शादी की सालगिरह पर जोक्स | Wedding Anniversary Jokes in Hindi

Wedding Anniversary Jokes Chutkule Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में शादी की सालहिरह पर जोक्स और चुटकुले दिए हुए हैं।

शादी की सालगिरह यानी Wedding Anniversary जिस दिन एक पुरुष और स्त्री का विवाह होता है और पुरूष पति और स्त्री पत्नी बन जाती है। केक काटकर और पत्नी को कुछ उपहार देकर शादी की सालगिरह मनाई जाती है।

Wedding Anniversary Jokes in Hindi

Wedding Anniversary Jokes in Hindi
Wedding Anniversary Jokes in Hindi | वेडिंग एनिवर्सरी जोक्स इन हिंदी

दुनिया जिसे
मैरिज एनिवर्सरी कहती है…
.
.
.
.
दरसअल वो कुँवारेपन, मौज
मस्ती और आजादी की पुण्यतिथि है।


शादी की सालगिरह पर जोक्स

शक्की पति ने पत्नी से
शादी की सालगिरह पर पूछा –
पति – अपनी शादी को पांच
साल हो गए…
तुम्हें प्यार करने में सबसे
ज्यादा मजा किस दिन आया?
शरारती पत्नी ने (शर्माते हुए) –
जी उस दिन…
पति – शर्माओं नहीं बताओ?
पत्नी – जिस दिन आप दिल्ली गए हुए थे।


Anniversary Jokes in Hindi

जिनकी बीवी खूबसूरत है,
उनको ना वेडिंग एनिवर्सरी याद रखने की
जरूरत नहीं होती…
.
.
.
क्योंकि भाभी के देवर
सब याद रखते हैं।


Marriage Anniversary Jokes in Hindi

Marriage Anniversary Jokes in Hindi
Marriage Anniversary Jokes in Hindi | मैरिज एनिवर्सरी जोक्स इन हिंदी

शादी की सालगिरह पर पत्नी
को गुलाब देते हुए पति बोला –
पति – सालगिरह मुबारक हो !!!
पत्नी – इससे काम नहीं चलेगा…
मुझे कोई सोने की चीज चाहिए।
पति – ओह, ये लो तकिया आराम से सो जाओ।
फिर क्या था पत्नी के सब्र का बाँध टूट गया
और पति की कुटाई कर दी।


Wedding Anniversary Chutkule in Hindi

Wedding Anniversary Chutkule in Hindi
Wedding Anniversary Chutkule in Hindi | वेडिंग एनिवर्सरी चुटकुले इन हिंदी

शादी की सालगिरह पर
पत्नी
– आज मैं आपको क्या गिफ्ट दूँ?
पति – तुम मुझे इज्जत दो और कहना
मानो यही मेरे लिए काफी हैं।
पत्नी – नहीं, मैं तो गिफ्ट ही दूँगी।


शादी की सालगिरह पर बीवी ने
पति के मन पसंद समोसे और चटनी को बनाया –
पत्नी – देखिये आ आप के लिए क्या बनाई हूँ ?
पति – समोसा और चटनी देखकर खुश होता है
और समोसे को चटनी के साथ खाते हुए बोलता है –
इतना अच्छा चटनी कैसे बना लेती हो।
पत्नी – जब चटनी बनाती हूँ तो आपको याद
कर लेती हूँ इसलिए कूटने में आसानी होती है।


Marriage Anniversary Chutkule in Hindi

पत्नी – तुम्हें कुछ याद भी रहता है,
आज हमारी वेडिंग एनिवर्सरी हैं।
पति – ओह, मैं तो भूल ही गया था…
आओ 2 मिनट का मौन रख लें।


हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी जोक्स इन हिंदी

हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी जोक्स इन हिंदी
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी जोक्स इन हिंदी | Happy Marriage Anniversary Jokes in Hindi

बीवी की गुलामी करने का
एक साल और पूरा हुआ।
.
.
.
इसके लिए आपको दिल से
हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।


सालगिरह पर जोक्स

पति – मैं तुम्हें शादी के 10वीं सालगिरह पर
अंडमान और निकोबार द्वीप पर लेकर जाऊँगा।
पत्नी – सही में, और 25वीं सालगिरह पर?
पति – वापस लेने आऊंगा।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles