Soul Quotes Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में आत्मा पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
मैं ऐसा मानता हूँ कि आत्मा ऊर्जा का एक अत्यंत छोटा पुंज है जिसके कारण जीवन है. उसे आप आत्मा कह सकते है या उसे आप कोई अलौकिक ऊर्जा कहिये। कुछ लोग प्रश्न करते है कि आत्मा को किसी ने देखा है या आत्मा कितनी छोटी या बड़ी होती है. कुछ चीजें देखी नहीं जा सकती उन्हें महसूस किया जाता है. उदाहरण के लिए प्रेम, क्रोध, करूणा आदि भावनाएं जब हमारे मन में आती है तो भी ऊर्जा उतपन्न होता है. इन्हें हम मूर्त रूप में देख नहीं सकते है लेकिन होती है. शायद ये भावनाएं आत्मा रुपी ऊर्जा से ही निकलती हो.
जो लोग मानते है आत्मा है. वे भी सही है. जो लोग मानते है आत्मा नहीं है वे भी सही है. क्योंकि आत्मा है या नहीं है इसे हम तर्क से ही साबित करते है. आत्मा और मृत्यु दो ऐसे विषय है जिनमें बहुत अधिक रहस्य है और इनके बारें में इंसान अभी ना के बराबर जानता है. आत्मा होती है ऐसा मानकर इस लेख में आत्मा पर विचार दिए हुए है. आशा करता हूँ आपको पसंद आएगा।
Soul Quotes in Hindi

धन खोकर अगर हम अपनी
आत्मा को पा सकें, तो यह कोई
महंगा सौदा नहीं हैं.
प्रेमचंद
योगी शिव को आत्मा में देखते है,
मूर्ति में नहीं। जो आत्मा में रहने वाले
शिव को छोड़कर बाहर के शिव को
पूजते हैं, वे हाथ में रखे हुए लड्डू को
छोड़कर अपनी कोहनी को चाटते है.
जगद्गुरू शंकराचार्य
किसी की आत्मा को दुखाने
की सोचना भी मत क्योंकि
आत्मा परमात्मा का अंश है।
आत्मा भी अंदर है,
परमात्मा भी अंदर है,
आत्मा का परमात्मा से
मिलने का रास्ता भी अंदर है,
खुद को खुद के अंदर ही बोध करो,
अपने कर्मों का भी कभी शोध करो.
आत्मा हमेशा जानती है कि
सही क्या है और ग़लत क्या है?
आत्मा तेजस्वी और प्रकाशमान है।
यह आत्मा के स्वरूप का ज्ञान होगा
तो विश्व में सबकुछ अच्छा लगेगा,
क्योंकि वह प्रकाश ही ऐसा है की
जिसमे सभी का अच्छा (शुभ) ही दिखे।
Spiritual Soul Quotes in Hindi

बुद्धि आत्मा के इस प्रकार अधीन
है, जिस प्रकार कोई भोला पुरूष
चालाक स्त्री के वश में हो.
शेख सादी
धर्म ही एक ऐसा तत्व है, जिससे
व्यक्ति आत्मिक सुख और शांति
को प्राप्त कर सकता है.
युवाचार्य महाश्रमण
मनुष्य के अंदर ईश्वर के
रहने का स्थान आत्मा है.
स्वेडन बोर्ग
प्रेम आत्मा से तृप्त होता है,
वासना शरीर से.
भगवतीचरण वर्मा
हम शरीर नहीं, हम आत्मा है
एक पवित्र आत्मा,
आत्मा कभी मरती नहीं
सिर्फ शरीर बदलती है.
आत्मा पर विचार

आत्मा न तो पैदा होती है,
और न ही वह मरती है.
श्रीमद् भगवत गीता
जो शब्द पढ़ कर ह्रदय रो दे
समझ लेना आत्मा संतुष्ट हो गयी.
विश्व में सर्वत्र एक आत्मा
व्याप्त है – यह ज्ञान है।
एक आत्मा में यह सकल विश्व
स्थित है – यह विज्ञान है।
गीता के ज्ञान को आत्मा के
उद्धार के लिए उपयोग मे लाना चाहिए।
सेवा हृदय और आत्मा को पवित्र करती है।
सेवा से ज्ञान प्राप्त होता है,
और यही जीवन का लक्ष्य है।
Inspiring Soul Quotes in Hindi

स्वस्थ शरीर आत्मा का
अतिथि भवन है और अस्वस्थ
शरीर इसका कारागार.
बेकन
हमारा बौद्ध मत केवल अपनी बात
नहीं करता बल्कि सब प्राणियों की
बात करता है, ताकि आत्मा को शांति
रहे. लेकिन हम सामाजिक न्याय
और पर्यावरण के लिए अहिंसक
ढंग से काम करते रहे.
क्षुल्ल्क शिवरस
डर शरीर का रोग नहीं है,
यह आत्मा को मारता है.
महात्मा गाँधी
आपकी आत्मा से परे कोई शत्रु नहीं है,
असली शत्रु आपके भीतर रहते है,
वे शत्रु है – अहंकार, क्रोध, काम, लालच और ईर्ष्या।
मृत्यु के बाद जीव के शरीर
को छोड़कर आत्मा कहाँ जाती है,
इसका अनुमान लगाया जा सकता है,
कल्पना की जा सकती है.
पर हकीकत को नहीं जाना जा सकता है.
आत्मज्ञान पर सुविचार
दूसरों को जानना ज्ञान है,
स्वयं को जानना आत्मज्ञान है।
वास्तविक अर्थों में शिक्षा सत्य की खोज है।
यह ज्ञान और आत्मज्ञान से होकर गुजरने वाली
एक अंतहीन यात्रा है।
आत्मविश्वास काफी नहीं।
आत्मज्ञान के बिना यह आपको
कहीं गिरा देगा।
मनुष्य को आत्मज्ञान पाने के लिए
कितनी भी कठनाइयों से गुजरना पड़े
तो भी आत्मज्ञान के रास्ते चलना चाहिए।
आत्मा वह प्रकाश है,
आत्मा वह ऊर्जा है,
जो जीवन को आधार देता है.
Soul Thoughts in Hindi

आत्मा से शक्तिशाली
बनने का प्रयास करो,
केवल शरीर से नहीं.
पाइथागोरस
ज्ञान आत्मा के लिए भोजन है.
प्लेटो
बढती उम्र से शरीर में
झुर्रियां आ जाती हैं,
हार मान लेने से
आत्मा में झुर्रियां आ जाती हैं
डगलस मेकआर्थर
ऐसा कोई मोका नहीं,
कोइ नियति नहीं,
कोई तकदीर नहीं जो
एक संकल्पित दृढ आत्मा को
रोक सके या काबू कर सके।
अज्ञात
इन्सान की ज़िन्दगी की
हर घटना और हर पल उसकी
आत्मा में कुछ बो देती है।
थॉमस मेरटोन
Quotes on Soul in Hindi

तुम्हें अंदर से विकसित होना है,
तुम्हें कोई सिखा नहीं सकता है,
तुम्हें कोई अध्यात्मिक नहीं बना सकता,
तुम्हारी आत्मा के सिवा कोई भी गुरु नहीं है।
स्वामी विवेकानंद
ख़ुशी संपत्ति में नहीं होती,
ना ही सोने में,
वह तो आत्मा में रहती है।
डिमोक्रेटस
जब तक कोई किसी जानवर से
प्यार नहीं करता तब तक उसकी
आत्मा का एक हिस्सा सोया रहता है।
अनातोले फ्रांस
मेरी रूह कहीं और से आई है,
मुझे इसका पूरा यकीन है,
और में वहीँ पहुँचने का इरादा रखता हूँ.
रूमी
अपने हर छोटे काम में भी अपना दिल,
दिमाग और आत्मा लगा दो।
यही सफलता का रहस्य है।
स्वामी शिवानन्द
Soul Sayings in Hindi

इस ज़मीन पर सबसे
ताकतवर हथियार इन्सान की
चेतन और विकसित आत्मा है।
फर्डीनांड फोच
पूर्वज्ञान जाग्रत करता है जूनून को,
परिकल्पना ह्रदय को जगाती है,
स्पर्श आत्मा को झकझोर देता है।
क्रैग डी स्लोवाक
आत्मा के रोग,
शारीर के रोगों की तुलना में,
ज्यादा खतरनाक और बहुत ज्यादा
संख्या में होते हैं।
सिसेरो
महान विचार ह्रदय से आतें हैं,
मस्तिष्क से नहीं। इसीलिए,
परस्पर जोड़ने वाले विचार
आत्मा के होते हैं.
अलेक्सांदर विनेट
यह कितनी अनोखी बात है!
पादरी कहता है की आत्मा की कीमत
सारी दुनिया के सोने से भी बढ़कर है,
और व्यापारी कहता है की उसकी
कीमत एक चांदी के छोटे टुकड़े के
बराबर भी नहीं है।
ऑस्कर वाइल्ड
Deep soul Quotes in Hindi
आत्मा परमात्मा का अंश है.
स्वामी विवेकानंद
एकांत में रहना ही
महान आत्माओं का भाग्य है.
शोपेन हावर
देवगण आत्मा के शोर को नहीं,
गहराई को पसंद करते हैं.
वर्ड्सवर्थ
जहाँ-तहाँ जो भी कुछ खाकर,
जैसा-तैसा वस्त्र पहनकर,
जहां-तहां भी रहकर, जो आत्मतुष्ट
रहता है, निर्जन स्थान में रहता है और
दूसरों के संसर्ग को ऐसे त्यागता है,
जैसे काँटे को, वह बुद्धिमान शांति-सुख के
रस को जानता है और वही ज्ञानी है.
अश्वघोष
आत्मा का अपना स्वर्ग और नर्क है.
उमर खय्याम
आत्मा का विचार
आनंद ही आत्मा का स्वरूप है.
महर्षि रमण
आजादी आत्मा की विशेष स्थिति
का नाम है न कि मुल्क में किसी
ख़ास हुकूमत का.
भगवानदीन
आँखें आत्मा की दर्पण है.
महादेवी वर्मा
आत्मज्ञान से सजग मनुष्य भगवान है,
अपने से ही अनभिज्ञ भगवान भ्रमित
मनुष्य है.
स्वामी चिन्मयानंद
ज्ञान आत्मोद्धार का वह मार्ग है,
जिसका केवल बौद्धिक विवाद करने
से कोई तात्पर्य नहीं निकलता।
साईं बाबा
Pure Soul Quotes in Hindi

आत्म अनुभव ज्ञान की जो कोई पूछे बात,
सो गूंगा गुड़ खाइके कहे कौन मुख स्वाद।
कबीर
यदि ईश्वर है, तो हमें उसे देखना चाहिए,
यदि आत्मा है तो हमें उसकी प्रत्यक्ष
अनुभूति कर लेनी चाहिए, अन्यथा
उन पर विश्वास न करना ही अच्छा है.
ढोंगी बनने की अपेक्षा स्पष्ट रूप से
नास्तिक बनना ज्यादा अच्छा है.
स्वामी रामतीर्थ
जिस कार्य में आत्मा का
पतन हो वही पाप है.
महात्मा गाँधी
आत्मा के लिए विवेक
उतना ही महत्वपूर्ण है,
जितना शरीर के लिए स्वास्थ्य।
रोची
परमात्मा को जानने से
आत्मा को जानना चाहिए,
और आत्मा को जानने से पहले
स्वयं को जानना चाहिए।
दुनियाहैगोल
Beautiful Soul Quotes in Hindi

जब व्यक्ति खुद को कमजोर मानता है,
वह आत्मा को कमजोर मानता है,
और यह ईश्वर का अपमान है.
जब मनुष्य के इच्छाओं और
महत्वाकांक्षाओं का शोर खत्म
होता है तभी आत्मा की आवाज
सुनाई देती है.
पराजय और विजय दोनों ही
आत्मा को झकझोरने में समर्थ
होती है, और कीर्ति प्रदान करने के
हेतु बन सकती है।
एडविन मार्कहैम
आत्मा को परमात्मा से
मिलवाने के लिए कोई
बना बनाया रास्ता नहीं है,
इसे स्वयं के ज्ञान से
बनाना पड़ता है.
अज्ञात
आत्मा को जान लेने पर
मनुष्य मृत्यु से नहीं डरता।
ऋग्वेद
आत्मा पर अनमोल वचन
आपके पास आत्मा नहीं है,
आप खुद एक आत्मा है
जिसके पास शरीर है.
जीवन में शांति और आनंद
चाहिए तो अपनी आत्मा को
जानने का प्रयास करें।
आत्मा के ऊपरी आवरण
को हटाने का प्रयास ज्ञान
से करें और निरंतर करते रहे.
आत्मा स्वयं में परिपूर्ण है,
उसे जाने वाल भी परिपूर्ण
हो जाता है, इसलिए उसकी
सांसारिक लालसाएं खत्म
हो जाती है.
जब कोई खुद को आत्मज्ञानी
कहे तो उसे संदेह भरे नजरों से
देखना बहुत जरूरी है.
आत्मा पर अनमोल विचार
उस व्यक्ति से क्या लाभ?
जो सम्पूर्ण विश्व को जीत लें,
किन्तु अपनी आत्मा खो दे.
बाइबिल
चिंता दिमाग की शक्ति क्षीण कर देती है,
और देर-सबेर आत्मा को क्षति पहुंचती है.
कल्पना आत्मा का चक्षु है.
जोर्बट
आत्म ज्ञान सर्वश्रेष्ठ ज्ञान है.
राधाकृष्णन
इंसान किसी के मृत्यु पर
उसकी आत्मा की शांति
की कामना करता है,
जबकि उसके आत्मा को
भी शांति की खोज है.
Soulful Quotes in Hindi

लोभ से बुद्धि नष्ट होती है,
बुद्धि नष्ट होने से लज्जा,
लज्जा नष्ट होने से धर्म तथा
धर्म नष्ट होने से धन और
सुख नष्ट हो जाता है.
स्वामी विवेकानंद
योगी मन को वश में रखता है,
मन के वश में नहीं होता।
रामकृष्णा परमहंस
जहाँ पति-पत्नी में कलह नहीं होती,
वहां लक्ष्मी स्वयं आ जाती है.
आचार्य चाणक्य
जो मनुष्य अपने मन का
गुलाम बना रहता है, वह
प्रभावशाली पुरूष नहीं बन सकता।
स्वेट मार्डेन
जहाँ वेदना है
वहीं चेतना सघन हो जाती है
और जहाँ वेदना नहीं है,
वहां चेतना विदा हो जाती है.
आचार्य रजनीश
Aatma Quotes in Hindi
जब मनुष्य मनोगत
सब कामनाओं को त्याग देता है
और आत्मा में आत्मा से ही
संतुष्ट रहता है, तब उसको
स्थित प्रज्ञ कहते है.
वेदव्यास
जो आत्मसंयमी है,
वे ही सर्वशक्तिमान हैं.
सेनेका
कभी आत्महीनता का अनुभव
मत होने दीजिये, यह सबसे विनाशकारी
भाव है. कितना भयंकर होता है
स्वत्व की गिलहरी का भयावह पिंजरे
में कैद हो जाना।
मिलीसेंट फैनविक
दृश्य ईश्वर क्या है?
गरीब की सेवा।
प्रेमचंद
कठिनाइयां हमें आत्मज्ञान
कराती है. वे बताती हैं कि
हम किस मिट्टी के बने है.
जवाहरलाल नेहरू
जिसने आत्मा को जान लिया,
उसने परमात्मा को जान लिया,
जिसने अपनी आत्मा जान ली,
उसने सबकी आत्मा जान ली.
ओशो
Shayari on Beautiful soul in Hindi
पहले खुद की पहचान को भुलाकर तो देख
अपने सारे अरमानों को जलाकर तो देखो,
आत्मा और परमात्मा को भी जान लोगे
पहले मोह-माया से खुद को बाहर निकालकर तो देखो।
पत्थर में खुदा है, पत्थर खुदा नहीं
खुदा दिल में ही है, कोई गुमशुदा नहीं,
गौर कर, इसे वीरानों में ढूंढने वाले
तू ही है जुदा इस से, ये तुझसे जुदा नहीं।
Happy Soul Shayari
दुखी वही है जो जीवन में डरा है,
सुखी वह है जो मुसीबतों से लड़ा है,
थोड़ा गहराई से सोचोगे तो लगेगा
आत्मा तो सिर्फ आनंद से भरा है.
आशा करता हूँ यह लेख Soul Quotes Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –