झुकना शायरी स्टेटस | Jhukna Shayari Status Quotes in Hindi

Jhukna Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में झुकना शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है।

Jhukna Shayari in Hindi

किस्मत के आगे
अब झुकना मंजूर नहीं है,
कोशिश करने वालो के लिए
मंजिल दूर नहीं है।


धरती और गगन में
उसका जलवा कायम होता है,
जिसने मुसीबतों के आगे झुकना ना सीखा
वही जीवन का नायक होता है.


लगातार चुप नहीं रहना चाहिए,
समस्याओं के आगे नहीं झुकना चाहिए
बुलंद अपनी आवाज तुम करो
बार-बार जुल्म नहीं सहना चाहिए।


Jhukna Status in Hindi

मेरा झुकना और तेरा खुदा हो जाना,
यार अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना।


अनमोल चीजें झुकने से ही मिलती है,
चाहे वो ज्ञान हो या बड़ो का आशीर्वाद हो।


ईश्वर के आगे सिर हर कोई झुकाता है,
पर हृदय का झुकना बहुत ही जरूरी है।


मेहनत से बुनूँगा अपनी किस्मत के धागे,
अच्छे-अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे।


जिंदगी के सफर में रूकना नहीं चाहिए,
बेवजह हर जगह झुकना नहीं चाहिए।


Jhukna Quotes in Hindi

आकाश से भी बड़ा उनका कद होता है,
जो नम्रता से झुककर बात करते है,
अमीर बनना आसान है पर बड़ा बनना
बहुत ही मुश्किल है।


जिंदगी में बेवजह इंसान
कितना झुकता है मगर
रिश्तों को बचाने के लिए
थोड़ा सा नहीं झुक पाता है।


स्वार्थ की वजह से मत झुको,
विनम्रता में झुको अदब से,
बेवजह दूसरों के सामने झुकना
किसी के अहम में बढ़ावा देता है।


कुछ माँगने के लिए
झुकना चाहिए,
कुछ देने के लिए
ज्यादा झुकना चाहिए।


झुकना शायरी

हालात कैसे भी हो
किसी के सामने झुकना नहीं,
रूका हुआ पानी भी सड़ जाता है
इसलिए जीवन में रूकना नहीं।


झुकना स्टेटस

जहाँ प्रयासों की ऊंचाई अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता हैं.


किसी के सामने इतना मत झुको,
कि खुद की नजरों में गिर जाओ।


सत्य और असत्य की जब लड़ाई होती है,
अंत में असत्य को सत्य के सामने झुकना पड़ता है।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles