How to Become a NGO Member in Hindi – समाज सेवा या जरूरत मंद की मदत करना एक पुन्य का काम हैं. इससे व्यक्ति को आत्मबल और मन की शन्ति मिलती हैं. इसके साथ-साथ अन्य कई लाभ मिलते हैं. यदि आप किसी NGO को Join करना चाहते हैं तो उससे पहले इस पोस्ट को जरूर पढ़े.
- What is NGO? | एनजीओ क्या है?
- Differences in Society, Trust and Company | सोसाइटी, ट्रस्ट व कंपनी में अंतर
- NGO के लिए वित्तीय सहायता कैसे प्राप्त करे?
एनजीओ सदस्य बनने का उद्देश्य | The Purpose of Becoming a NGO Member
एनजीओ मेम्बर बनने के पीछे किसी व्यक्ति के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हो सकते हैं.
- समाज सेवा की भवाना से प्रेरित होकर किसी एनजीओ का सदस्य बनना.
- सीखने के उद्देश्य से प्रेरित होकर किसी एनजीओ का सदस्य बनना, ताकि भविष्य में आप अपना एनजीओ शुरू कर सके और लोगों की मदत कर सकें.
- एनजीओ का सदस्य बनकर कुछ दिन कार्य करने के बाद आप किसी अन्य एनजीओ में नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और एनजीओ कार्य के अनुभव के आधार पर नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं.
- BSW (Bachelor of Social Work) या MSW (Master of Social Work) की इंटर्नशिप के लिए किसी एनजीओ से जुड़ना.
एनजीओ का सदस्य बनकर कार्य करने के पीछे लोगो के उद्देश्य कुछ इस प्रकार के होते हैं. यदि आपके पास समय है तो किसी एनजीओ का सदस्य बनकर कार्य करने से आपको बहुत कुछ सीखने का मौका भी मिलता हैं.
एनजीओ सदस्य बनने की प्रक्रिया | Process to Become a NGO Member
किसी भी एनजीओ का सदस्य बनना काफी आसान हैं –
- सर्वप्रथम आप अपने लोकेशन के अनुसार गूगल (Google) में वहाँ के टॉप या बेस्ट NGO को सर्च करें.
- सर्च रिजल्ट के टॉप 5 या 10 एनजीओ की वेबसाइट खोलें.
- वेबसाइट में आपको “Become Member“, “Get Involved” या “Internships” आदि लिंक मिलेंगे. उन पर क्लिक करके आप अपना डिटेल इनफार्मेशन देकर.
- एनजीओ के मेम्बर बन सकते हैं या आप एनजीओ से इंटर्नशिप कर सकते हैं.
- बड़े और अच्छे NGO का मेम्बर बनने के बहुत से लाभ हैं, इसलिए सदस्यता का आवेदन एक से अधिक एनजीओ में करें. ताकि आप आपनी पसंद के एनजीओ के लिए कार्य कर सकें.
इसे भी पढ़े –