Motivational and Inspirational Quotes for New Year 2021 in Hindi – हर कोई नये वर्ष के प्रथम दिन को विशेष बनाना चाहता है. 31 दिसम्बर की शाम और 1 जनवरी के दिन को लोग विभिन्न तरीकों से Celebrate करके आनंद लेते है. लेकिन जिस युवा या छात्र के हृदय में कुछ करने का जूनून होता है. वो अपने लक्ष्य को निर्धारित करता है. या निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने अंदर की किसी कमी को छोड़ने की सोचता है.
आपकी या आपके आस-पास लोगो की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. इस नये साल ( New Year ) कुछ ऐसा लक्ष्य बनाये ताकि भविष्य में आप 10-20 लोगो को रोजगार दे सके. अगर आप सरकारी नौकरी में है तो कोई बिज़नस या व्यवसाय शुरू करने की सोचिये. अगर बेरोजगार है तो कोई टेक्निकल शिक्षा लीजिये और कुछ वर्ष नौकरी करने के पश्चात् अपना व्यवसाय शुरू करने की सोचिये. कुछ ऐसा करिए कि आपको खुद पर और माँ-बाप को आप पर गर्व हो.
थोड़ी सी सफलता मिलते ही हम और आप आरामदायक जीवन जीना शुरू कर देते है. मेहनत करना छोड़ देते है. कुछ सीखना छोड़ देते है. जब कुछ साल बीतते है और दूसरों को खुद से आगे निकलते देखते है तो मन ही मन दुखी होते है. काश !!! उस वक़्त हम आराम न किये होते तो आज इन लोगो से आगे होते. या इस कार्य को किये होते तो इन लोगो से आगे होते. आपको अपने जीवन ऐसा न सोचना पड़े इसलिए जीवन में एक लक्ष्य मिलने के बाद दूसरा लक्ष्य जरूर बनाये. जब आप सफल हो जाएँ तो दूसरों को भी सफल बनने में अपना सहयोग दे. कुछ बड़ा करें ताकि देश और समाज को आप पर गर्व हो.
Motivational Quotes for New Year in Hindi

जो स्वयं के लक्ष्य प्राप्ति के लिए सबसे ज्यादा समय निकालते है,
वही इस प्रतिस्पर्धा की दुनिया में सबसे आगे निकल पाते है.
बुरे वक़्त में भगवान और समय पर भरोसा करना चाहिए,
क्योंकि वक़्त कोयले को “हीरा” और रंक को “राजा” बना देता है.
जीवन कुछ नया करने के लिए आज से बेहतर कुछ नही,
क्योंकि कल कभी आता नही और आज कभी जाता नही.
Inspirational Quotes for New Year in Hindi

जो चाहा वो मिल जाना सफलता है,
जो मिला, उसे चाहना प्रसन्नता है.
मुसीबत में फंस जाने पर मनुष्य को गृह दोष, वास्तु दोष,
पितृ दोष, शनि दोष, कालसर्प दोष सब दिखाई देता है,
लेकिन खुद का दोष नही दिखाई देता है.
गणित की पढ़ाई मैंने ठीक से नही की है,
लेकिन इतना पता है कि खुशियाँ बाँटने से बढ़ती है.
Motivational Quotes for Happy New Year in Hindi

किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की,
जीवन के सारे अन्धकार मिटा देती है.
मोह में इंसान को बुराईयाँ नही दिखती है,
घृणा में इंसान को अच्छाईयाँ नही दिखती है.
आपकी कीमत इसमें है कि आप क्या है,
इसमें नही कि आपके पास क्या है.
Inspirational Quotes for Happy New Year in Hindi
जब आप खुद को तराशते है,
तब दुनिया आपको तलाशती है.
रिश्तें चन्दन की तरह रखने चाहिए,
टुकड़े हजार भी हो जाएँ पर सुगंध ना जाएँ.
घड़ी को मत देखो,
बल्कि वो करो जो घड़ी करती है,
हर परिस्थिति में निरंतर चलते रहो.
Motivational Quotes for New Year 2021 in Hindi
उनकी जिन्दगी खूबसूरत होती है जो अपने सपने को जीते है,
उनकी जिन्दगी मुसीबत होती है जो अपने डर को जीते है.
लोग जरा सी बात पर आपको छोड़ देते है,
और ईश्वर जरा सी प्रार्थना पर आपको थाम लेते है.
इस दुनिया में हर इन्सान को एक दिन में 24 घंटे का ही वक्त मिलता है,
कोई उस वक़्त को सोना बना देता है तो कोई सोने में गुजार देता है.
Inspirational Quotes for New Year 2021 in Hindi
अपने जीवन की तुलना किसी के साथ नही करनी चाहिए,
सूर्य और चन्द्रमा के बीच कोई तुलना नही, जब जिसका वक़्त
आता है तब वो चमकता है.
अगर आपको पार्टी करने के लिए नये वर्ष का इंतज़ार करना पड़ रहा है
तो आपको अपने जीवन में कुछ बेहतर करने की जरूरत है.
जिन्दगी में जब बचपन का खेल खत्म हो जाता है,
तो कर्म और भाग्य का खेल शुरू हो जाता है.
Happy New Year 2021 Quotes for Motivation in Hindi
नेक इंसान बनने के लिए उतने ही प्रयास कीजिये,
जितना खूबसूरत बनने के लिए करते है.
आँखें भी खोलनी पड़ती है रोशनी के लिए,
महज सूरज निकलने से अँधेरा नही जाता.
मुठ्ठी भर ही चाहिए तो सिकन्दर हो जाओ,
पूरा ब्रह्माण्ड चाहिए तो कबीर हो जाओ.
Happy New Year 2021 Quotes for Inspiration in Hindi
लक्ष्य सही होना चाहिए
क्योंकि काम तो दीमक भी दिन-रात करती है,
पर वो निर्माण नही विनाश करती है.
अपनी किस्मत को कभी दोष मत दीजिये,
इंसान के रूप में जन्म मिला है,
ये किस्मत नही तो और क्या है.
अगर मेहनत आदत बन जाएँ,
तो कामयाबी किस्मत बन जाती है.
आशा करता हूँ कि इस पोस्ट में दिए बेहतरीन उत्साहवर्धक विचारों से आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा आई होगी. यह हमेशा ध्यान रखियेगा कि इस धरती पर ईश्वर ने आपको इंसान के रूप में भेजकर कुछ महान और बड़ा कार्य करवाना चाहते है. सिर्फ आपको निरंतर कर्म करने की जरूरत है. और आपके द्वारा किया गया कर्म सही दिशा में होना चाहिए. आशा ही जीवन है. निराश मृत्यु के समान है.
इसे भी पढ़े –