कोशिश शायरी स्टेटस | Koshish Shayari Status Quotes in Hindi

Koshish Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में कोशिश शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है।

Koshish Shayari in Hindi

खुद से ही लड़ता रहा मैं,
तंज दुनिया की सहता रहा मैं,
असफलता से डरता रहा मैं
पर कोशिशें हरदम करता रहा मैं।


ख्वाहिशों को पूरा करने की कोशिश में
दिल का इक नाजुक अरमान टूट गया,
सोचा था अपनों के साथ जिंदगी बिताऊंगा
पर आगे बढ़ने के होड़ में साथ छूट गया।


इश्क़ की जो तुमने आग लगाई है
उसमें मैं हरदम जलता रहूंगा,
तुझे पाने की जिंदगी भर
नाकाम कोशिशे करता रहूँगा।


Koshish Status in Hindi

कोशिशें नाकाम होने पर क्यों रोता है,
कोशिश करने वालों का ही नाम होता है।


कोशिश करने से ही इंसान सीखता है,
कोशिश करने से ही इंसान जीतता है।


ख्वाहिशों का बोझ बड़ा ही भारी है,
जिंदगी को संभालना इक जिम्मेदारी है।


Koshish Quotes in Hindi

लालच इंसान को शैतान बना दे रहा है,
अगर कोई इंसान देवता न बन सके,
तो उससे कोशिश करनी चाहिए कि
वह कम से कम इंसान ही बना रहे।


कोशिश ये नहीं है कि
सफलता के आसमान को चूम लूँ,
सिर्फ कोशिश इतनी है
जरूरत पड़ने पर सबके काम आ सकूं।


दिखावे की कोशिश में
मत बर्बाद करो जिंदगी,
क्योंकि वक़्त की मार पड़ती है
तो बहुत कम लोग सम्भल पाते है।


हर दिन कुछ ने सीखना चाहिए,
हर दिन अपनी कमियों को दूर करने
की कोशिश करनी चाहिए। छोटी-छोटी
कोशिशे ही इंसान को सफल बनाती है।


कोशिश शायरी

उन्होंने भरपूर कोशिश की
दूरियाँ बढ़ाने की,
हमने भी कसम-खा रखी है
हर नफ़रत मिटाने की।


कोशिशे हमें जीना सिखाती है,
कोशिशे आत्मविश्वास को बढ़ाती है,
कोशिशों के असफल होने से मत डर
क्योंकि कोशिश ही सफलता दिलाती है।


मत छोड़ना कोशिश करना
हर मुश्किल का हल मिल जायेगा,
अगर आज असफलता हाथ लगी है
तो सफलता कल मिल जायेगा।


कोशिश स्टेटस

रास्ते की मुश्किलें क्या रोकेंगी मुझे,
माँ के पैर छूकर घर से निकला हूँ मैं।


खुद को अच्छा बनाने की कोशिश करते रहे,
पर खुद को अच्छा दिखाने की कोशिश ना करें।


आज से बेहतर कल होगा,
कोशिश करने से ही सफल होगा।


जिंदगी में अपनी काबीलियत को इतना बढ़ाओ,
कि हारने के लिए कोशिश नहीं, साजिश करनी पड़े।


कोशिश पर सुविचार

दोस्तों, जिंदगी में कभी
हार नहीं मानना चाहिए,
क्या पता सफलता आपके इक और
कोशिश के इन्तजार में हो।


कोशिश हमेशा करिये कि
दूसरों का हौसला बढ़ा सके,
इस दुनिया में हौसला तोड़ने
वालों की कोई कमी नहीं है।


कोशिश करके हार जाने का
दुःख कुछ दिन का होता है,
लेकिन कोशिश ही ना करने
का पछतावा जिंदगी भर
होता है।


Motivation Koshish Shayari

डुबकियाँ सिंधु में गोताखोर लगाते हैं,
जा जा कर गहरे पानी में खाली लौट आते हैं,
मिलते ना मोती सहज ही गहरे पानी में,
बढ़ता दूना उत्साह इसी हैरानी में,
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती !!!


दिन होता है अँधेरी रात के बाद,
शांति होती है तूफ़ान के बाद,
तू अपने कोशिशों को जारी रख
सफलता मिलती है असफलता के बाद।


जो कोशिश करते है
वो आगे बढ़ जाते है,
सफलता उन्ही को मिलती है
जो ख़राब हालातों से लड़ जाते है।


Rishte Koshish Shayari

कोशिश इतना जरूर करो,
कि कोई आप से रूठे ना,
ये जिंदगी बड़ी छोटी-सी है
अपनों का साथ छूटे ना।


जोड़ने की कोशिश कितनी भी कर लो
पर स्वार्थ के रिश्ते चलते नहीं है,
तोड़ने की कोशिश कितनी भी कर लो
पर प्यार के रिश्ते टूटते नहीं है।


नफरत की कड़वाहट को
प्रेम की भाषा सिखाते रहो,
रिश्ते मिलते है बड़ी किस्मत से
इसे खूबसूरती से निभाते रहो।


Pane Ki Koshish Shayari

हर कोई कुछ बताने की कोशिश में है,
हर कोई कुछ पाने की कोशिश में है,
इंसान को जिंदगी उतना ही दुःख देती है
जितना वो खुशहाल बनाने की कोशिश में है।


Waqt Koshish Shayari

ऐ वक़्त तू मुझे डरा मत,
हर कोशिश नाकाम होगा,
जिंदगी के मैदान में खड़ा हूँ
इक दिन मेरा ही नाम होगा।


मैं अब जिंदगी जीता हूँ,
समझने की कोशिश करना छोड़ दिया हूँ,
मैं अब वक़्त के साथ चलता हूँ
अब इसे बदलने की कोशिश करना छोड़ दिया हूँ।


हर वक़्त जीत निश्चित नहीं होती है,
पर हर कोशिश को जीत में बदलना चाहता हूँ,
टूटते हुए तारे की तरह खोना नहीं चाहता हूँ
चलते हुए सूरज सा बनना चाहता हूँ।


Koshish Shayari

हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर जिन्दा रख,
हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रख।


अंधकार हमेशा रहता नहीं,
तूफ़ान हमेशा चलता नहीं,
तुझे भी मिलेगी मंजि तेरी
बस तू जरा कोशिश कर।


कोशिशे जारी रख एक दिन
सफल तेरा काम होगा,
धैर्य और उत्साह बनाये रख
सबसे ऊपर तेरा नाम होगा।


Koshish Status

तुझे पाने की कोशिश बेहिसाब की,
शायद तू मेरे किस्मत में नहीं थी।


मुझ जैसा बनने की कोशिश छोड़ दो,
शेर पैदा होते है, बनाये नहीं जाते है।


अपने हौसले को मरने मत देना,
वरना कोशिश करना छोड़ दोगे।


Koshish Quotes

जिंदगी की दौड़ में जो लोग
आपको “दौड़कर” नहीं हरा पाते है,
वही लोग आपको “तोड़कर”
हराने की कोशिश करते है।


ऐसे लोगो से हमेशा सावधान रहे,
जो हमेशा दूसरों में दोष ढूंढते है,
और उन्हें हतोत्साहित करते है ,
लेकिन खुद का दोष देखकर भी
अनदेखा कर देते है।


अगर आप सही है
तो कुछ भी साबित करने की
कोशिश मत करो।
आप सही बने रहो,
गवाही एक दिन वक़्त
खुद देगा।


बेहतरी के लिए हमेशा
कोशिश करते रहे,
या तो सफलता मिलेगी
या तो अनुभव मिलेगा।
दोनों ही अनमोल है।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles