Love Poem in Hindi – Kumar Vishwas Love Poem and Other Beautiful Love Poem प्रेम व्यक्ति के जीवन का आधार हैं. बिना प्रेम के एक खुशहाल जीवन की कल्पना करना संभव नही हैं. सच्चा प्रेम मिलना ईश्वर प्राप्ति के बराबर होता हैं. प्रेम एक ऐसा एहसास हैं जिसे शब्दों में नही व्यक्ति किया जा सकता हैं.
Kumar Vishwas Love Poem | कुमार विश्वास लव पोएम
कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है !
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ, तू मुझसे दूर कैसी है !
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है !!
मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है !
कभी कबिरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है !!
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं !
जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है !!
समंदर पीर का अन्दर है, लेकिन रो नहीं सकता !
यह आँसू प्यार का मोती है, इसको खो नहीं सकता !!
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना, मगर सुन ले !
जो मेरा हो नहीं पाया, वो तेरा हो नहीं सकता !!
– कुमार विश्वास
Best Love Poem in Hindi | बेहतरीन लव कविता हिंदी में
तेरे लिबास से मोहब्बत की हैं,
तेरे एहसास से मोहब्बत की हैं,
तू मेरे पास नही फिर भी,
मैंने तेरी याद से मोहब्बत की हैं,
कभी तू ने भी मुझे याद किया होगा,
मैंने उन लम्हों से मोहब्बत की हैं.
जिन में हो सिर्फ तेरी और मेरी बातें
मैंने उन अल्फ़ाज से मोहब्बत की हैं.
जो महकते हो तेरी मोहब्बत से,
मैंने उन जज्बात से मोहब्बत की हैं.
तुझ से मिलना तो अब एक ख्वाब लगता हैं,
इसलिए मैंने तेरे इन्तजार से मोहब्बत की हैं.
Beautiful Love Poem in Hindi | प्रेम पर बेहतरीन कविता
तुझे क्या पता !!
तेरे इन्तजार में हमें
हर लम्हां कैसे गुजारा हैं…
एक दो बार नही !!
दिन में हजारों दफ़ा
तेरी तस्वीर को निहारा हैं…
Love and Life Poem in Hindi | प्रेम और जिन्दगी पर बेहतरीन कविता
यूँ जिन्दगी के ख्वाब दिखा गया कोई,
मुस्कुराके अपना बना गया कोई,
बहतीं हुई हवाओं को यूँ थाम ले गया कोई,
सावन में आके कोयल का गीत सुना गया कोई,
यूं अपने प्यार की हवा से गम को मिटा गया कोई,
मीठे सपनों में आपके अपना बना गया कोई,
धूल लगी किताब के पन्नें पलट गया कोई
उस में सूखे हुए गुलाब की याद दिला गया कोई
यूँ जिन्दगी में फिर से प्यार की बरसात दे गया कोई
बिन आहट की इस दिल में जगह बना गया कोई
यूँ फिर से मुझे जीने का मकसद सिखा गया कोई
बिना आहत अपना बना गया कोई
Romantic Love Poem in Hindi | रोमानी प्रेम पर बेहतरीन कविता
मुझे अपनी जान बना लो,
अपना अहसास बना लो,
मुझे अपनी अल्फ़ाज बना लो,
अपने दिल की आवाज बना लो,
बसा लो अपनी आँखों में
मुझे अपना ख्व़ाब बना लो,
मुझे झुपा लो सारी दुनिया से
अपना एक गहरा राज बना लो,
आज बन जाओ मेरी मोहब्बत
और मुझे अपन प्यार बना लो.
New Love Poem in Hindi
मैं मोहब्बत हूँ मोहब्बत करके देख,
मैं मोहब्बत ना दूं तो कहना,
मैं मुस्कुराहट हूँ मुझे हँसा कर देख,
ना सजूँ तेरे होठों पर तो कहना,
मैं ख़ुशबू हूँ मुझे महसूस करके देख,
ना महकूँ तेरी जिन्दगी में तो कहना,
मैं दिल हूँ मुझे सुन कर देख,
ना धड़कू तेरे दिल में तो कहना,
मैं फूल हूँ मुझे लगा कर देख,
ना महकूँ दिन रात तो कहना,
मैं मोहब्बत हूँ मुझे अपना कर देख,
ना बनूँ मैं तेरी तो कहना…