Winter Shayari in Hindi | ठंड पर शायरी

Winter Shayari in Hindi ( ठण्ड पर शायरी ) – जाड़े के मौसम का इंतजार सभी लोग बड़ी बेसब्री से करते है. क्योंकि इससे पहले इतनी गर्मी जो पड़ती है. हर मौसम की एक अपनी खूबसूरती होती है. अगर आप उसे देख ले तो मौसम कोई भी हो आप खुश रहेंगे। इन बदलते मौसम की वजह से व्यक्ति ज्यादा स्वस्थ होता है. हमारी मानसिक और शारीरिक क्षमता बढ़ती है. ठंड के मौसम में सभी लोग रजाई या आग के पास रहना पसंद करते है वहीं कुछ लोग बर्फ़ की वादियों में घूमने का भी मजा लेते है. बहुत से लोग कड़कती ठंड में आइसक्रीम खाने का आनंद लेते है. और ऐसे लोग भी होते है जो रोते रहते है और हर मौसम को कोसते रहते है. रोना और कोसना छोड़िए और इस ठंड का खुले बाहों से स्वागत कीजिये। आनंद लीजिये।

इस पोस्ट में आपको Shayari on Winter, ठंड पर शायरी, Sardi Pr Shayari, सर्दी पर शायरी, Jaade Pr Shayari, जाड़े पर शायरी और  Status on Thund, ठंड पर स्टेटस, Funny Winter Shayari in Hindi फनी विंटर शायरी हिंदी में, Cute Winter Shayari, क्यूट विंटर शायरी आदि मिलेंगे.

Winter Shayari in Hindi | ठंड शायरी हिंदी में

इंसान से इंसान इतना जल रहा है,
फिर क्यों इतना ठण्ड लग रहा है?


मोहब्बत में दिल टूटे तो मिलती है तन्हाईयाँ,
ठण्ड आ गयी है अब काम आने वाली है रजाईयाँ।


निकाल लो रजाई, पहन लो स्वेटर
ये हैं हमारी प्यारी सी गुजारिश,
मुबारक हो आपको सर्दी की पहली बारिश।
Sardi Shayari


हवा का झोंका आया तेरी खुशबू साथ लाया,
मैं समझ गया की तू आज फिर नहीं नहाया।
हैप्पी विंटर


फूलों की सुगंध, मूँगफली की बहार
सर्दी का मौसम आने को तैयार
रजाई,स्वेटर रखो तैयार
हैप्पी सर्दी का मौसम मेरे यार.
Happy Winter


समझ में नही आता, सारी रात गुजर जाती हैं,
रजाई में हवा किधर से घुस जाती हैं.


कितना दर्द हैं दिल में दिखाया नही जाता,
गंभीर हैं किस्सा सुनाया नही जाता,
विडियो कॉल मत कर पगली,
रजाई में से मुहँ निकाला नही जाता.
Winter Shayari in Hindi


हर कामयाबी पर आपका नाम हो,
आपके हर क़दम पर सफलता का मुकाम हो,
ध्यान रखना, ठण्ड आ गयी हैं,
मैं नही चाहता आपको जुकाम हो.


मत ढूढ़ना मुझे इस जहाँ की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत हैं मैं हूँ अपनी रजाई में.


Winter Shayari | ठंड पर शायरी

ठण्ड का बहाना हैं,
व्हाट्सऐप करके आपको सताना हैं,
मौसम भी दीवाना हैं,
आपभी दो-चार व्हाट्सऐप कर दो,
क्या..
नेट पैक का बैलेंस बचा के
नया स्वेटर लाना हैं.


पहन लो आप स्वेटर
आपसे यही हैं हमारी गुज़ारिश,
मुबारक हो आपको सर्दी
की पहली बारिश.
Winter Shayari


क्यूँ किसी की यादों को सोच कर रोया जाए,
क्यूँ किसी के ख्यालों में यूँ खोया जाए,
बाहर मौसम बहुत ख़राब हैं,
क्यूँ न रजाई तानकर सोया जाए.


Shayari on Winter | ठंड पर शायरी

सीतल-सीतल वायु चली,
आकाश हुआ सुहाना,
जोकर भी व्हाट्सऐप पढ़ने लगे,
शिक्षित हुआ ज़माना.


बैठ कर टॉयलेट में नबाब की जैसे,
ठंडी के मौसम में सोचता हूँ ऐसे,
कि बेटा, कर तो ली हैं तूने,
अब ठंडे पानी से धोएगा कैसे.
Winter Shayari


लड़की रो-रो कर लड़के से कह रही हैं,
हाथ छोड़ो, मेरी नाक बह रही हैं.
Shayari on Winter


अपना समझो या बेगाना,
हमारा आपका हैं रिश्ता पुराना,
इसलिए मेरा फ़र्ज हैं आपको बताना,
ठंड आ गयी हैं,
कृपया रोज मत नहाना.
ठंड पर शायरी


ना मुस्कुराने को जी चाहता हैं,
ना कुछ खाने-पीने को जी चाहता हैं,
अब ठंड बर्दास्त नही होती,
सब कुछ छोडकर रजाई में घुस जाने को जी चाहता हैं.
Happy Winter


ठंडी पर शायरी | Winter Shayari Hindi

उसको चाहा पर इजहार करना नही आया,
कट गयी उम्र हमें प्यार करने नही आया,
उसने कुछ माँगा भी तो मागी रजाई,
और हमे इंकार करना नही आया.


ठण्ड में वादा नही करते कि दोस्ती निभायेंगे,
जरूरत पड़ी तो सब कुछ ले लो,
पर रजाई न दे पायेंगे.
Winter Shayari


“Thund aur Insult”
जितनी महसूस करोगे उतनी ज्यादा लगेगी…
Be Careful…Be Beshram…
Happy Winter


2 बार Lips पर,
2 बार गाल पर,
1 एक बार माथे पर,
2 बार आँख पर,
.
.
.
.
.
कोल्ड क्रीम जरूर लगाना,
सर्दी आ रही हैं ना…
Happy Winter Season


आज एक स्वेटर और पहन लो,
आज एक रज़ाई और ओढ़ लो,
आज एक मफ़लर और लपेट लो,
आज दो मोज़े और पहन लो,
आज एक कहवा और पी लो,
आज एक हीटर और चला लो,
क्या पता…
कल ठण्ड हो न हो…!!!
Happy Winter


Shayari on Winter in Hindi

जब भी विंटर सीजन आती हैं,
कसम से तेरी याद बहुत आती हैं,
दिल सोचता है मेरा बार-बार
मेरा इनर कब लौटाओगे यार…
Happy Winter Season


ख़ुदा करे कि तुमको “जुदाई” न मिले,
कभी भी तुमको “तन्हाई” ना मिले,
मुझे “Message” ना करो तो कुछ ऐसा हो,
कि मौसम हो सर्दी का और तुमको “रजाई” ना मिले…
Winter Shayari


सर्द मौसम का मज़ा कितना अलग सा हैं,
तन्हा रात में इंतजार कितना अलग सा हैं,
धुंध बनी नक़ाब और छुपा लिया सितारों को,
उनकी तन्हाई का अब एहसास कितना अलग सा हैं…
Happy Winter Season


Sardi Pr Shayari | सर्दी पर शायरी

दिल की धड़कन रूक सी गई,
साँसे मेरी थम सी गई,
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला
कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जब सी गई…
Shayari on Winter


सर्दी में भी ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए,
ज्यादा ठंड लगे तो रजाई में घुस जाना चाहिए…
Happy Winter


बड़ी सख्त इम्तिहान की घड़ी होती हैं,
सुबह-सुबह ठंड में नहाना बात बड़ी होती हैं…
Happy Winter Season


Sardi Romantic Love Shayari

सर्दी में दिन सर्द मिला,
हर मौसम बेदर्द मिला।


छूती है जब सर्द हवाएं मेरे तन को,
तो ना जाने क्यूँ एहसास तुम्हारा होता है.
Winter SMS in Hindi for Girlfriend


जब ठंड आएं,
तो आस-पास के लोगों को बताएं,
ठंड नहाने से नहीं लगती है,
इसलिए आप रोज नहाएं।
Shayari on Winter


पूरे ऑफिस में हाय-तौबा मचाई है,
लगता है आज बिना नहाएं ही आई है.
हैप्पी विंटर


Shayari on Winter | Sad Shayari Winter

ठंड में जब महबूब की याद आती है,
बड़े मुश्किल से ये रातें काटी जाती है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles