जीवन का सबक शायरी | Life Lesson Shayari Status Quotes in Hindi

Life Lesson Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में जीवन के लिए सीख शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

Life Lesson Shayari in Hindi

Life Lesson Shayari in Hindi
Life Lesson Shayari in Hindi | लाइफ लेसन शायरी इन हिंदी | जीवन के लिए सीख शायरी

झूठे चेहरे, बातों में बनावट है
सबके आचरण में मिलावट है,
बेईमानी का अच्छा सजावट है
दुखी सब है पर होठों पे मुस्कुराहट है.


जुगनुओं की रोशनी से रात हटती नहीं,
आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं,
ज़िन्दगी में रिस्क नहीं फिर इसमें क्या मजा,
लक्ष्यविहीन जिंदगी ख़ुशी से कटती नहीं।


थोड़ी ख़ुशी थोड़ी नादानी बचा लेना,
बचपन की यादों को दिल में सजा लेना,
जवानी की दहलीज पर ये बड़े काम आएंगे,
जब सारे सहारे साथ छोड़ जाएंगे।


Life Lesson Status in Hindi

Life Lesson Status in Hindi
Life Lesson Status in Hindi | लाइफ लेसन स्टेटस इन हिंदी | जिंदगी का सबक स्टेटस

किस्मत को दोष देना तो एक बहाना है,
मकसद तो सिर्फ कमजोरी को छुपाना है.


दूसरों को समझने में वक़्त मत बर्बाद करो,
खुद की ताकत समझो और अच्छा काम करो.


जिंदगी में वही कुछ नहीं करते है,
जो सिर्फ दूसरों की बुराई करते है.


Life Lesson Quotes in Hindi

बचपन से युवा अवस्था तक सबसे ज्यादा सीख स्कूल और माँ-बाप से मिलती है. जब जवान होते है और कोई गलती करते है तब-तब एक नई सीख मिलती है जो पूरा जीवन याद रहता है. जब इंसान मुसीबत और कठिन परिस्थितियों में होता है तब वह सबसे ज्यादा अनुभव प्राप्त करता है और सीखता है. इंसान न चाहते हुए भी जन्म से लेकर मृत्यु तक सीखता रहता है. कुछ लोगो में सीखने की ललक ज्यादा होती है तो वे पढ़ाई और नये-नये कार्य को अपने जीवन में करते रहते है.

अगर बुद्धिमान हो
तो समझदार भी होना चाहिए,
बड़े फरेब करती है ये दुनिया
थोड़ा सबको खबरदार होना चाहिए।


लोग इतना दिखावा करते है,
और उससे ज्यादा झूठ बोलते है,
सुनने वाला समझदार व्यक्ति ना हो
तो वह कुछ दिन तक तनाव में
आ जाएगा।


पैसा कमाना आवश्यक है,
तो पैसा बचाना अतिआवश्यक है,
क्योंकि जेब में पैसा ना हो तो
ये दुनिया रंगीन नहीं दिखती है.


जीवन भर के लिए सीख शायरी

जीवन में की गई गलतियों और भूल को बार-बार सोचकर अपना भविष्य नहीं बर्बाद करना चाहिए। हर इंसान से गलती होती है. कोशिश करनी चाहिए कि भविष्य में कोई गलती ना हो.

Life Lesson Shayari
Life Lesson Shayari | जीवन का सबक शायरी | लाइफ लेसन शायरी

घर कितना भी साफ़ हो
धूल हो ही जाती है,
इंसान कितना भी अच्छा हो
भूल हो ही जाती है.


हासिल-ए-ज़िन्दगी हसरतों के
सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं,
ये मिला नहीं, वो रहा नहीं।


जीवन का सबक शायरी

जीवन में ज्ञान जहां भी मिले ले लो. कुछ सीखने का मौका मिले तो सीख लो. क्योंकि तुम्हारा ज्ञान और हुनर ही तुम्हें जीवन सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाता है. एक उम्र के बाद जब स्कूल और कॉलेज छूट जाता है. मन में यह ख्याल आने लगता है कि अब पढ़ने और सीखने की जरूरत क्या है? उस समय इंसान को सबसे ज्यादा पढ़ने और सीखने की जरूरत होती है. हर दिन कुछ नया सीखे और पढ़े.

जिंदगी जब सबक सिखाती है,
तो इंसान को काटों पर चलाती है,
जो मुस्कुराकर इन पर चलता है
वही बाद में इतिहास बदलता है.


मत सोच क्या उनकी पढ़ाई है,
माँ-बाप की बातों में तेरी भलाई है,
वे नहीं, उनका अनुभव बोलता है
तू बेवजह शक करके तोलता है.


आशा करता हूँ यह लेख Life Lesson Shayari Status Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles