ननद भाभी शायरी | Nanad Bhabhi Shayari Status Quotes in Hindi

Nanad Bhabhi Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में ननद भाभी पर शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं। इन्हें जरूर पढ़े।

लड़की जब शादी करने के बाद अपने पति के घर जाती है। पति-पत्नी का रिश्ता बनने के साथ-साथ कुछ अन्य रिश्ते भी बन जाते हैं। जिसमें एक रिश्ता ननद-भाभी का होता है। पति के बहन को ननद कहते हैं। ननद भाभी में अक्सर अच्छी दोस्ती हो जाती हैं। ननद भाभी का रिश्ता प्यार भरा, सम्मान भरा और जज्बात भरा होता है। कई बार गलतफहमियों के वजह से या कई बार छोटी-छोटी गलतियों की वजह से रिश्तें में कड़वाहट आ जाती हैं। ननद और भाभी के प्यारे रिश्तें में दरार डाले ऐसी गलतफहमियों को दूर रखना चाहिए और छोटी-छोटी गलतियों को माफ़ करके घर की खुशियों को बढ़ाना चाहिए।

Nanad Bhabhi Shayari in Hindi

भाभी आप जबसे हमारे घर में आई,
घर की खुशियों को और भी बढ़ाई,
मुझे आप जैसा इक प्यारा दोस्त मिल गया
और भैया पर हुक्म चलाने की दवाई।


आपकी प्यारी-प्यारी बातें याद है,
दोस्ती जैसी मजबूत बुनियाद है,
ननद-भाभी का रिश्ता अटूट बना रहे
यही मेरी ईश्वर से फ़रियाद है।


मेरी गलतियों को माफ़ कर देना
और दिल की बात मुझसे कहना,
ननद भाभी के इस रिश्तें को
दोस्ती का अटूट रिश्ता समझना।


Nanad Bhabhi Status in Hindi

भाभी आप भैया की ही नहीं पूरे घर की है जान,
ईश्वर से प्रार्थना है कि पूरे हो आपके हर अरमान।


ननद और भाभी का अगर मिल जाएँ दिल,
घर में खुशियाँ आती हैं, दूर रहती है हर मुश्किल।


आपके चेहरे की मुस्कुराहट जैसे कोई फूल खिले,
ईश्वर करें, हर भाभी को आप जैसी ननद कूल मिले।


Nanad Bhabhi Quotes in Hindi

भाभी ननद का रिश्ता प्यार का होता है,
तो घर की खुशियां चार गुनी बढ़ जाती हैं,
भाभी ननद का रिश्ता तकरार का होता है,
तो घर की खुशियां चार गुना घट जाती हैं।


कौन जानता था बहनों सा प्यार करती है ननद,
कौन जानता था अपनेपन का एहसास दिलाती है ननद,
कौन जानता था यूँ संग घुल जाएगी ननद,
कौन जानता था इस क़दर साथ निभाती है ननद,
बस अक्षरों का बदलाव है
पूरी की पूरी बहन होती है ननद।


भाभी भी हर छोटी-छोटी
जरूरते पूरी करती हैं,
कभी माँ जैसे डाँटे तो
कभी दोस्त बनकर रहती हैं।


ननद भाभी शायरी

आँखों में आंसू आएंगे जब होगी आपकी विदाई,
मायका छोड़कर इक दिन हो जाओगी पराई,
उस बहन के सामने अपने दिल की बात रखना
जिसके प्यारे भाई से हो रही है आपकी सगाई।


रिश्तों को प्यार भरा बनाने के लिए
भाभी समझदारी को ही चुनी,
कभी-कभी ननद भाभी में भी
हो जाती है बेतुकी कहा-सुनी।


ननद भाभी एक दूसरे की दोस्ती चाहती हैं,
ननद भाभी एक दूसरे का प्यार चाहती हैं,
गलतफहमियों से हो जाती है तकरार वरना
ननद तो भाई का खुशहाल परिवार चाहती है।


ननद भाभी स्टेटस

हम दोनों घर के खुशियों की चाबी है,
एक शरारती ननद और दूसरी भाभी है।


ननद भाभी दोस्त बनकर हर पल साथ निभाती हैं,
जो घर की खुशियों को बढ़ा दें वो भाभी कहलाती हैं।


भाभी कहूँ या कहूँ सहेली,
ये है बड़ी अनोखी पहेली।


Sister in Law Shayari in Hindi

भाभी का सम्मान करना,
ननद का हर फर्ज निभाना,
यह अपनी माँ से मैंने सीखा है
घर की खुशियों को बढ़ाना।


बेवजह की बातें दिमाग में ना करें एकत्रित,
ननद भाभी एक-दूसरे को ना करें नियंत्रित,
सबके खुशियों में अपनी ख़ुशी को ढूँढें
वरना घर में कलह को करेंगे आमंत्रित।


घर की खुशियों के खातिर
छोटी-छोटी बातों को भूल जाना,
ननद भाभी के इस रिश्ते को
प्यार से उम्र भर निभाना।


मेरी भाभी शायरी

मेरी भाभी बड़ी ही खास हैं,
उन्हें अपनी ननद पर पूरा विश्वास है,
तभी तो हर बात मुझे बताती हैं,
इक दोस्त की तरह नजर आती हैं।


मेरे भाई के किस्मत में हो ऐसी दुल्हन
जिसमें मेरा फायदा हो,
जो मेरी भाभी कम
और दोस्त ज्यादा हो।


भाभी हमारे घर की हैं लक्ष्मी भी,
भाभी ही हमारे घर की हैं बहू भी,
जिनसे बढ़ता है हमारा परिवार भी,
जिनसे पूरा होता है हमारा संसार भी।


ननद भाभी पर सुविचार अनमोल वचन

अगर मन में जलन और
स्वार्थ की भावना ना हो तो
ननद और भाभी का रिश्ता
बिल्कुल बहन जैसा होता हैं।


अगर रिश्ता दिल से
दिल का होता हैं,
तो भाभी और ननद
सहेली बन जाते हैं।


मैं अपनी भाभी को
बहन की तरह प्यार दूँगी,
क्योंकि मैं भी तो किसी की
भाभी होकर यही तमन्ना रखती हूँ।


Rishte Bhabhi Nanad Shayari

भईया भाभी, ननद देवर,
यही तो होते हैं घर के जेवर,
कभी ना आएगी इनमें दूरी
अगर दिखाए ना इक-दूजे को तेवर।


हृदय के विचारों में हो सुंदर भाव,
ननद भाभी में कभी ना हो तनाव,
खुशियों की चलती रहे हरदम नाव,
किसी रिश्तें में कभी ना हो अलगाव।


अच्छा नहीं होता है
ननद भाभी के रिश्तों का उलझना,
दिल करें तो जी भर झगड़ लेना
पर किसी गैर से शिकायत मत करना।


Emotional Nanad Bhabhi Status

भाभी में होती है एक प्यारी अदा,
ननद से लड़कर भी साथ देती सदा।


ननद को जो भाभी समझ लेती हैं बहना,
उसे अपना दुःख किसी से नहीं पड़ता कहना।


भाभी आते ही संभाल ली घर की पूरी जिम्मेदारी,
तभी तो माँ कहती है बहू नहीं ये बेटी है हमारी।


Nanad Bhabhi Caption for Instagram

हर घर में होना चाहिए
बहू-बेटी का एक-सा सम्मान,
तभी उस घर में आकर बसेंगे
माँ लक्ष्मी के संग विष्णु भगवान।


आशा करता हूँ यह लेख Nanad Bhabhi Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होता। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles