जुगाड़ पर सुविचार | Jugaad Quotes in Hindi

Jugaad Quotes Shayari Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में जुगाड़ पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

जुगाड़ से कार्य करना अपने आप में एक प्रतिभा है. इसे भारत की सस्ती तकनीकी भी बोल सकते है. लेकिन इसका हर जगह इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है. युवाओं को शिक्षित और काबिल बनना चाहिए ताकि जीवन में संघर्ष करके सफल प्राप्त कर सके.

Jugaad Quotes in Hindi

जुगाड़ ऐसी तकनीकी है,
जिसका इस्तेमाल पढ़े-लिखे
लोगो के साथ-साथ अनपढ़
लोग भी कर लेते है.


हर दुख दर्द का इलाज हो जिसके पास
झूठी मुस्कान के पीछे का दर्द समझ ले
और हर परेशानी के लिए सिर्फ एक ही बात कहे
टेंशन न ले सब ठीक हो जाएगा
चल करते है कोई जुगाड़।


जिनके दिमाग में
दीमक लग जाता है,
वे परीक्षा में भी जुगाड़ लगाकर
ही पास होना चाहते है.


गरीब दो वक़्त की रोटी
के जुगाड़ में रहता है,
माध्यमवर्गीय बंगला और
गाड़ी के जुगाड़ में रहता है,
नेता इन दोनों को लूटने
के जुगाड़ में रहता है.


कचहरी में कुछ देर बैठने पर
एक से बढ़कर एक जुगाड़ का
ज्ञान प्राप्त होता है.


जुगाड़ पर सुविचार

तू टेंशन मत ले,
हम कुछ जुगाड़ करते है,
जीवन में ऐसे दोस्त भी
होने जरूरी है.


पहले रामायण इसलिए देखते थे
ताकि कुछ ज्ञान अर्जित हो सके,
आज के युवा रामायण देखते है
ताकि कुछ ट्वीट का जुगाड़ हो.


यदि पेट से भूखे हो
तो रोटी का जुगाड़ करो,
ज्ञान के भूखे हो तो अच्छी
किताबों की तलाश करो।


उम्मीद, यक़ीन, भरोसा
किस पर किया जाए,
हर कोई यहाँ अपने जुगाड़
में बैठा है.


ज्यादातर लोगो की जिंदगी तो
जुगाड़ से चलती है, पेंशन से तो
सिर्फ घर चलता है.


जुगाड़ शायरी

जिसको मिल गया है सबकुछ
रंजिश भी वही करें,
वरना गरीब तो इस जुगाड़ में है
कि पेट कैसे भरे.


इश्क़ की आड़ में
लगे रहे जुगाड़ में,
सिर्फ तुझे देखने के खातिर
छिपे रहे पहाड़ में.


Jugaad Shayari

जिंदगी तो पूरी कबाड़ थी,
पर मेरे पास उसे बनाने की जुगाड़ थी,
एक कलम और एक किताब थी
जिसमें लिखने के लिए तमन्नाएँ बेहिसाब थी.


जिंदगी जुगाड़ कर
बस इतना- सा तू काम
बेमौत मार दे मुझे
बस इतना एहसान कर.


अभी तो इंतज़ार कर रहा हूँ,
तेरे आने का
जब तक जुगाड़ ना हो जाएँ
दूसरी पटाने का.


Jugaad Thoughts in Hindi

जुगाड़ किसी समस्या का
अस्थायी समाधान है, इसका
प्रयोग जीवन में जितना कम
करेंगे। आप उतना ही खुश रहेंगे।


जब कठिन होने लगे
बेरोजगारी का सफर,
तो जुगाड़ करके ऐ दोस्त
कोई नौकरी ले लेना।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles