मोबाइल पर नारे | Mobile Slogans in Hindi

Mobile Slogans Nare Poster Image in Hindi – इस लेख में मोबाइल पर बेहतरीन नारे दिए हुए है। इन्हें जरूर पढ़े।

मोबाइल का प्रयोग हमारे लिए कई प्रकार से उपयोगी है। जिसकी वजह से यह हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चूका है। जरूरत से ज्यादा या अधिक समय तक मोबाइल का प्रयोग करना समय की बर्बादी है। इससे खुद बचे और अपने परिवार को बचाएं।

Mobile Slogans in Hindi

Mobile Slogans Hindi

यदि भविष्य को संवारना है जरुरी,
तो मोबाइल फ़ोन से बनाएं उचित दूरी।


मोबाइल की लत में जो फंस जाता है,
वो अजीब सी दल-दल में धंस जाता है।


मोबाइल पास लाया या दूर कर दिया,
तन्हा जीने के लिए मजबूर कर दिया।


मेरे बात को तुम गौर से समझो बाबू,
मोबाइल चलाओ पर खुद पर रखो काबू।


मोबाइल पर पढ़ने-लिखने लगे है,
गरीब के बच्चे भी आगे बढ़ने लगे है।


Mobile Addiction Slogan in Hindi

Mobile Addiction Slogan in Hindi

मोबाइल इस दुनिया का वो जहर है,
जिसका हर किसी पर असर है।


स्मार्ट फ़ोन नई-नई चाल चल रहा है,
हमारे बच्चों का भविष्य निगल रहा है।


मोबाइल दोनों है वरदान और अभिशाप,
परिणाम वैसा मिलेगा जैसा सोचेंगे आप।


मोबाइल पाकर बच्चा ख़ुशी से फूल गया,
अब तो वह पढ़ना-लिखना भी भूल गया।


मोबाइल जरूरत भर चलायें,
मगर इससे दिल ना लगायें।


Mobile Ki Lat Slogan in Hindi

Mobile Ki Lat Slogan in Hindi

बच्चों को मोबाइल की लत बहुत है,
यह माँ-बाप जान ले, गलत बहुत है।


वादियाँ हसीं लगेंगी, सुंदर दिखेगा नजारा,
जब मोबाइल की लत से मिलेगा छुटकारा।


मोबाइल की लत को छुड़ायें,
अपने बच्चों को प्यार से समझायें।


मोबाइल की लत से दूर रहने की सलाह,
बच्चों को दिखाएँ उज्ज्वल भविष्य की राह।


आपको लग जाए मोबाइल की लत,
तो खुद के लिए खुद को बनायें सख्त।


मोबाइल पर नारे

Mobile Par Nare

सुकून की नींद धीरे-धीरे खोने लगा है,
जब से वो मोबाइल लेकर सोने लगा है।


जीवन में आगे बढ़ने की हमेशा करें बातें,
मोबाइल के बिना काटें कुछ दिन और राते।


वक़्त की होने वाली बर्बादी को रोकें,
मोबाइल ज्यादा देर तक ले बच्चा तो टोके।


नियंत्रण में रहकर प्रयोग करें,
तो मोबाइल समय को बचता है।


बच्चे, बूढ़े और जवान के लिए है सोना,
आजकल मोबाइल भी गजब का है खिलौना।


Slogan on Mobile Phone in Hindi

Slogan on Mobile Phone in Hindi

मानसिक स्वास्थ्य पर डालता है प्रभाव,
बच्चों का बड़ा कोमल होता है स्वभाव।


बच्चों का खोया बचपन मोबाइल में,
बातें करते है बड़ो की स्टाइल में।


गरीबी में स्टाइल से,
बेरोजगारी में मोबाइल से बचें।


मोबाइल को मत बनाओ
बच्चों का खिलौना।


अपनी सोच को थोड़ा बदलते है,
मोबाइल घर पर रखकर निकलते हैं।


जिंदगी में तरक्की करे, कमाल करें
गाड़ी रोककर मोबाइल इस्तेमाल करें।


इंसान को पता भी नहीं चला कि कब मोबाइल फ़ोन उसके जीवन का एक अहम हिस्सा बना गया। यह स्मार्ट फ़ोन कई प्रकार के कार्य को करने में सक्षम होता है और लोगो का समय भी बचाता है। इसका सदुपयोग करना और कम समय तक इस्तेमाल करना ठीक है। लेकिन आजकल हर किसी को मोबाइल की लत लगती चली जा रही है। जिसकी वजह से बच्चे और युवा अपना बहुत सारा समय बर्बाद कर देते है।

मैंने कुछ बच्चों को देखा है कि वे बिना मोबाइल के खाना नहीं खाते है। पढ़ाई के बाद जो समय बचता है उसे मोबाइल के साथ बिताना पसंद करते है। धीरे-धीरे बच्चों का बचपन यह मोबाइल निगल रहा है। मोबाइल का ज्यादा प्रयोग करने की वजह से बच्चों के आँख कम उम्र में खराब हो जा रहे है। घर के बाहर न खेलने की वजह से शरीर कमजोर हो जा रहा है। कम उम्र के बच्चों को मोबाइल से दूर रखिये।

बच्चे, बूढ़े या हो जवान मोबाइल का उतना इस्तेमाल करें जिससे आप का काम कम समय में हो जाएँ। यंत्र का उद्देश्य समय बचाना होता है, न कि समय को बर्बाद करना। अपने समय की कीमत को पहचाने और मोबाइल से दूरी बनाएं। इस लेख में दिए गये नारे जागरूकता के लिए है ताकि आप मोबाइल का इस्तेमाल सही तरीके से कर सके।

आशा करता हूँ आपको यह लेख Mobile Slogans Nare Poster Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles