प्यार पर नारे | लव स्लोगन | Love Slogans in Hindi

Love Slogans Nare Poster in Hindi – इस आर्टिकल में प्यार पर नारे, लव स्लोगन्स, प्यार स्लोगन, लव पोस्टर आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

एक घर का आधार नीव होता है, पेड़ का आधार जड़ होता है ठीक उसी प्रकार जीवन आधार प्यार ( Love ) होता है. प्यार एक ऐसी अनुभूति और एहसास है जिसे दुनिया का सबसे बुद्धिमान व्यक्ति भी पूर्ण रूप से व्यक्त नहीं कर पाता है. इस दुनिया में सबसे अधिक किताबे और कहानियाँ प्रेम पर ही लिखी गई है. प्रेम के कारण ही हम सुख और सुरक्षा का अनुभव करते है. अगर सबके हृदय में नफरत भर जाए तो इंसान डर और असुरक्षा में हमेशा जीवनयापन करेगा। प्यार को अपने दिल में हमेशा जिन्दा रखे. आप हमेशा जवां रहेंगे।

Love Slogans in Hindi

Love Slogans in Hindi
Love Slogans in Hindi | लव स्लोगन्स इन हिंदी | प्यार पर नारे

लुटा चुके है तुम पर मोहब्बत सारी,
दूसरे के हिस्से जिस्म आएगी हमारी।


ना तुम आते हो ना नींद आती है,
ये रात यूँ ही गुजर जाती है.


इश्क़ है अगर तो शिकायत ना कीजिये,
और शिकवे है तो मोहब्बत ना कीजिये।


तुमने प्यार पढ़ के सीखा है,
मैंने इश्क़ कर के सीखा है.


Slogans on Love in Hindi

Slogans on Love in Hindi
Slogans on Love in Hindi | स्लोगन्स ऑन लव इन हिंदी | प्यार पर नारा

तुमको आता है प्यार पर गुस्सा,
मुझ को गुस्से पे प्यार आता है.


प्यार करके मैंने यह जाना है,
बड़ा मुश्किल इसे निभाना है.


याद रखना, प्यार करके पछताओगे,
अपने दिल को भी संभाल नहीं पाओगे।


प्यार हद से ज्यादा इक सजा है,
इकतरफा मोहब्बत में ही मजा है.


लव स्लोगन्स इन हिंदी

लव स्लोगन्स इन हिंदी
लव स्लोगन्स इन हिंदी | Love Slogans in Hindi

खूबसूरत चेहरा ही सबको भाता है,
किसी को प्यार करना नहीं आता है.


प्यार सबको होता नहीं है,
दिल यूँ ही खोता नहीं है.


प्यार में किसी का दिल टूटे ना,
अगर टूटे तो वो खुद से रूठे ना.


प्यार में सारी बातें प्यारी लगती है,
जब तक इसमें ईमानदारी रहती है.


Love Poster in Hindi

Love Poster in Hindi
Love Poster in Hindi | लव पोस्टर इन हिंदी

प्यार में जो ईमानदारी दिखाते है,
वही शादी की जिम्मेदारी उठाते है.


जब इंसान अच्छा होता है,
तभी प्यार सच्चा होता है.


प्यार में पड़ना चाहिए, प्यार करना चाहिए
मगर प्यार में गिरना मुझे अच्छा नहीं लगता।


प्यार ही जीवन का सार है,
इसके बिना जिंदगी बेकार है.


प्यार पर नारे

प्यार पर नारे
प्यार पर नारे | Pyar Par Nare | Love Slogan

ना कोई रूकावट ना कोई बहाना,
प्यार करो तो दिल से जरूर निभाना।


जैसे पानी किसी नदी के लिए,
इश्क़ जरूरी है जिंदगी के लिए.


तुम साथ होते हो तो वक़्त रूक जाता है,
क्या यही अहसास प्यार कहलाता है.


प्यार करने वाले कभी डरते नहीं,
जो डरते है वो प्यार करते नहीं।


लव स्लोगन

लव स्लोगन
लव स्लोगन | Love Slogan

है इश्क़ तो फिर असर भी होगा,
जितना इधर है, उधर भी होगा।


दिल के लिए जो ख़ास होता है,
उसी के लिए इश्क़ का एहसास होता है.


जिंदगी खुलकर जिया करो,
नहीं किया तो इश्क़ किया करो.


प्यार ही असली सोना है,
इक दिन सबको होना है.


Romantic Love Slogans in Hindi

Romantic Love Slogans in Hindi
Romantic Love Slogans in Hindi | रोमांटिक लव स्लोगन्स इन हिंदी

मेरा दिल ख़ुशी से झूमा,
जब तूने मेरे होठों को चूमा।


जवानी में हो तो इश्क़ होता है,
बुढ़ापे में हो तो रिस्क होता है.


जिंदगी में इसे बार-बार करते है,
मोहब्बत को अपनी बाहों में भरते है.


ख्वाबों में भी मुलाक़ात होती है,
प्यार की यही ख़ास बात होती है.


प्यार पर नारा

प्यार पर नारा
प्यार पर नारा | Pyar Par Nara

हकीकत में लव तो लव होता है,
पता भी नहीं चलता, कब होता है.


बता तुझे वहाँ कैसे मिलेगा चैन,
तेरे दूर जाने के ख्याल से हूँ मैं बेचैन।


जिंदगी खूबसूरत सारा है,
गर हमसफ़र अच्छा हमारा है.


प्यार में जब दिल खोते है,
तभी एक-दूसरे के होते है.


Love Slogan in Hindi

Love Slogan in Hindi
Love Slogan in Hindi | लव स्लोगन इन हिंदी | मोहब्बत पर नारे | इश्क़ पर नारे

सर्दी में सुनहरी धूप है,
इश्क़ ईश्वर का रूप है.


मोहब्बत बड़ा ही
मासूम होता है.


इस जीवन का क्या अर्थ है?
प्यार बिना जीवन व्यर्थ है.


प्यार में बाधा आती है,
पर हिम्मत बढ़ जाती है.


Funny Love Slogans in Hindi

Funny Love Slogans in Hindi
Funny Love Slogans in Hindi | फनी लव स्लोगन्स इन हिंदी

प्यार की कोई सीमा नहीं होती है,
वरना आशिकों को टैक्स देना पड़ता।


अगर प्यार अँधा होता है,
तो पहले इसका इलाज कराओ।


सच्चा प्यार सरकारी नौकरी वालों को
और नसीब वालों को ही मिलता है.


तेरी लिए कुछ भी कर जाएंगे,
रात हो गई है अब घर जाएंगे।


प्यार में हर नजारा रंगीन होता है,
फ़ोन करना भूल जाओ तो गुनाह संगीन होता है.


Pyar Par Nare

Pyar Par Nare
Pyar Par Nare | प्यार पर नारे | Pyar Par Nara | प्यार पर नारा

मेरी बेरकरारी मेरी तड़पन हो तुम,
मेरी जान मेरे दिल की धड़कन हो तुम.


तुम्हारी अदा का कायल हूँ,
तुम्हारी नजरों से घायल हूँ.


जब विश्वास बढ़ता है,
तब प्यार भी बढ़ता है.


प्यार की सीमा होती है,
प्यार भी इक बीमा होती है.


स्त्री और पुरूष अपने युवा अवस्था में एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होते है. उनमें प्यार होता है. बहुत से प्यार करने वाले शादी कर लेते है और जीवन को ख़ुशी-ख़ुशी जीते है. लेकिन बहुत से लड़के और लड़की ऐसे भी होते है जिनका प्यार मुकम्मल नहीं होता है. वे अपने जीवन में बहुत निराश और उदास हो जाते है. यह पड़ाव हर किसी के जीवन में आता है. खुद को थोड़ा समय देंगे तो बुरा वक़्त भी गुजर जाएगा। अगर इश्क़ में टूट कर बिखरे तो इस कदर निखरे कि दुनिया की निगाहों में चढ़ जाएँ। आपके चाहने वालों की कोई कमी ना हो.

पुराने जमाने में लोग इश्क़ में खुद को बर्बाद कर लेते थे लेकिन आज के दौर में जिनका दिल इश्क़ में टूट जाता है. वे अपना दिल सफलता पाने में इस कदर लगा देते है कि पूरी दुनिया उसकी दीवानी हो जाती है. ढलते सूरज की कहानी सुनना कोई पसंद नहीं करता है. सभी लोग उगते सूरज को सलाम करना पसंद करते है. जीवन के उतार-चढ़ाव में खुद को संभालना हिम्मत का काम होता है. इसे सिर्फ हिम्मती लोग ही करते है.

आशा करता हूँ आपको यह लेख Love Slogans Nare Poster in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles