Love Poem in Hindi For Girlfriend – इस पोस्ट में युवा कवि-लेखक “वेद प्रकाश वेदान्त” की एक बेहतरीन कविता दी गयी हैं. यह कविता प्रेम पर आधारित हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
हिंदी प्रेम कविता | Love Poem in Hindi for Girlfriend
मन मीत प्रिये
जब दीदार ने ली अंगड़ाई
तुम होले से मुस्काई
फ़िर जितनी दफ़ा मुड़कर देखी
मन में बजी शहनाई ।
नव रस मैं घोलूँ जीवन में
बन जाओ जो मीत प्रिये
पल-पल हो खुशियों की संगत
क़दम-क़दम पर जीत प्रिये ।
दस्तक़ देती हो सीने में
उतर जाती हो नगीने में
फिर तो इक क्षण भी तुम बिन
दुश्वारी लगता है जीने में ।
मधुर कण्ठ से निश-दिन गाऊं
बन जाओ जो गीत प्रिये
तुम राधा की छनकती पायल
मैं कान्हा की संगीत प्रिये ।
देखे तो अज़ब ग़ज़ब नज़ारे
पर तेरे सामने फ़ीके सारे
तबसे,नज़रो को न भटकाया
जबसे किये तेरे नयन इशारे ।
मेरे इस अदबी दिल की
बन गयी हो तुम चोर प्रिये
चमक-दमक चंचल चितवन की
बाँधी हो तुम डोर प्रिये ।
ग़ैरत की दरिया है लम्बी
पर इतना भी क्या शर्माना
मधुर मिलन की नहीं है जल्दी
बस लव को लवों से मिला जाना ।
हम जैसे निश्छल कवियों की
तुम पावन सी रीत प्रिये
मीत, गीत,संगीत तुम्ही हो
तुम्हीं प्रीत की जीत प्रिये..।
नव रस मैं घोलूँ जीवन में
बन जाओ जो मीत प्रिये
पल-पल हो खुशियों की संगत
क़दम-क़दम पर जीत प्रिये ।।
लेखक – वेद प्रकाश वेदान्त
इसे भी पढ़े –
- प्यार पर बेहतरीन कविता | Love Poem in Hindi
- चमकाओ कलम की धार कवि – वेद प्रकाश वेदान्त की कविता
- वेद प्रकाश की बेहतरीन कविता – “कह दो उनसे”
- प्यार पर नारे | लव स्लोगन | Love Slogans in Hindi