Happy New Year Shayari for Girlfriend Boyfriend Love Husband Wife in Hindi – इस आर्टिकल में नये साल पर बेहतरीन लव शायरी जिन्हें आप गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को भेज कर विशेष तरीके से नया साल विश कर सकते हैं.
प्यार के एहसास से बेहतर एहसास कुछ और हो ही नही सकता है. नये साल को यादगार बनाने के लिए प्रेमी-प्रेमिका एक दुसरे से मिलते है. साथ-साथ जिन्दगी के बेहतरीन लम्हों को जीते है. एक दुसरे को देखकर खुश होते है. एक दुसरे की ख़ुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है.
Happy New Year Love Shayari for Girlfriend
जो गुजरे साल हुआ इस साल ना हो,
उन का इकरार हो इनकार ना हो,
मेरी बाहों में उनकी बाहें हो,
खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो.
Happy New Year My Love
तेरे होठों की हँसी कभी कम ना हो,
ऐसा कोई पल ना आये जब इक दूजे के हम ना हो,
सालो साल बढ़ता जाये प्यार अपना किसी नशे की तरह,
और ये नशा कभी कम ना हो.
Happy New Year SweetHeart
Romantic New Year Shayari for Boyfriend
जो लड़के सिंगल होते है वो किसी गर्लफ्रेंड या प्रेमिका के तलाश में होते है. बहुत से लोग आज के दिन अपने प्यार का इजहार करते है. आप इस पोस्ट में दिए शायरी के माध्यम से अपने प्यार का इजहार कर सकते है. बहुत सारे लड़के जिनके पास गर्लफ्रेंड नही होती है वो दूसरों की गर्लफ्रेंड को देखकर खुश हो लेते है. नये साल पर हर कोई अपने-अपने तरीके से खुद को खुश रखने का तरीका ढूढ़ लेता है.
मुझे तेरे ख़्वाबों से प्यार इतना है,
कि ख़ुद को उनके लिए निसार कर दूँ,
करूँ बस तुझसे मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूँ.
Happy New Year 2024
Happy New Year Shayari for GF and BF in Hindi
दिल में एक चाहत है,
जो भी तुम मांगो वो तुम्हे मिल जाए,
और हसरत बस इतनी सी है
कि इस साल तुम्हारी सारी चाहते पूरी हो जाए.
हैप्पी न्यू ईयर 2024
हैप्पी न्यू ईयर शायरी फॉर गर्लफ्रेंड
तेरा होना प्यार की तरह,
दिल को छूता है हर बार की तरह,
इस नये साल भी बना रहे
रिश्ता अपना अटूट हर साल की तरह.
Happy New Year 2024
New Year 2024 Love Shayari for Girlfriend in Hindi
अपनी आँखों का हमें ख्व़ाब बना लो,
दिल में हमारी जगह कुछ ख़ास बना लो,
इस साल कर के मोहब्बत की शुरुआत
और इस मोहब्बत को जन्मो का साथ बना लो.
Wish you a very Happy New Year Baby
Pyar Bhari New Year Shayari in Hindi
दुनिया की भीड़ में खो ना जाना,
बीते साल की तरह दूर ना जाना,
हर नए साल पर अपनी मोहब्बत से हमे भिगाना,
हमारे करीब आना और हमारे हो कर रह जाना.
Happy New Year My Love
Happy New Year Love Shayari 2024
चाहे कितने नये साल आयें,
अपनी मोहब्बत कभी कम ना हो पायें,
रहे जन्मो-जन्मो का साथ हमारा
और हर साल इस में चार-चाँद लग जायें.
Happy New Year My Dear
New Year Shayari for GF in Hindi
चुलबुला हो प्यारा हो,
आने वाला साल बस हमारा हो,
हम जिये दिल तुम्हारा ले कर
और तुम्हारे पास दिल हमारा हो.
Happy New Year Meri Jaan…
New Year Shayari for BF in Hindi
साल नया है पर ख्वाहिश पुरानी है,
यह कुड़ी तेरी आज भी दिवानी है,
कभी बीत ना जाए ये मौका
दिल की बात आज ही तुझे बतानी है.
Happy New Year 2024 My Love
Naye Saal Ki Shayari for Girlfriend in Hindi
दिल की बात दिल से सुन ले,
नये साल पर नये ख्व़ाब बुन ले,
मेरे दिल ने तो चुन लिया तुझको
देर ना कर तू भी मुझको चुन ले.
Happy New Year My Love
Naye Saal Ka Love Shayari
नये साल की रात तेरे साथ चाहिए,
मुझे हाथों में तेरा हाथ चाहिए,
मेरी नही कोई इस से ज्यादा ख्वाहिश
बस आने वाला हर कल मुझे तेरे पास चाहिए.
Happy New Year
New Romantic New Year Shayari in Hindi
तेरे लबो को चूम कर,
नया साल मनाना है,
तेरे करीब आ कर
तेरी जिन्दगी का हिस्सा बन जाना है.
Happy New Year 2024 My Love
इसे भी पढ़े –
- Happy New Year Shayari in Hindi | नव वर्ष पर शायरी
- नये साल को कैसे ख़ास बनाएँ | New Year Celebration Ideas
- Advance Happy New Year Shayari Wishes in Hindi | न्यू ईयर शायरी इन एडवांस
- New Year Poem | नववर्ष कविता
- 50+ नव वर्ष पर नये संकल्प | New Year Resolution List
- दिल की बात शायरी | Dil Ki Baat Shayari
- एकतरफा प्यार शायरी | One Sided Love Shayari Status in Hindi
- Good Morning Love Shayari Status in Hindi | सुप्रभात लव शायरी