मोबाइल के बारे में जानकारी हिंदी में | Mobile in hindi

Interesting and Amazing Facts about Mobile in Hindi ( मोबाइल के बारे में जानकारी हिंदी में ) – क्या आप जानते हैं मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं? क्या आप जानते है कौन-सा मोबाइल अब तक सबसे अधिक बिका हैं? भविष्य में मोबाइल कितना स्मार्ट हो जाएगा? मोबाइल के बारें में रोचक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.

मोबाइल को हिंदी में क्या कहते है? | Mobile in Hindi

यदि आप किसी से पूछ लीजिये कि मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं तो शायद 100 लोगों में से 90 लोगों न बता पायें. मोबाइल को हिंदी में “दूरभाष यंत्र” कहा जाता हैं.

मोबाइल के बारें में रोचक तथ्य | Facts about Mobile in Hindi

  • पूरे विश्व में सबसे अधिक बिकने वाला मोबाइल फ़ोन Nokia-1100 हैं. इस Mobile Phone की बिकी 250 मिलियन (25 करोड़) रही जो कि एक विश्व रिकॉर्ड हैं.
  • दुनिया का सबसे पहला फ़ोन सन् 1973 ई. में मोटोरोला कंपनी ( Motorola Company ) ने अमेरिका में बनाया था.
  • 3 अप्रैल सन् 1973 ई. को मोबाइल फ़ोन पर सबसे पहला कॉल मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी “मार्टिन कूपर” ने किया था.
  • नील पोप्वार्थ ने मोबाइल पर पहला Mobile Message भेजा था जिसमें उन्होनें लिखा था – “Merry Christmas
  • सन् 1997 ई. में मोबाइल फ़ोन से पहला फ़ोटो फिलिप्पे कहन (कैमरे वाले फ़ोन के खोजकर्ता) के द्वारा लिया गया था.
  • पूरे विश्व का 70% Mobile Phone चीन में बनाया जाता हैं.
  • विश्व की मशहूर Mobile Company Apple ने 2012 में, एक सेकंड में 4 मोबाइल यानि हरदिन 3,40,000 Mobile Phone बेचीं थी.
  • Mobile Radiation(मोबाइल रेडिएशन) अनिद्रा, उलझन, सिर दर्द, चिड़चिड़ापन आदि का कारण बन सकता है.
  • मोबाइल प्रयोग करने में इतना आसान होता है कि छोटे बच्चे इसे बड़े ही तेजी से सीखते हैं.
  • पूरे विश्व में 49 % Mobile Phone User अपने मोबाइल फ़ोन का प्रयोग Game खेलने के लिए करते है और 30 % Mobile User सोशल वेबसाइट (Facebook, Twitter, Youtube etc..) के लिए प्रयोग करते है.

हवाई जहाज में फ़ोन को फ्लाइट मोड या स्विच-ऑफ क्यों रखा जाता हैं? | Why are the phone in flight mode or switch-off in the airplane?

स्मार्ट फ़ोन या मोबाइल फ़ोन को हवाई जहाज यात्रा के दौरान फ्लाइट मोड या स्विच-ऑफ इसलिए रखा जाता है क्योंकि फ़ोन सिग्‍नल से अगर हवाई जहाज के रेडियो सिग्‍नल में बाधा आई तो पायलट और कंट्रोल टॉवर के बीच बातचीत में आवाज की खराबी आ सकती है, अगर ऐसा हुआ तो कन्फ्यूजन में प्‍लेन को खतरा पैदा हो सकता है. यही वजह है कि फ्लाइट के टेकऑफ और लैडिंग के दौरान फोन को फ्लाइट मोड या स्विच-ऑफ करके रखना जरूरी होता हैं.

मोबाइल के बारें में रोचक जानकारियाँ | Interesting Facts about Mobile in Hindi

  • विश्व का पहला Android Phone, HTC (High Tech Computer) ने लांच किया था. यह एक मोबाइल बनाने की कम्पनी है.
  • सन् 2007 में जब Android बाजार में आया तब Nokia ने उसका मजाक उड़ाया था.
  • विश्व का प्रथम Mobile Phone संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग $4000 में बिका था.
  • मलेशिया में Mobile Text Message के माध्यम से कोई पति अपनी पत्नी को तलाक दे सकता हैं. यह कानूनी रूप से मान्य है.
  • वैज्ञानिकों ने पेशाब का प्रयोग करके Mobile Phone चार्ज करने का तरीका विकसित किया है.
  • 99 प्रतिशत मोबाइल वायरस Android Phone को Target करके बनाये जाते हैं.
  • जापान के लोग 90% वाटरप्रूफ ( Waterproof ) मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं.
  • ब्रिटेन में हर साल “एक लाख” से ज्यादा मोबाइल फ़ोन टॉयलेट में गिर जाते हैं.
  • पूरे विश्व में 100 में से 90 लोग Mobile Phone का प्रयोग करते है.
  • टॉयलेट हैंडल से 12 गुना ज्यादा बैक्टीरिया मोबाइल फ़ोन पर होता है.

बच्चों को मोबाइल फ़ोन से दूर रहने का सुझाव क्यों दिया जाता है?

बच्चे मोबाइल को बहुत ही जल्दी सीखते हैं और उन्हें काफी अच्छा लगता है मोबाइल फोन चलाना. बहुत से माता-पिता यह सोचते है कि उनका बच्चा यदि मोबाइल फोन चला रहा है तो वो बहुत तेज हैं परन्तु ऐसा नहीं हैं. बहुत से मनोवैज्ञानिक ऐसा मानते है जो बच्चे ज्यादा फ़ोन का इस्तेमाल करते है उनका बौद्धिक विकास अन्य बच्चों की अपेक्षा कम होता हैं.

मोबाइल के बारें में दिलचस्प जानकारी | Amazing Facts about Mobile in Hindi

  • 95% युवा Smart Phone को हरदम अपने हाथ या ज़ेब में रखते हैं.
  • स्मार्टफ़ोन का ज्यादा इस्तेमाल स्वास्थ के लिए हानिकार होता हैं जिसके कारण मर्दाना कमजोरी, रात को नींद न आना, सुनने में परेशानी, दिल के रोग, आँखों का कमजोर होना और इन्फेक्शन होने का डर रहता हैं.
  • Sonim XP3300 विश्व का सबसे मजबूत फ़ोन है जिसको 84 फीट की उंचाई से गिराने के बाद भी कुछ नहीं हुआ था. यह फ़ोन गिनीज ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
  • पूरे दिन एक व्यक्ति औसतन 80 से अधिक बार अपने Mobile Phone को Unlock करता हैं.
  • भारत में बहुत से ऐसे लोग है जिसके घर में टॉयलेट तो नहीं है परन्तु घर के सदस्य Smart Phone इस्तेमाल करते हैं.
  • Samsung S3 मोबाइल फ़ोन लॉन्च होने के बाद इस फ़ोन की बिक्री इतनी अधिक बढ़ गई कि हर मिनट में लगभग 500 Mobile Phone बिके.
  • Iphone का Invention इतना क्रांतिकारी था कि सन् 2007 ई. में Time Magazine ने इसे Invention Of The Year कहा था.
  • न्यूज़ एजेंसी और मीडिया के अनुसार Iphone का इतना क्रेज था कि लोग कई घंटों लाइन में लगकर इस फ़ोन को खरीदतें थे.
  • फ़बिंग ( Phubbing ) जिसका अर्थ होता है “अपने दोस्तों को अपने मोबाइल फोन के लिए नजरअंदाज करना“, यह एक नया शब्द है जिसे बहुत कम लोग जानते हैं.
  • Mobile Phone Business दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता बिज़नस हैं.

मोबाइल फ़ोन का भविष्य | Future of Mobile in Hindi

  • हॉलीवुड मूवी “टोटल रिकॉल” के तरह आने वाले समय में हमारा शरीर ही मोबाइल फ़ोन का काम करेगा. हथेली केपैड और हमारी बॉडी एक फोन जो दुसरे स्मार्ट गैजेट से कनेक्टेड होगा.
  • StoreDot नामक एक कम्पनी ने एक प्रोटोटाइप दिखाया था जिसमें उन्होंने सुपर फ़ास्ट Charging Battery बनाई थी जो सिर्फ 30 सेकंड में ही फुल चार्ज हो जाता था.
  • भविष्य में 3D Supporting फोन बाजार में आ जायेंगे जिसके माध्यम से आप 3D मूवी, गेम और अन्य सुविधाओं का मजा ले सकेंगे.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles