Dhadkan Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में धड़कन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए हैं।
दिल की धड़कनों का एहसास तब होता है जब किसी को किसी से इश्क़ होता है। इश्क़ होने के बाद दिल की धड़कनों में मिलने की, उसे देखने की, उससे बात करने की एक अजब सी बेकरारी रहती हैं। ये धड़कने जब तक चलती है तब तक ही जिंदगी का कारवां चलता हैं।
Dhadkan Shayari in Hindi

खुदा पे छोड़ दिया हमने अपनी धड़कनों को,
कि सांसों को खुद जिस्म में उतारा नहीं जाता,
तेरा सजा देना भी हमें वाजिब है मगर,
मरे हुए को मारा नहीं जाता।
साजन
इन आँखों में तेरी तस्वीर बसी है,
तेरा दीदार किये बिना रहा नहीं जाता है,
दिल की धड़कनों में तू ही तू बसी है
अब जुदाई का दर्द सहा नहीं जाता है।
सुन सकता हूँ तेरी धड़कन को मैं हर आवाज की तरह,
कैसे मानूं कि तू नजदीक था पर, दिल को सुनाई न दिया,
कोई वक्त ऐसा न हुआ कि मिला हो सुकूं आँखों को
तू कहता है कि तू आया, और मुझको दिखाई न दिया।
साजन
धड़कन शायरी

पहले एहसास न होता था
मगर अब धड़कने लगा है,
जबसे देखा हूँ तुमको
ये दिल बहकने लगा है।
धीरे-धीरे चलकर गोरी,
जब पायल के गीत सुनाती हो,
मुझ को दीवाना करके
इस दिल की धड़कन बढ़ाती हो।
वक्त की आँधियों में बुझा देने की ताकत हो मगर,
मेरे दिल में लगी आग आज तक जल रही है
जिन्दा रहने की इससे बड़ी गलतफहमी और क्या होगी,
कि धड़कनें और साँसें अब तक चल रही हैं।
साजन
Dhadkan Status in Hindi

तुमसे दूर रहकर कोई बात नहीं जीने में,
तेरे नाम से ही तो धड़कता है दिल मेरे सीने में।
मैं धड़कन हूँ तो सांस हो तुम,
जो ख़त्म ना हो, वो एहसास हो तुम।
मोहब्बत की बात ना कर पगली मुझसे,
धड़कन की धड़क बन के रहती है मुझमें।
तुम्हारी dp देखकर धड़कने बढ़ जाती है,
जब मिलोगी तो दिल का क्या हाल होगा।
Dhadkan Quotes in Hindi
मत पूछा करो मुझसे कि
तुम मेरे क्या लगते हो,
दिल के लिए धड़कन जरूरी है
और मेरे लिए तुम।
बहुत देर कर दी तुमने
मेरी धड़कन महसूस करने में,
वो दिल नीलाम हो गया,
जिस को कभी हसरत
तुम्हारे दीदार की थी।
तुमको दिल की धड़कन
बना लूंगा लेकिन मेरे
यकीन को थोड़ा और बढ़ने दो।
इस सृष्टि में सबसे सुरीला
संगीत हृदय की धड़कन है,
इसे खुद ईश्वर ने कम्पोज किया है
इसलिए हमेशा दिल की सुने
और सदा खुश रहें।
Dhadkan Shayari 2 Line

मेरे जिंदगी की तुम जिद नहीं जो पूरी हो,
तुम मेरे दिल की धड़कन हो, जो जरूरी हो।
दिल को बड़ा सुकून मिलता है तेरा नाम सुनकर,
चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आती है तुझे सामने देखकर।
मेरी धड़कने जोर-से मचल जाती हैं,
जब इक नजर तेरी मुझपर पड़ जाती है।
धड़कन शायरी 2 लाइन

लौटी है दिल में धड़कन ख़्वाबों में उनके आने से,
जिंदगी कुछ दूर तलक चलेगी इसी बहाने से।
इक पहचानी-सी मुस्कान प्यार देकर चला गया,
मेरे दिल की धड़कनों को रफ्तार देकर चला गया।
उसकी धड़कन में मेरी याद अभी बाकी है,
ये हकीकत मेरे जीने के लिए काफी है।
टूटे दिल की धड़कन शायरी

हर वक़्त तुझे याद करना है काम मेरा,
हाथों की लकीरों में भले नहीं नाम तेरा,
तुझे बुलाने का भी हक नहीं अब मेरा
फिर भी हर धड़कन पर नाम है तेरा।
धड़कते हुए दिल के दर्द की आवाज,
ना किसी ने सुनी, ना किसी ने जानी
दिल तोड़ने वाली जब सामने आई
तो आँखों ने बयां कर दी कहानी।
धड़कन शायरी फोटो

हमारी बाहों की आग़ोशी में
जब तुम्हारे दिल की धड़कने आएँगी,
कितनी ज्यादा मोहब्बत है आपसे
ये दास्ताँ हमारे दिल की धड़कने सुनाएंगी।
देर रात तक ख़्वाबों में
सिर्फ तुम को ही तकते हैं,
दिलो-दिमाग की क्या बात करें
हर धड़कन में तुम को रखते हैं।
Zindagi Dhadkan Shayari
जितनी धड़कन भी नहीं है
मेरे दिल के उतने पास हो तुम,
मेरे लिए मेरी जिंदगी से
भी ज्यादा ख़ास हो तुम।
चाहें हम जहाँ गए
साथ निभाता रहा आपका ही साया,
मेरी यादों में भी तुम ही थे
धड़कन में भी हमेशा तुम्हें ही पाया।
Love Dil Ki Dhadkan Shayari
जो धड़कन बढ़ाए, वो साज हो तुम
बिन छुए आ समाए वो राज हो तुम,
तुमको लिखने से काग़ज़ महकने लगा
चंद खुशबू में भीगे अल्फाज़ हो तुम।
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहाँ नजर आता है,
तू ही है मेरे दिल की धड़कन
तेरे बिना ये जहाँ बेकार नजर आता है।
बस चाहत है इतनी सी मेरी,
मेरी धड़कन तेरे दिल से जुड़ी रहे,
जो गुजरती है तेरे साथ मोहब्बत की रात
वैसी रात हर रात बनी रहे।
Dhadkan Shayari Video
2 Line Dhadkan Shayari
पूछ लो सुबह से ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल आज भी धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से।
धड़कन संभालू या सांस काबू में करूँ,
तुझे नजर भर देखने में आफत बहुत हैं।
ये जो तेरे पायलों की छन-छन है,
आशिको के दिल की ये धड़कन है।
मेरे दिल की हर धड़कन अब तुम्हारे लिए है,
मेरी हर दुआ तुम्हारी मुस्कुराहट के लिए है।
Heartbeat Shayari
फूलों की नज़ाकत जैसी
अधरों पर मुस्कुराहट हो,
जीवन की हर धड़कन में
खुशियों की मिलावट हो।
मोहब्बत की सजदा में जीने वालों को
मैंने मोहब्बत से, तौबा करते देखा है,
हाय…! कतरा-कतरा आँखों से
मैंने धड़कन को बहते देखा हैं।
तुम इश्क़ हो तो इबादत करेंगे हम,
जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे हम,
रहेंगे तेरी की पनाहों मैं, तुम्हें अपनी हर
साँस हर धड़कन में शामिल करेंगे हम।
दिल की धड़कन रोमांटिक शायरी
मेरे दिल की धड़कन बनकर
मेरे दिल में रहोगे तुम,
जब तक मेरी साँसें चलेंगी
तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।
ये रातें लंबी नहीं है जनाब,
नींद ही कम है मेरी आँखों में,
दिल की धड़कन तुमसे चलती है
तुम बस चुकीं हो साँसों में।
मेरे आँखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल की तड़पन बस तुम हो,
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे क्योंकि
दिल की धड़कन बस तुम हो।
Dil Ki Dhadkan Wali Shayari
दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।
बेवजह हम वजह ढूँढ़ते है तेरे पास आने को,
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझती नहीं है प्यासा मेरे इस प्यासे दिल की
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दिवाने को।
Heart Beat Shayari in Hindi
हँस कर अपनी जिंदगी में
कर लिया शामिल मुझे,
ठहर जा ऐ दिल की धड़कन
मिल गई मंजिल मुझे।
तू जो मेरी धड़कन बन जाए
मेरी साँसें निखर जाए
तेरे आंसू की हर बूँद
मेरे दिल में उतर जाए
जवां मौसम, हसीन रातें
तमन्ना एक ही करती है
तेरे इश्क़ की छाँव में
मेरी जिंदगी गुजर जाए।
कर सितम जितने भी मगर,
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी,
अधूरी ख्वाहिश तो बहुत सी है मगर,
आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी।
Heart Beat Status in Hindi
अब चेहरे पर उदासी, आँखों में आंसू नहीं दीखता है,
जिन्हें मेरे दिल के धड़कन की आवाज सुनाई देती थी।
टूटे दिल पर मरहम लगाया ना जाए,
दिल की धड़कनों को यूँ सताया ना जाए।
ये दिल और ये धड़कन ही मेरा कहना नहीं मानती है,
इन्हें आज भी यकीन है ये तेरी वफ़ा पहचानती हैं।
हम हर सुबह हर शाम उन्हें याद करते हैं,
जो मेरे दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।
मेरे दिल की हर धड़कन पर तेरी ही हुकूमत है,
मेरे इश्क़ की सारी राहें तुम से तुम तक है।
आशा करता हूँ यह लेख Dhadkan (Heart Beat) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –