15, 2015
CC 2015.1 (16.1 or 20151114.r.301) नवम्बर 30, 2015
CC 2015.1.2 (16.2 or 20160113.r.355) जनवरी 20, 2016
CC 2015.5 (17.0 or 20160603.r.88) जून 20, 2016
CC 2015.5.1 (17.0.1 or 20160722.r.156) अगस्त 8, 2016
CC 2017 (18.0 or 20161012.r.53) नवम्बर 2, 2016
CC 2017.0.1 (18.0.1 or 20161130.r.29) दिसम्बर 16, 2016
CC 2017.1.0 (18.1.0 or 20170309.r.207) अप्रैल 5, 2017
CC 2017.1.1 (18.1.1 or 20170425.r.252) अप्रैल 25, 2017
CC 2018 (19.0.0) अक्टूबर 18, 2017
CC 2018 (19.0.1) नवम्बर 14, 2017
CC 2018 (19.1) जनवरी 14, 2018
CC 2018 (19.1.1) फरवरी, 2018
CC 2018 (19.1.2) मार्च, 2018
CC 2018 (19.1.3) अप्रैल, 2018
CC 2018 (19.1.4) मई, 2018
CC 2018 (19.1.5) जून, 2018
CC 2018 (19.1.6) अगस्त, 2018
CC 2019 (20.0.0) अक्टूबर, 2018

इसे भी पढ़े –

Latest Articles