New Born Baby Poem in Hindi | नवजात शिशु पर कविता

New Born Baby Poem in Hindi – हेल्लो दोस्तों, इस आर्टिकल में नवजात शिशु पर बेहतरीन कविता दी गई है. इसे जरूर पढ़े और अपने घर के नवजात शिशु को सुनाएँ.

नवजात शिशु शायद जन्म के कुछ दिन बाद हमारी आवाज को सुनने और महसूस करने लगते है. ऐसे में लोग अपने शिशु से बात करते है, उन्हें लोरी और कवितायें सुनाते है. ताकि शिशु अच्छा महसूस करें. इस पोस्ट में कुछ कवितायें दी गई है. जिन्हें आप अपने नवजात शिशु को सुना सकते है. आशा करता हूँ कि यह कवितायें आपको पसंद आएँगी.

New Born Baby Poem in Hindi

लकड़ी की काठी
काठी पे घोड़ा
घोड़े की दुम पे
जो मारा हथौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा
दुम उठा के दौड़ा

घोड़ा पहुंचा चौक में
चौक में था नाई
घोड़ेजी की नाई ने
हज़ामत जो बनाई
घोड़ा पहुंचा चौक में…
तग-बग तग-बग
तग-बग तग-बग
दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा
दुम उठा के दौड़ा

घोड़ा था घमंडी
पहुंचा सब्जी मंडी
सब्जी मंडी बरफ़ पड़ी थी
बरफ़ में लग गई ठंडी
तग-बग तग-बग
तग-बग तग-बग
घोड़ा था घमंडी …
दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा
दुम उठा के दौड़ा

घोड़ा अपना तगड़ा है
देखो कितनी चरबी है
चलता है महरौली में
पर घोड़ा अपना अरबी है
घोड़ा अपना तगड़ा है…
बांह छुड़ा के दौड़ा घोड़ा
दुम उठा के दौड़ा घोड़ा


न्यू बोर्न बेबी पोएम इन हिंदी

तुम कितने प्यारे हो,
सबके आँखों के तारे हो,
तुम राजदुलारे हो
तुम लाल हमारे हो.

सब अच्छा लगता है,
जब तुम रोते हो,
जब तुम सोते हो,
जब तुम बाहों में होते हो.

जब तुम मुस्कुराते हो,
हमे अपनी तरफ लुभाते हो,
तुम्हारी हर अदा देखकर लगता है
तुम सबको अपने पास बुलाते हो.

तुम दिल का करार हो,
तुम मेरा पहला प्यार हो,
तुम मेरे जीवन में आये बहार हो,
तुम मेरे सबसे अच्छे यार हो.


Newborn Baby Kavita

चंदा मामा गोल मटोल,
कुछ तो बोल, कुछ तो बोल
कल थे आधे, आज हो गोल
खोल भी दो अब अपनी पोल.

रात होते ही तुम आ जाते,
संग-साथ सितारे लाते,
लेकिन दिन में कहाँ छिप जाते
कुछ तो बोल, कुछ तो बोल.


नवजात शिशु के लिए कविता

तितली रानी तितली रानी
कितनी प्यारी कितनी सयानी
रंग बिरंगे पंख सजीले
लाल, गुलाबी, नीले, पीले
फूल फूल पर जाती हो
गुनगुन-गुनगुन गाती हो
कली कली पर मंडराती हो
मीठा मीठा रस पीकर उड़ जाती हो
अपने कोमल पंख दिखाती
सबको उनसे है सहलाती
तितली रानी तितली रानी
कितनी सुंदर, तितली रानी
इस बगिया में आना रानी
तितली रानी तितली रानी.


Poem on Newborn Baby in Hindi

गुड़िया मेरी रानी है,
लगती बड़ी सयानी है,
गोरे-गोरे गाल है,
लम्बे-लम्बे बाल है.

आँखे मुलकाती है,
हमसे अकेले में बतियाती है,
मेरे जीवन का आधार है,
मुझको अपनी बिटियाँ से प्यार है.

अपने पास बिठाता हूँ,
मेवा मिष्ठान खिलाता हूँ,
अच्छी-अच्छी बाते बताता हूँ,
और खूब प्यार जताता हूँ.

मेरी गुडिया रानी है
लगती बड़ी सयानी है
उसकी सुंदर से मुस्कान
हम सबको कर देती है खुशहाल.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles