पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (पीपीएफ) से करोड़ो रूपये कैसे कमा सकते हैं? | PPF Account Details in Hindi

PPF – Public Provident Fund Account Details in Hindi – क्या आप जानते है कि PPF Account में थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके आप करोड़ो रूपये बना सकते हैं. आइयें जानते है आख़िर पीपीएफ से कैसे करोड़ो रूपये बनाया जा सकता हैं?

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड पीपीएफ क्या हैं? | What is PPF Public Provident Fund Account

पीपीएफ भारत में निवेश या पैसा जमा करने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक हैं, इसकी शुरूआत वित्त मंत्रालय ने 1968 में की थी. यह उन निवेशकों के लिए बहुत उपयोगी है जो छोटी कम्पनी या छोटे संगठन में काम कर रहते हैं, जिसमें जीपीएफ या ईपीएफ नहीं है. इस स्थिति में सर्वोत्तम कर मुक्त दीर्घकालिक निवेश विकल्प के रूप में कार्य करता हैं.

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड पीपीएफ निवेश की शक्ति | Power of PPF Investment

प्रतिमाह जमा राशि ब्याज दर समय 15 या 40 वर्षो में जमा राशि कितना मिलेगा
500 रूपये 8% 15 वर्ष 90,000 162,912 रूपये
500 रूपये 8% 40 वर्ष 2,40,000 1,554,339 रूपये
3,500 रूपये 8% 15 वर्ष 6,30,000 1,140,388 रूपये
3,500 रूपये 8% 40 वर्ष 1,680,000 10,880,373 रूपये

यदि आप 500 रूपये प्रतिमाह, 15 वर्षों तक लगातार जमा करते हैं तो आपने 90 हजार का निवेश किया और आपको 1 लाख 63 हजार के आस पास मिलेगा. इसमें आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट नहीं हैं और अक्सर हम PPF में सिर्फ 15 सालों का हिसाब जोड़कर सोचते है कि इसमें निवेश करने से कोई लाभ नहीं हैं.

यदि आप 500 रूपये प्रतिमाह, 40 वर्षों तक लगातार जमा करते हैं तो आपने 2 लाख 40 हजार का निवेश किया और आपको 15 लाख 54 हजार के आस पास मिलेगा.  इसी प्रकार अगर आप 3500 रूपये प्रतिमाह, 40 वर्षों तक लगातार जमा करते हैं तो आप कुल 16 लाख 80 हज़ार जमा करते हैं और अंत में आपको लगभग एक करोड़ मिलेगा.

महत्वपूर्ण तथ्य | Points to Remember

  • PPF की शक्ति या Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज) की शक्ति का लाभ तभी उठाया जा सकता हैं जब पैसे को अधिक्तम समय के लिए निवेश किया जाए. आप ऊपर चार्ट से समझ सकते हैं.
  • Saving (बचत) एक ऐसी आदत है जो इंसान को निश्चित ही अमीर बनाती हैं.
  • अमीर बनने का यह आसान और सुरक्षित मार्ग हैं.
  • समय-समय पर PPF में, ब्याज दर कम और ज्यादा होते रहते हैं, लेकिन लम्बे समय तक निवेश करने पर आपको अधिक्तम लाभ निश्चित मिलेगा.
  • जितना जल्दी वचत और निवेश करना शुरू कर दे उतना ही अच्छा हैं.

पीपीएफ अकाउंट के तीन बड़े लाभ | 3 Big Benefit of PPF in Hindi

#1 – EEE ( Exempt Exempt Exempt ) – Exempt का मतलब “छूट” होता हैं. पीपीएफ में जमा पैसे पर तीन प्रकार के छूट मिलते है जो नीचे दिए हुए हैं –

  • इसमें जो पैसा आप जमा करते है उसके ऊपर आपकी Income Tax की बचत हो जाती हैं.
  • इसमें जमा पैसे पर जो ब्याज मिलता हैं उस पर कोई टैक्स नहीं लगता हैं.
  • जब आप समय पूरा होने के बाद पैसा निकलते हैं तो भी आपको कोई टैक्स नहीं लगता है.

#2- Stable and Secure

इस निवेश में निश्चितता और स्थिरता होती हैं. ऐसे देखा जाता है कि गवर्नमेंट की पालिसी में बदलाव होने पर ब्याज दर में थोडा बहुत परिवर्तन होता हैं. यदि इन्फ्लेशन कम होगा तो ब्याज दर भी कम होगा और इन्फ्लेशन बढ़ेगा तो ब्याज दर भी बढ़ेगा. उदाहरण के लिए जब इन्फ्लेशन 6% होता है तो 8% ब्याज दर होने के नाते 2% का लाभ मिलता है और जब इन्फ्लेशन 5% होता है तो आपको 7% ब्याज मिलता है तो भी आपको 2% का ही लाभ मिल रहा हैं. ये स्कीम केन्द्रीय सरकार के द्वारा चलाया जाता हैं. इसलिए ये सुरक्षित भी है. जमा पैसे पर जोखिम नहीं होता हैं.

#3- 15 Year Lock in and can be extended for 5 Years after That

इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि जब आप इसमें निवेश करते है तो 15 साल से पहले पैसा नहीं निकाल सकते हैं, जिसके कारण चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ मिल जाता हैं. अधिकत्तर निवेशक कुछ वर्ष जमा करने के बाद ही पैसे निकाल लेते हैं और उन्हें उचित लाभ भी नहीं मिलता हैं.

PPF Account से सम्बन्धित मुख्य जानकारियाँ | PPF Related Information

  • PPF Account की शुरूआत के लिए सिर्फ 100 रूपये की आवश्यकता होती हैं, इसलिए इसमें ऐसे भी व्यक्ति निवेश कर सकते हैं जो कम से कम पैसा कमाते हैं या मजदूरी करते हैं.
  • इसे आप एसबीआई ( State Bank of India), बैंक ऑफ़ इंडिया, सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया आदि सरकारी बैंकों में अपना पीपीएफ खाता खोल सकते हैं. डाकघरों में भी इसके लिए आवेदन दिया जा सकता हैं. यदि आप Netbanking प्रयोग करते हैं तो ऑनलाइन भी PPF Account खोल सकते हैं.
  • इसे आप अपन बच्चों के नाम से भी खोल सकत है.
  • इसमें आपको एक साल में कम से कम 500 रूपये जमा करना होगा और अधिकत्तम 1,50,000 (डेढ़ लाख) रूपये जमा कर सकते हैं.
  • न्यूनतम सालाना राशि जमा न कर पाने पर ग्राहक का खाता बंद कर दिया जाता हैं. एक साल में अधिकत्तम किश्तों के संख्या बारह हो सकती हैं.
  • यदि आपके पास PPF Account है तो आपको सहजता से ऋण भी प्राप्त होता हैं. पीपीएफ खाता खोंलने के तीन साल बाद ही ऋण लिया जा सकता हैं और खातें में कुछ जमा राशि का केवल 25% तक ही ऋण लिया जा सकता हैं.
  • 15 वर्ष के बाद ही आप पीपीएफ खातें से पैसा निकाल सकते हैं. यदि आपकी इच्छा है तो इसे आप 5-5 साल के क्रम में आगे भी जारी रख सकते हैं.

Latest Articles