साम्प्रदायिक एकता पर नारे | Slogans on Unity in Hindi

Slogans on Unity in Hindi – एकता में बड़ी शक्ति होती हैं. वह परिवार, समाज, देश बहुत ज्यादा तरक्की करता हैं जहाँ एकता होती हैं. एकता हमें एक दुसरे का सम्मान करना सिखाती हैं. एकता हमें बुराईयों के खिलाफ़ लड़ने की ताकत देती हैं. एकता ही मानव जाति की पहचान हैं.

इस पोस्ट में बेहतरीन सम्प्रदायिक एकता पर नारें दिए हुए हैं. इनको जरूर पढ़े और शेयर करें.

Slogans on Unity in Hindi | बेस्ट यूनिटी स्लोगन्स

हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,
मत करो लड़ाई, सब है भाई-भाई


अनेकता में एकता,
भारत की विशेषता.


हमारा है एक ही नारा,
हिन्दू,-मुस्लिम में हो भाईचारा.


गौतम और गांधी का यह देश,
एकता का देता है सन्देश.


भिन्न-भिन्न भाषा, भिन्न-भिन्न वेश,
भारत हमारा एक देश.


जाति-पाति का बंधन तोड़ दो,
भेदभाव तुम छोड़ दो.


सभी धर्म की एक पुकार,
एकता के स्वप्न को करो साकार.


हमें तोड़ने वाले खुद टूट जायेंगे,
यदि हम थोड़े शिक्षित हों जायेंगे.


भारत का यह सम्मान हैं,
एकता हमारी शान हैं.


विश्व स्नेह का ध्यान करें,
सबका सब सम्मान करें.


भारत में अनेकता में एकता का कारण,
हमारी संस्कृति और ज्ञान का उदाहरण.


मानव-जाति को एकता का पाठ,
चीटियों से सीखना चाहिए.


एकता की शक्ति को जानो,
कुछ नया करें की ठानो.


एकता की शक्ति को जो नहीं समझ पाता हैं,
वह जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाता हैं.


क्यों आपस में करते हो लड़ाई,
यहाँ पर सब है भाई-भाई.


एकता का मिसाल बने,
देश का सम्मान बढ़े.


एकता लाती है जीवन में ख़ुशहाली,
जैसे पानी बरसे तो आती है हरियाली.


अनेकता में एकता भारत की पहचान हैं,
हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई यहाँ की शान हैं.


एकता का एक निशान,
सबका सब करे सम्मान.


भारत की शान एकता,
भारत की पहचान विविधता में एकता.


एकता से अपनी शक्ति बढाओं,
अपने जीवन को सुखमय बनाओं.


Slogans on Unity in English | एकता पर नारें अंग्रेजी में

  1. Unity is Humanity.
  2. Where There is unity there is alwasy victory.
  3. Lets have peace and unity, give equal opportunity.
  4. Unity in diversity helps everyone to stand together.
  5. We want peace not pieces.
  6. Unity has no place for weakness and fear.
  7. Unity has enough power to defeat problems.
  8. Unity Exists among people of equal mind status.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles