Fog Dhund Kohra Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन कोहरा धुंध शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं. इसे भी पढ़े.
ठण्ड जब आता है तो कोहरा और धुंध भी होता है जिसमें कुछ दूरी के बाद दिखाई भी नही देता है. कोहरे और धुंध के कारण गाड़ी चलाने में सबसे ज्यादा दिक्कत होती हैं, इसमें दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाती है. ठण्ड और कोहरा पड़ना, कई फसलों के लिए लाभदायक होता है.
कोहरा पड़ने से ठंड बढ़ जाता है और गलन भी होने लगती है. सड़को के किनारे सोने वाले मजदूर अपने-अपने घरों को लौट आते हैं. गरीबों के लिए सरकार तम्बू की व्यवस्था करती है ताकि वो ठंड से बच सके. बहुत से NGO गरीबों को कम्बल बांटती है.
इस पोस्ट में बेहतरीन कोहरा शायरी, धुंध शायरी, फोग शायरी, Fog Shayari , Fog Status, Fog Shayari in Hindi, Fog Status in Hindi, Kohra Shayari, Dhundh Shayari, Kohra Status, Dhund Shayari आदि दिए हुए हैं. जरूर पढ़े और शेयर करें.
Fog Shayari
ये जो आँखों के पर्दों पर कोहरे सा छा जाते हो,
बताओ मुझे तुम क्यों इतना याद आते हो.
कभी उठती, कभी बैठती, कभी सोती उमंग है,
ठंड और कुहरा इतना है कि काँपता मन है,
सुबह-सुबह घर वाले भी उठने को नही कहते है,
हे !!! ठंड देव आपको शत-शत नमन है.
मुसीबतों का कोहरा तब जीवन में छाता है,
जब ज्ञान बनकर सूरज निकल नही पाता है.
ये सर्दियों का मौसम कोहरे का नजारा,
चाय के दो कप, बस इन्तजार तुम्हारा.
सुहाने मौसम में साथ चले थे लेकर चरित्र दोहरे,
बीच राह में ही साथ छोड़ गये वो देखकर घने कोहरे.
Dhund Shayari
तेरी हँसी में तेरी हंसी गम सी है,
सूरज तो निकला है मगर धुंध सी है.
न जाने किस हसीना के सपनों में खोया रहता है,
धुंध की चादर ओढ़ कर, देर तक सूरज सोया रहता है.
माना शहर में धुंध और कोहरा ज्यादा है,
पर इससे नजरें धुंधली होती है, नजरिया नही…
Kohra Shayari
कोहरे और मोहब्बत में यह बात समझ में नही आती है,
सब कुछ सामने ही होता है पर नजर नही आती है.
जब जीवन में घना कोहरा छाता है,
तो अपना सूरज नजर नही आता है.
किस्मत में दीदार नही लिखा था,
फिर मैं किस्मत से भी लड़ गया,
किराये पर कमरा ठीक उनके
घर के सामने लिया
और कुछ ही दिन में कुहरा बढ़ गया.
Fog Status in Hindi
काश !!! मोहब्बत Fog सा हो जाता,
उसके सिवा कुछ भी नजर नही आता.
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिलती है कि –
जीवन का रास्ता स्पष्ट न दिखाई दे तो बहुत दूर
देखने की कोशिश व्यर्थ है. एक-एक कदम चलो
रास्ता खुलता जाएगा.
सुनो पर्दा-नशीं आज तो आ जाओ मिलने,
भला इस घने कोहरे में तुम्हें कौन देखगा.
चलो अच्छा हुआ कि धुंध पड़ने लगी,
दूर तक तकती रहती थी निगाहें उनको.
Fog Quotes in Hindi
जीवन में आगे बढ़ने से
आपको कुहरा नही रोकता है,
आपके विचार रोकते है
चलने वाले एक-एक कदम आगे बढ़ते है.
कल रात के सर्द इश्क़ का असर कुछ गहरा रहा,
इस सुबह पर कुहासे का घनघोर पहरा रहा.
Kohra Status
इश्क़ न हुआ कोहरा हो जैसे,
तुम्हारे सिवा कुछ दिखाई नही देता.
ऐ सर्दी फ़िजूल है तेरा इतराना,
हिम्मत हो तो मई-जून में आना.
इश्क़ भी ठंड जैसी होती है,
लग जाये तो बीमार कर देती है.
कोहरा शायरी
ओस पड़ी थी रात बहुत और कोहरा था गर्माइश पर
सैली सी ख़ामोशी में आवाज़ सुनी फ़रमाइश पर
गुलजार
चारो तरफ कोहरा है,
हवाओं में ठंड का पहरा हैं,
हाथ में चाय का प्याला है,
अब आग का सहारा है.
घने कोहरे में सूरज को दिखाया नही जा सकता,
भगवान होते है किसी अज्ञानी को समझाया नही जा सकता.
ऐसी सर्दी है कि सूरज भी दुहाई मांगे,
जो हो परदेश में तो किससे रजाई मांगे.
मैं जनवरी का ठंड हूँ,
तो घना कोहरा प्रिये,
तुम समझ न सकी,
मेरा प्यार था गहरा प्रिये.
धुंध शायरी
जीविका की टूटी आशायें,
ढकी धुंध से सभी दिशायें,
भूख से बच्चे व्याकुल होते है,
रोटी के सवाल पर रोते है.
तेरे बगैर इन सर्दियों का मजा नहीं,
ओस की बूंदे काँटों की तरह चुभी है.
ना मैं दिल में आता हूँ,
ना समझ में आता हूँ,
ठंड, कुहरा और धुंध इतना है
कि मैं कही नही आता-जाता हूँ.
जिन्दगी में जब धुंध और कोहरा बढ़ जाता है,
अपने दिखाई नही देता और जो दिखते है वो अपने नही.
इसे भी पढ़े –