Life Changing Shayari Status Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इंसान के विचारों में हर वक्त बदलाव होता रहता है. कभी सोच सकारात्मक होती है तो कभी नकारात्मक हो जाती है. इसका मुख्य कारण यह होता है कि हम किस प्रकार का कार्य करते है, किस तरह की किताबे पढ़ते है या ब्लॉग पढ़ते है और विडियो देखते है. 20-30 वर्ष की उम्र बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. इसी उम्र में कुछ अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसे प्राप्त कर लेते है और कुछ बिना उद्देश्य समय व्यतीत कर देते है.
व्यक्ति अपने जीवन में आगे बढ़ना और सफलता पाना चाहता हैं जिसे पाने के लिए उसे सकारात्मक विचारों के साथ लगातार मेहनत करते हुए कार्य करना पड़ता हैं. जीवन में कुछ ऐसे पल भी आते हैं जब हम नकारात्मक सोच से ग्रसित हो जाते हैं या हम उदास हो जाते हैं और हमें लगने लगता हैं कि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नही कर सकते हैं. ऐसे में हमें जरूरत होती हैं कुछ सकारत्मक विचारों की जो हमारे अंदर फिर से उत्साह जगा सके.
इस पोस्ट में बेहतरीन Life Changing Shayari, Life Changing Status, Success Attitude Shayari, Dream Shayari, Hard Work Shayari, Life Changing Quotes in Hindi, Courage Shayari, Inspirational Shayari, Positive Shayari, Goal Shayari, Life Changing Shayari in Hindi, Life Changing Status in Hindi आदि दिए गये हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े और ख़ुद को उत्साहित करें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
Life Changing Shayari
कुछ लोग पैर होते हुए भी
जिन्दगी के रेस में दौड़ नहीं पाते है,
कुछ लोग बिना पैरों के भी
आसमान में उड़ कर दिखाते है.
कोई साथ दे ना दे, तू चलना सीख ले,
हर आग से हो जा वाकिफ तू जलना सीख ले,
कोई रोक नहीं पायेगा बढ़ने से तुझे मंजिल की तरफ
हर मुश्किल का सामना करना तू सीख लें.
हर दर्द की एक पहचान होती हैं,
ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती हैं,
वही बदलते हैं रूख हवाओं का
जिनके इरादों में जान होती हैं.
Life Changing Status
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो परिश्रम की आग में तपने से क्यों घबराते हो.
आत्मविश्वास रख तेरा वक्त भी आयेगा,
सफलता भी मिलेगी और मजा भी आयेगा.
परिश्रम करना ही खुश रहने का राज हैं,
फ़िजूल की बातें मत सोचों सारी बातें बकवास हैं.
Life Changing Shayari in Hindi
मत सोच कि तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालो का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं
उसके जीवन में कभी अँधेरा नही होता.
हौसला कम न होगा तेरा तूफानों के सामने,
मेहनत को इबादत में बदल कर तो देख,
ख़ुद ब ख़ुद हल होगी जिन्दगी की मुश्किलें,
बस ख़ामोशी को सवालों में बदल कर तो देख.
लाइफ चेंजिंग शायरी
परेशानियों से भागना आसान होता हैं,
हर मुश्किल जिन्दगी में एक इम्तिहान होता हैं,
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता जिन्दगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहान होता हैं.
किस्मत में लिखी हर मुश्किल टल जाती हैं,
यदि हो बुलंद हौसले तो मंजिल मिल ही जाती हैं,
सर उठा कर यदि आसमान को देखोगे बार-बार
तो गगन को छूने की प्रेरणा मिल ही जाती हैं.
जीवन बदलने वाली शायरी
डरों मत, यहाँ हर कोई मरता हैं,
वो करों जो तुम्हारा दिल करता हैं.
जिनमें अकेले चलने के हौसलें होते हैं,
एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते हैं.
एक लक्ष्य पूरा होने के बाद, तुम्हे दूसरा लक्ष्य बनाना होगा,
ख़ुश रहने के लिए तुम्हें निरंतर मेहनत करना और पसीना बहाना होगा.
Life Changing Status in Hindi
जीवन में थोड़ी मुश्किलें आती है,
लेकिन बहुत कुछ सिखा जाती है.
चिंता इतनी करो कि काम हो जाये,
इतनी नहीं कि जिन्दगी तमाम हो जाये.
जो अपने अदंर की ताकत को समझ जाता है,
थोड़ा वक्त लगता है पर सफल हो जाता है.
Life Changing Status in English
Great Things Happen to Those Who
Don’t Stop Believing, Trying,
Learning and Being Grateful.
Sometime Defeats in Life
are Better Than Victory.
Keep focusing on your goal,
Not on What People will say about you.
Only Lazy People Say
‘Life is Hard and Difficult.’
Life Changing Shayari Hindi
समझो खुद को
लक्ष्य का ध्यान करो,
यूँ ना बैठकर बीच राह में
मंजिल का इन्तजार करो,
उठो, चलो, आगे बढ़ो
और मन की आवाज सुनो
खुद के सपनों को साकार करो,
अपना इस दुनिया में नाम करो.
वक़्त से लड़ कर ख़ुद की तक़दीर बदल दो,
परिश्रम इतनी करो कि हाथों की लकीर बदल दो.
जीवन के हर पड़ाव पर गर तू खुद को मजबूत बनाएगा,
सफलता का सूरज तेरी तकदीर में अवश्य जगमगाएगा.
Life Changing Status Hindi
जब इंसान डर को भी डरा देता है,
तो अपनी जिन्दगी का फैसला वही लेता है.
आप दूसरों को नहीं बदल सकते,
लेकिन आप खुद को बदल सकते है.
ना हालातों को कोसो, ना वक़्त को दोष दो
सब कुछ बदलेगा जो तुम खुद को बदलो.
Life Changing Shayari for Motivation in Hindi
रास्तों में तुम उलझना नहीं,
रोकने पर किसी के रूकना नहीं,
यदि हासिल करना है कोई मुकाम
तो पीछे मुड़कर कभी देखना नहीं.
जिन्दगी जब बोझ लगने लगे,
सब कुछ तेरा बिखरने लगे,
तू खुद को अकेला महसूस करने लगे,
हार से तेरा मनोबल खोने लगे,
तब आत्मविश्वास के पैरों पर हो खड़ा,
नजर रख लक्ष्य पर और कदम बढ़ा.
Life Changing Shayari for Inspiration in Hindi
जो तुमने ठाना है,
उसको पूरा कर दिखाना है,
अगर न मिली राह तो
ख़ुद अपनी राह बनाना है.
वक़्त लगता है,
बुरा वक़्त जाने में,
वक़्त नहीं लगता
वक़्त बदल जाने में.
इसे भी पढ़े –