National Unity Day Shayari Status Quotes Hindi | राष्ट्रीय एकता दिवस पर शायरी

National Unity Day Shayari Status Quotes Slogan Wishes Message Image in Hindiराष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. यह भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, अधिवक्ता, राजनेता सरदार पटेल के जन्मदिन के सम्मान में मनाया जाता है. सरदार बल्लभभाई पटेल ने भारत की एकता को मजबूत और चिर स्थायी बनाने के लिए अनेक योगदान और बलिदान किये है.

सरदार पटेल को लौह पुरूष के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि उनके द्वारा 562 रियासतों का एकीकरण एक अद्भुत कार्य था, जो भारत के गौरवशाली इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है. यह भारत की रक्तहीन क्रान्ति थी. Rashtriya Ekta Diwas की शुरुआत 2014 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिल्ली में की गई. जिसका मुख्य उद्देश्य देश की एकता, सौहार्द और मजबूती को बढ़ाना है.

बचपन से ही हमें पढ़ाया जाता है कि एकता में ताकत होती है, परन्तु एकता को बनाये रखना बड़ा ही मुश्किल कार्य होता है. आप उदाहरण के लिए किसी के परिवार को ले लीजिये जब वो बड़ा होता है तो लोगो के विचार मिलते नही है. छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होने लगता है और बाद में परिवार टूट जाता है. अगर एक परिवार में एकता बनाये रखना इतना मुश्किल है तो सोचिये एक देश में एकता को बनाये रखना कितना मुश्किल कार्य होता है.

देश की एकता को बढ़ाने और देश की अखंडता को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस का बड़ा ही महत्व है. देश की युवाओं को जागरूक करना चाहिए ताकि जाति और धर्म के नाम पर कोई लड़ाई या दंगा न हो. बात शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और रोजगार की होनी चाहिए. ताकि देश के युवा देश को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे सके. आइयें इस पोस्ट में Rashtriya Ekta Diwas Shayari Status Quotes Slogans Wishes Message को पढ़े और शेयर करके पूरे देश में जागरूकता फैलाएं.

National Unity Day Shayari in Hindi

National Unity Day Shayari in Hindi
National Unity Day Shayari in Hindi | Happy National Unity Day 2021 | National Unity Day Status in Hindi

जो देश की एकता को सर्वोपरि रखते है,
उन्हें हम और आप देश भक्त कहते है.
राष्ट्रीय एकता दिवस 2021


एकता की राह पर जो देश चलता है,
वही देश के उज्ज्वल भविष्य को लिखता है.
Happy National Unity Day


देश के समझदारों कब तक बहकते रहोगे,
जाति-धर्म के नाम पर कब तक लड़ते रहोगे.
राष्ट्रीय एकता दिवस 2021


National Unity Day Status in Hindi

National Unity Day Status in Hindi
National Unity Day Status in Hindi | Rashtriya Ekta Diwas Status

देश की एकता का फूल कभी मुरझाने मत देना,
किसी धर्म को चोट किसी को पहुँचाने मत देना.


जाति और धर्म के नाम पर दूसरों को नीचा दिखाते हो,
मुझे बताओ किस तरह तुम देश की एकता बढ़ाते हो?
Happy National Unity Day


किसी राजनीतिक दल के भक्त मत बनो,
देश के भक्त बनो जो एकता बढ़ाती है.


National Unity Day Quotes in Hindi

देश में एकता तब बढ़ेगी जब युवा शिक्षित होंगे,
जब युवा शिक्षित होंगे तो देश भक्त बनेंगे,
युवा जब अशिक्षित होंगे तो किस राजनीतिक
दल के भक्त बनेंगे और बेवजह का कुतर्क करेंगे.


जब धर्म का प्रयोग राजनीति में राजीतिक स्वार्थ
के लिए किया जाता है तब एकता खंडित होती है,
जब राजनीति का प्रयोग देश के विकास के लिए
किया जाता ही तब देश की एकता बढ़ती है.
राष्ट्रीय एकता दिवस 2021


देश की एकता की जिम्मेदारी युवाओं के
कंधों पर है. युवा को हर क्षेत्र में बड़ी
ईमानदारी और कर्मठता से कार्य करना चाहिए.


National Unity Day Shayari in English

Jo Log Ekta Ko Sarvopari Rakhte Hai,
Unhen Hum Aur Aap Desh Bhakt Kahte Hai.
Happy National Unity Day 2021


Ekta Ki Raah Par Jo Desh Chalta Hai,
Whi Desh Ke Ujjwal Bhavishya Ko Likhta Hai.
Happy National Unity Day


Desh Ke Samjhdaron Kab Tak Bahakte Rahoge,
Jati-Dharm Ke Naam Par Kab Tak Ladte Rahoge.


National Unity Day Slogans in Hindi

एकता के महत्व युवा तभी देंगे जब वे एकता की ताकत और महत्व को समझेंगे. सर्वप्रथम हम परिवार की एकता की बात करेंगे. परिवार में जब एकता होती है तो पैसे, समय की बचत होती है और सुरक्षा बढ़ता है. अगर बाजार से कोई सामान चाहिए तो एक व्यक्ति जाकर घर के सभी व्यक्तियों के लिए सामान लेकर आ जाता है. इससे थोक सामान पर डिस्काउंट और आने-जाने का किराया बचता है. एक आदमी सामान खरीद कर लाता है तो घर के अन्य सदस्यों का समय बचता है. और जब कोई बीमार होता है तो सब उसकी सेवा करते है. पड़ोसी आपसे झगड़ा करने की हिम्मत नही करते है. इससे सुरक्षा बढ़ता है.

देश की एकता से सरकार को फ़िजूल के झगड़े और दंगे में अपना समय और पैसा नही बर्बाद करना पड़ता है. उस पैसे को देश के विकास में लगाया जाता है. जब देश में एकता होती है तो संकट के समय लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर सबका सहयोग करते है. एकता के बहुत सारें लाभ होते है.

National Unity Day Slogans in Hindi
National Unity Day Slogans in Hindi | Happy National Unity Day 2021

जब युवा पीढ़ी खूब पढ़ेगी,
तब देश की एकता बढ़ेगी.


धर्म को अच्छे से पढ़ाया जाना चाहिए,
देश की एकता को बढ़ाया जाना चाहिए.


एकता का जज्बा है,
यह देश सबका है.


सोचो, समझो फिर आगे बढों,
किसी के कहने पर आपस में मत लड़ो.


National Unity Day Wishes in Hindi

आओ मिलकर देश की एकता के लिए एक जश्न मनाएं.
आपको सपरिवार राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


परिवार, समाज और देश की एकता हर किसी
के जीवन में स्थायी सुख-शांति-समृद्धि लाती है.
आपको राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं


अनेकता में एकता भारत की ताकत है,
इस ताकत को पूरी दुनिया जानती है.
राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामना


National Unity Day Message in Hindi

अगर आप युवा है तो आप यह जरूर सोचियेगा
कि आपका हर कदम देश की एकता को बढायें
और देश को मजबूत बनायें.
हैप्पी नेशनल यूनिटी डे


भारत की राजनीति में
बहुत ज्यादा बदलाव की जरूरत है,
तभी देश की एकता का सपना साकार होगा.
राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


Rashtriya Ekta Diwas Shayari

Rashtriya Ekta Diwas Shayari
Rashtriya Ekta Diwas Shayari | Rashtriya Ekta Diwas 2021

देश की एकता बढ़ाने की ललक होनी चाहिए,
हर युवा में सरदार पटेल की झलक होनी चाहिए.
Rashtriya Ekta Diwas 2021


धर्म के नाम पर दंगे करना छोड़ दो,
देश के नाता तरक्की के साथ जोड़ दो.
Rashtriya Ekta Diwas Ki Shubhakamnayen


राष्ट्रीय एकता दिवस शायरी

घर के बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करों,
देश की एकता का गुणगान करों.


अनेकता में अटूट एकता है,
भारत देश के यही विशेषता है.
राष्ट्रीय एकता दिवस 2021


National Unity Day Slogan in Hindi

एकता तरक्की की राह होनी चाहिए,
हर व्यक्ति की यही चाह होनी चाहिए।


एकता ईश्वर का आशीर्वाद है,
चख कर देखो इसमें बड़ा स्वाद है.


एकता दिवस पर शायरी

जिधर देखों उधर ही नफ़रतों की बात है,
ना जाने क्यों दब गई एकता की जज्बात है.


गौर से देखो माँ भारती के आँखों में नमी है,
क्योंकि अब मेरे देश में एकता की कमी है.


राष्ट्रीय एकता दिवस पर नारे

जीवन में एकता का भाव होगा,
जब नफरतों का अभाव होगा।


एकता में बड़ी ताकत होती है,
एकता में बड़ी शराफत होती है.


आशा करता हूँ कि आपको National Unity Day Shayari Status Quotes Slogan Wishes Message जरूर पसंद आया होगा।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles