Happy Makar Sankranti Shayari Status Quotes Wishes Message Images in Hindi – इस आर्टिकल में मकर संक्रांति शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
मकर संक्रांति त्यौहार का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. यह त्यौहार पूरे भारत में मनाया जाता है. सूर्य जब पौष माह में मकर राशि में आता है तब इस पर्व को मनाया जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह जनवरी माह में 14 या 15 तारीख को पड़ता है. इसे विभिन्न राज्यों में विभिन्न नामों से जाना जाता है. उदाहरण के लिए पंजाब में इसे लोहड़ी कहते है. उत्तर प्रदेश और बिहार में इसे खिचड़ी और मकर संक्रांति दोनों नामों से जाना जाता है. कश्मीर घाटी में इसे शिशुर सेंक्रात के नाम से जाना जाता है. पश्चिम बंगाल में इसे पौष संक्रांति और असम में भोगाली बिहु के नाम से जाना जाता है.
इस त्यौहार को अन्य देशों में भी मनाया जाता है. जैसे – बांग्लादेश, नेपाल, थाईलैंड, लाओस, म्यांमार, कम्बोडिया और श्रीलंका. इसमें से कुछ देश भारत से कट कर ही बने है और कुछ देश भारत के सीमावर्ती देश है.
हमारे गांवों में मकर संक्राति या खिचड़ी के दिन सभी लोगो के घर खिचड़ी बनती है. बहुत से लोग पहले ब्राह्मण को खिलाते है फिर स्वयं खिचड़ी खाते है. इस दिन के स्नान का भी विशेष महत्व होता है. कई धार्मिक स्थलों पर भगवान को खिचड़ी चढ़ाई जाती है. गोरक्ष नाथ मंदिर (गोरखपुर, उत्तर प्रदेश) में खिचड़ी चढ़ाने की परम्परा है. मकर संक्रांति के एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ती है. लोग खिचड़ी चढ़ाकर यहाँ आयोजित मेले का आनन्द उठाते है. यहाँ खिचड़ी चढ़ाने बहुत दूर-दूर से लोग आते है.
इस पोस्ट में Makar Sankranti Shayari Status Quotes Wishes Images in Hindi में दिए हुए है. इसे अपने दोस्तों को भेजकर उन्हें इस त्यौहार की शुभकामनाएं दें. और उनकी खुशियों को बढायें. मकर संक्रांति त्यौहार का आनन्द अपने परिवार के साथ ले. दुनियाहैगोल की तरफ से आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें… ईश्वर आपके अच्छे कार्यों में सफलता प्रदान करें.
Makar Sankranti Shayari in Hindi

आपके जीवन में आये सुख, समृद्धि और शांति,
ढेर सारी खुशियाँ लाये वर्ष 2021 की मकर संक्रांति.
तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएँ,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.
मीठे गुड़ में मिल गये तिल,
उडी पतंग और खिल गये दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति
सबके लिए ऐसी हो मकर संक्रांति.
Makar Sankranti Status in Hindi

जीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार.
मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही हैं पैगाम.
Happy Makar Sankranti
जब सूरज मकर राशि में आता है,
तो बहुत लोगो के दुःख-दर्द मिटाता है.
हैप्पी मकर संक्रांति 2021
Makar Sankranti Quotes in Hindi

दिल को धड़कन से पहले,
दोस्तों की दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
ख़ुशी को गम से पहले,
आपको कुछ दिन पहले
हैप्पी मकर संक्रांति
खुले आसमा में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूलो करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है मकर संक्रांति पर हमारी शुभकामना!
Makar Sankranti Wishes in Hindi

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की.
मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाएं!!
तन में मस्ती मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ायें पतंग
और भर दे आकाश में अपने रंग.
Happy Makar Sankranti
पग-पग सुनहरे फूल खिलें,
कभी ना हो काँटों का सामना,
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशी से भरी,
ये ही हैं हमारी मनोकामना.
Happy Makar Sankranti
Makar Sankranti Shayari in English
Aapke Jeevan Me Aaye Sukh, Samriddhi Aur Shanti,
Dher Sari Khushiyan Laye Warsh 2021 Ki Makar Sankranti.
Tilgud Ka Laddo Aur Khichadi Khoob Khayen,
Aapko Makar Sankranti Ki Hardik Shubhkamnayen.
Meethe Gud Me Mil Gaye Til,
Udi Patang Aur Khil Gaye Dil,
Har Pal Sukh Aur Har Din Shanti
Sabke Liye Aesi Ho Makar Sankranti.
Makar Sankranti Message in Hindi
सिर्फ आज के दिन ही सब की पत्नियाँ
तिल के लड्डू बनाती है,
वरना बाकी दिन तो तिल
का ताड़ ही बनाती है.
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
आपको और आपके पूरे परिवार को
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.
बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश के आपके
किसी त्यौहार की शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामना !!
मकर संक्रांति शायरी
है प्यारा यह पर्व हमारा,
नया दिन और नया उजियारा,
मिट जाएँ सब क्लेश दिलों के
मकर संक्रांति पर सन्देश हमारा.
Happy Makar Sankranti
तिल हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत…
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी मकर संक्रांति!!
मकर संक्रांति शायरी हिंदी
त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल.
हैप्पी मकर संक्रांति!!
दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हाँ दिल मजबूर ना होता,
हम भी मकर संक्रांति के दिन लड्डू
लेकर आपके घर आते
अगर आपका घर हमारे घर से दूर ना होता.
हैप्पी मकर संक्रांति
Makar Sankranti Ki Shubhkamnaye in Hindi
भास्करस्य यथा तेजो मकरस्थस्य वर्धते।
तथैव भवतां तेजो वर्धतामिति कामये!
उत्तरायण होते सूर्य की कृतज्ञ वंदना का पर्व मकर संक्रांति, उत्तरायण, खिचड़ी, पोंगल, तिल संक्रांति,टुसू,माघ बिहु,सकट सब के लिए शुभ हो ! आप सब में भी सूर्य की सात्विक ऊर्जा और तेज का संचार हो ! शुभकामनाएँ
भगवान भास्कर आपको
यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें.
शुभ मकर संक्रांति
उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.
Makar Sankranti Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi
आप सबको ये दिन और
आने वाला हर दिन आप
सबके लिए बहुत शुभ हो…
त्यौहार को किसी भी नाम से पुकारें
प्रेम और प्रसन्नता का भाव तो एक ही है…
खुश रहना है तो खुश रखिये भी,
मीठा खाइए तो मीठा बोलिये भी,
प्रेम चाहिए तो प्रेम बाटियें भी,
मकर संक्रांति शुभ हो
आपकी भी और मेरी भी…
उत्तरायण का सूर्य आपके स्वप्नों को
नई ऊष्मा प्रदान करें,
आपके यश एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो,
आप और आपके परिजन स्वास्थ्य रहे,
दीर्घायु हो यही हमारी शुभ कामना है.
सपरिवार आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.
इसे भी पढ़े –
- मकर संक्रांति क्यों मनाई जाती है? | Why Makar Sankranti is Celebrated?
- Happy Makar Sankranti Images in Hindi | हैप्पी मकर संक्रांति इमेजेज
- January Shayari Status Quotes in Hindi | जनवरी शायरी स्टेटस कोट्स
- Inspirational Quotes | प्रेरणादायक विचार
- Winter Shayari in Hindi | ठंड पर शायरी
- Fog Shayari Status in Hindi| कोहरा शायरी | Dhund Shayari