बच्चों के लिए बेहतरीन कविता | Kids Poem in Hindi

Kids Poem Poetry Kavita Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में बच्चों के लिए छोटी और हास्य कविताएं दी गई है।

कई बार स्कूलों के गृहकार्य में कविताएं याद करने या लिखने का कार्य बच्चों को दिया जाता हैं। अगर आप बच्चों के लिए कवितायें ढूंढ रहे है तो आपको इस लेख से जरूर साहयता मिलेगी।

Kids Poem in Hindi

कविता बच्चों को सुनने और पढ़ने में अच्छा लगता है। कुछ कविताएं हास्य पूर्ण होती है और बच्चों को हंसाती है। कुछ कविताएं बच्चों को अच्छी-अच्छी बातें भी सिखाती है। बहुत से बच्चे उनका अनुकरण भी करते है। मैंने कहीं पढ़ा है कि बच्चों को कहानियां और कविताएं सुनाने और पढ़ाने से उनकी गणित अच्छी होती है। कविता एक छोटी कहानी होती है जो अपने आप में कई भाव को समेटे हुए होती है। आइयें इन कविताओं को पढ़े और जिनका भाव आपको अच्छा लगे उन्हें अपने बच्चों को भी पढ़ाएं और सुनाएँ।

नर्सरी और प्लेवे के बच्चों के लिए कविता

मुर्गा बोला

Poem for Nursery Kids in Hindi
Poem for Nursery Kids in Hindi | नर्सरी के बच्चों के लिए कविता

मुर्गा बोला कूकड़ू कू,
क्यों सोता है जाग तू।
सूरज भी अब जाग गया है
दूर अँधेरा भाग गया है।


छोटी सी मुन्नी

छोटी मुन्नी,
पहने लाल-गुलाबी चुन्नी।
नीले वाले सूट में ,
चमचमाते बूट में।
नर्सरी में पढ़ती है,
सबको टाटा करती है।


लाल-पीली मोटर कार ( Hindi Kids Poem )

लाल-पीली है मोटर कार,
चाबी मैं लगाऊंगा,
इसको मैं चलाऊंगा ,
हैंडल मैं गुमाऊँगा ,
मम्मी-पापा को बिठाऊंगा,
इसकी सैर कराऊंगा।


रेलगाड़ी

छुक-छुक-छुक-छुक रेलगाड़ी,
इंजन लगे अगाड़ी,
इंजन के पीछे है डिब्बे सारे।
जिस में बैठे नर व नारी,
कोई उतरता तो कोई चढ़ता।
हर स्टेशन पर भीड़ है भारी।
मंजिल तक सबको पहुंचती है गाड़ी ,
बच्चों मन भाये इसकी सवारी।


एक था राजा ( Poem on Kids in Hindi )

एक था राजा,
एक थी रानी,
दोनों की शुरू हुई
प्रेम कहानी।
राजा था दीवाना,
रानी थी दीवानी,
दोनों ने विवाह
करने की ठानी।
प्रेम से ख़त्म हुई
नफरत की लड़ाई,
दोनों राज्य में
खुशहाली आई।


मेरा भैया

गोल गोल पानी,
मामी मेरी रानी,
पापा मेरे राजा,
फल खाएं ताजा।
चांदी की दीवार,
सोने का दरवाजा,
उसमें से आया
मेरा भैया राजा।


टमाटर ( बाल कविता )

लाल-लाल पका टमाटर,
खाओ सब्जी संग पकाकर,
यह स्वास्थ्य को बढ़ाता है
चाहे खाओं कच्चा काटकर।
अगर इसे तुम खाओगे,
स्वास्थ्य लाभ पाओगे,
तेज दौड़ लगाओगे,
अपनी ताकत बढ़ाओगे।


हाथी आया ( हाथी की कविता )

हाथी आया, हाथी आया,
बच्चों ने शोर मचाया,
देख कर उसका आकार,
बच्चों को ख़ुशी मिली अपार।
सूँड हिलाता हाथी आया,
पूछ हिलाता हाथी आया,
चलता फिरता हाथी आया
बच्चों के मन बड़ा भाया।
हाथी राजा बहुत बड़े,
सूँड हिलाकर कहाँ चले,
मेरे घर भी आओ ना,
हलवा-पूरी खाओ ना।
हमको पीठ पर बिठाओ ना,
पूरा गाँव घुमाओ ना।


हास्य कविता बच्चों के लिए

लाला जी ने केला खाया

Funny Kids Poem in Hindi
Funny Kids Poem in Hindi | हास्य कविता बच्चों के लिए

लाला जी ने केला खाया,
उसका छिलका वहीं गिराया,
तोंद फुलाकर, कदम बढ़ाया,
पैर के नीचे छिलका आया।
लाला जी गिरे धड़ाम,
मुंह से निकला हाय राम,
हड्डी टूटी, पहुँच गए अस्पताल
फिर गलती का हुआ मलाल।


बतूता का जूता

इब्न बतूता पहन के जूता
निकल पड़े तूफ़ान में,
थोड़ी हवा नाम में घुस गई
घुस गई थोड़ी कान में।

कभी नाक को, कभी कान को
मलते इब्न बतूता,
इसी बीच में निकल पड़ा
उनके पैरों का जूता।

उड़ते-उड़ते जूता उनका
जा पहुंचा जापान में,
इब्न बतूता खड़े रह गये
मोची की दूकान में।
सर्वेश्वरदयाल सक्सेना


बच्चों के लिए प्रेरक कविताएं

सीखो

फूलों से नित हँसना सीखो, भौंरों से नित गाना
तरु की झुकी डालियों से नित, सीखो शीश झुकाना!

सीख हवा के झोकों से लो, हिलना, जगत हिलाना
दूध और पानी से सीखो, मिलना और मिलाना !

सूरज की किरणों से सीखो, जगना और जगाना
लता और पेड़ों से सीखो, सबको गले लगाना !

वर्षा की बूँदों से सीखो, सबसे प्रेम बढ़ाना
मेहँदी से सीखो सब ही पर, अपना रंग चढ़ाना !

मछली से सीखो स्वदेश के लिए तड़पकर मरना
पतझड़ के पेड़ों से सीखो, दुख में धीरज धरना !

पृथ्वी से सीखो प्राणी की सच्ची सेवा करना
दीपक से सीखो, जितना हो सके अँधेरा हरना !

जलधारा से सीखो, आगे जीवन पथ पर बढ़ना
और धुएँ से सीखो हरदम ऊँचे ही पर चढ़ना !
श्रीनाथ सिंह


LKG और UKG के बच्चों के लिए कविता

Best Kids Poem in Hindi | बेस्ट किड्स पोएम हिंदी में

एक चिड़िया के बच्चे चार,
घर से निकले पंख पसार,
पूरब से पश्चिम को जाएँ,
उत्तर से फिर दक्षिण को आयें,
घूम-घाम जब घर को आएँ,
मम्मी को एक बात सुनाएँ,
देख लिया हमने जग सारा,
अपना घर हैं सबसे प्यारा.


मेरी गुडिया – Best Kids Poem

गुडिया मरी रानी हैं,
लगती बड़ी सयानीहैं,
गोरे गोरे गाल हैं,
लम्बे लम्बे बाल हैं,
आँखे नीली नीली हैं,
साड़ी पीली पीली हैं,
पड़ा गले में हार हैं,
मुझको इससे प्यार हैं,
अपने पास बिठाती हूँ,
बर्फी उसको खिलाती हूँ,
मीठी उसकी बाते हैं,
गुडिया मेरी रानी हैं,
लगती बड़ी सयानी हैं…


आलू-कचालू बेटा कहाँ गये थे,
बंदर की झोपड़ी में सो रहे थे,
बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,
मम्मी ने प्यार किया हँस रहे थे,
पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे,
भैया ने लडडू दिए खा रहे थे…


गिनती – Poem for Kids

एक, दो, तीन चार
आज शनिवार हैं कल इतवार,
पाँच, छः, सात, आठ
याद करूँगा सारा पाठ,
इसके आगे नौ और दस,
हो गई गिनती पूरी बस…


चींटी रानी – Kids Poem

सुधड सयानी चींटी रानी,
मीठी चीजों की दिवानी,
जितनी छोटी उतने गुण,
सदा काम करने की धुन,
एक बार जो दिल में ठाना,
बस पूरा करके दिखलाना…


देश की शान – Best Kids Poem in Hindi

हम नन्हे मुन्हे बच्चे हैं,
दांत हमारे कच्चे हैं,
हम भी सरहद जायेंगे,
सीने पर गोली खायेंगे,
मर जायेंगे, मिट जायेंगे,
देश की शान बढ़ाएंगे,
देश की शान बढ़ाएंगे…


चंदा मामा दूर के – Nice Kids Poem

चंदा मामा दूर के,
पुए पकाए दूध के,
आप खाएँ थाली में,
मुन्ने को दें प्याली में,
प्याली गई टूट,
मुन्ना गया रूठ,
बजा-बजा क्र तालियाँ,
मुन्ने को मनाएंगे,
दूध मलाई खायेंगे…


एक-एक – Kids Poem

एक-एक यदि पेड़ लगाओ,
तो तुम बाग़ लगा डोगे,
एक-एक यदि ईट जोड़ो,
तो तुम महल बन दोगे,
एक-एक यदि पैसा जोड़ो,
तो बन जाओगे धनवान,
एक-एक यदि अक्षर पढ़ लो,
तो बन जाओगे विद्वान.


अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो,
अस्सी नब्बे पूरे सौ,
सौ में लगा धागा,
चोर निकल के भागा…


चुहिया रानी – Latest Kids Poem

चुहिया रानी, चुहिया रानी,
लगती हो तुम बड़ी सयानी,
जैसे हो इस घर की रानी,
तबी तो करती हो मनमानी,
कुतर-कुतर सब कुछ खा जाती,
आहट सुन झटसे छुप जाती,
जब भी बिल्ली मौसी आती,
दुम दबा बिल में घुस जाती…


चंदा मामा – Poem for Kids

चंदा माम गोल मटोल,
कुछ तो बोल, कुछ तो बोल,
कल थे आधें, आज हो गोल,
खोल भी दो अब अपनी पोल,
रात होते ही तुम आ जाते,
संग-साथ सितारे लाते,
लेकिन दिन में कहाँ छिप जाते,
कुछ तो बोल, कुछ तो बोल…


तितली

हरी दाल पर लगी हुई थी,
नन्ही सुंदर एक कली
तितली आकर उससे बोली,
तुम लगती हो बड़ी भोली।

अब जागो तुम आँखे खोलो
और हमारे संग खेलों,
फैले सुंदर महक तुम्हारी,
महके सारी गली-गली।

कली छिटककर खिली रंगीली,
तुरंत खेल की सुनकर बात,
साथ हवा के लगी भागने,
तितली छूने उसे चली…


हाथी की शादी – Cute Kids Poem

हाथी राजा की थी शादी,
सारा जंगल था बराती.

ऊँट, हिरन व छोड़े साजे,
झूम-झूम कर मोर भी नाचे.

चिड़िया मैना, कोयल गायें,
काला भालू ढोल बजायें…

देखो तो बंदर-मामा भी,
धोती कुर्ता पहन क्र आये,

जब चीता और शेर पधारे,
काँप उठे सब दर के मारे,

शेर ने दी जैसे ही बधाई,
सब के मुख पर रौनक आई.

जंगल में बज उठी शहनाई,
सब ने जमकर दावत खाई.


पेड़ लगाओ – Child Poem

पेड़ लगाओ, पेड़ लगाओ,
हरा भरा जीवन बनाओ,
छाया ये हमको देते हैं,
फल ये हमको देते हैं,
बाढ़ से हमको बचाते हैं,
प्रदूषण दूर हटाते हैं,
हम भी पेड़ लगायेंगे,
संसार को हरा-भरा बनायेंगे.


हँसकर बोलो – Kids Poem

जब बोलो, तब हँसकर बोलो,
बातों में मिसरी-सी घोलो,
जब बोलो, तब सच-सच बोलो,
कभी ना बातें रच-रच बोलो,
जब बोलो, तब झुक कर बोलो,
सोच समझकर रूककर बोलो,
अपने मन की बातें खोलो,
जब बोलो, तब हँसकर बोलो.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles