दोष पर सुविचार | Blame Quotes in Hindi

Blame Quotes Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में दोष पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

हर व्यक्ति में गुण और दोष होता है. हर व्यक्ति में अच्छी और बुराई होती है. इसलिए जीवन को बेहतर बनाने के लिए खुद के दोष को देखने का प्रयास करें और दूसरों के गुणों से सीखने का प्रयास करें। किसी में दोष निकालकर खुद को गुणवान साबित करना इंसान का सबसे बड़ा दोष है.

Blame Quotes in Hindi

Blame Quotes in Hindi
Blame Quotes in Hindi | दोष पर अनमोल वचन

जीवन से भ्रम अगर विदा होने लगे,
तो जान लो कि जिस दिशा जा रहे हो,
तुम्हारे लिए हितकर है। जब दिखाई
देने लगे कि पहले जो सोचते थे,
जैसे जीते थे, जो मानते थे, उसमें कहाँ खोट थी,
कहाँ दोष था। तो जान लेना कि
अब पहले से बेहतर हो गए हो।
आचार्य प्रशांत


बुरे वक्त में इंसान को गृह दोष,
वास्तु दोष, पितृ दोष, शनि दोष आदि
दिखने लगता है लेकिन “खुद का दोष
देखना भूल जाते है.


जिंदगी में कभी किसी को दोष मत दीजिए,
अच्छे लोग खुशियां लाते हैं बुरे लोग तजुर्बा दे जाते हैं.


भाग्य बदल जाता हैं
जब इरादे मजबूत हों,
वरना जीवन बीत जाता हैं
किस्मत को दोष देने में.


उस वक्त को” दोष “देने का
क्या फायदा जो चला गया,
उस कल को “सुधारने” की
जरूरत है जो आने वाला है।


दोष पर सुविचार

दोष पर सुविचार
दोष पर सुविचार | Dosh Par Suvichar

कमजोर दिमाग दूसरों में
हमेशा दोष ढूँढता है और
उसे खुद का दोष दिखाई नहीं देता है
जबकि शक्तिशाली दिमाग खुद
में दोष ढूँढता है.


आप अपने दुःख और परेशानियों
के लिए भले ही दूसरों को दोष दें लेकिन
शांत मन से सोचेंगे तो समझ में आएगा
कि गलती आपकी ही थी.


दूसरे के दोष देख हम उनकी हसी उड़ाते हैं,
लेकिन हमारे अंतः करण में जो दोष बोया गया है,
उसके उपर तो हमारी नजरे ही नहीं जाती है.


सफल वही लोग है जो
एक दूसरे का निर्माण करते है,
एक दूसरे को उत्साहित और प्रेरित करते है,
असफल वही लोग है जो
दूसरों की सफलता ईर्ष्या और नफरत
करते है और खुद का असफलता का
दोषारोपण करते है.


स्वयं का बचाव करने के लिए
कभी दूसरों पर दोषारोपण मत करो
क्योंकि समय के पास सत्य को प्रकट
करने का अपना तरीका है।


Blame Thoughs in Hindi

Blame Thoughs in Hindi
Blame Thoughs in Hindi | दोष पर अनमोल विचार

यदि प्रसन्नता और मुस्कुराहट के लिये
ईश्वर का आभार प्रदर्शित नहीं किया
तो नेत्रों में आये अश्रुओं और जीवन में
आये कष्टों के लिये उन्हें दोष क्यूँ?


सबकी अपनी अपनी सोच है,
कुछ रावण में भी गुण देख लेते है,
कुछ राम के चरित्र में भी दोष खोज लेते है


सत्य न भागता है,
न आवरण तलाशता है,
न ही दोषारोपण करता है,
वो सीना ठोक कर सामना करता है.


समाज और प्रथा एक दूसरे से अलग तो नहीं है
समाज ही इस प्रथा को बरकरार रखता है
और एक दूसरे पर दोषारोपण करता रहता है।


दूसरों को दोष देने से बचो,
तभी अपने जीवन के मालिक हो सकोगे।


Quotes on Blame in Hindi

Quotes on Blame in Hindi
Quotes on Blame in Hindi | दोष पर उद्धरण हिंदी में

वास्तविक विकास तब होता है,
जब आप अपने आप को जाँचना
और सुधारना शुरू करते हैं।
दूसरों को दोष देने के बजाय,
आप अपने जीवन के लिए जिम्मेदार
बनें।


मनुष्य का जीवन गीली मिट्टी की तरह है
एवं उसके विचार एक साँचे की तरह
जैसे विचारों में वह डूबा रहता है
उसी साँचे में जीवन ढल जाता है.


समाज में बदलाव लाने की ज़िम्मेदारी
हम सबकी भी हैं सिर्फ सरकारों को
दोष देकर हम सब ज़िम्मेदारियों से मुँह
नही मोड़ सकते हैं.


आप जिसे बहुत अच्छा मानते है,
उसमें भी दोष और कमियां है,
आप जिसे दोषयुक्त और बुरा मानते है,
उसमें भी अच्छाई और सच्चाई है.


लोगो पर आपको निराश
करने का आरोपण न लगाए,
केवल अपने आप को दूसरों
से अधिक उम्मीद रखने के
लिए दोष दें.


Relationship Blame Quotes in Hindi

Relationship Blame Quotes in Hindi
Relationship Blame Quotes in Hindi

रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए
एक-दूसरे पर विश्वास बढ़ाने के लिए
खुद को बेहतर बनाना पड़ता है,
दोष और कमियाँ निकालने से
अक्सर रिश्तें मर जाते है.


जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,
वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.


छोटे दोष और छोटी गलतियों को
नजरअंदाज करके ही रिश्तों को मजबूत
और खूबसूरत बनाय जाता है.


अगर प्यार करते हो,
तो विश्वास करना सीखों,
और विश्वास करते हो,
तो दोष देने से पहले
उसके हालात को समझने
का प्रयास करो.


रिश्ते टूटने की वजह का दोष
दूसरों पे लगाना गलत बात है,
रिश्ते आपके खुद के है तो उसे
जोडना या तोडना आपकी जिम्मेदारी है,
ग़ैरो की नहीं।


Blame Sayings in Hindi

जिसको सफलता ना मिली हो,
वो बेवक़ूफ़ नहीं होता है,
कई बार इंसान का नहीं,
हालातों का दोष होता है।


दुःख को दूर करने के प्रयास में
निष्फलता मिल सकती है,
मगर दोष को दूर करने के प्रयास में
हमेशा सफलता मिलेगी।


जब सत्ता अपनी सफलता
की बात ना कर,
दूसरो में दोष ढूढ़ने लगे,
तो समझ जाओ वो अपनी विफलताओ
को छुपाने का प्रयास कर रही है.


कामयाबी मिले तो
हम अक्ल पर खुश होते है,
परेशानी आये तो हम
नसीब को दोष देते है।
इसलिए कहा गया है कि
जब सफलता मिले तो
इतराना नही चाहिए।
जब असफलता मिले
तो घबराना नही चाहिए।


मैं भाग्य से ज़्यादा
ईश्वर कृपा पे भरोसा करता हूँ,
मेहनत और ईश्वर कृपा ही आपकी
सफलता निश्चित करती है,
असफल लोग सारा दोष
भाग्य पर मढ़ देते है.


Blame Status in Hindi

बहुत गिनते रहे तुम औरों के गुण दोष,
अब बस अपने अंदर झांक लो उड़ जाएंगे होश.


Familiy Blame Quotes in Hindi

कुछ लोग अपनी असफलता का
दोष अपने माता-पिता को देते है,
अगर उस असफलता के लिए खुद
की कमियों को देखते तो जीवन में
एक सफल मुकाम जरूर पा लेते।


संतान की उपलब्धियों का श्रेय
तो माता-पिता के साथ पूरा परिवार बाँटता है
लेकिन बच्चे में कोई बुराई दिखने पर सारा दोष
सिर्फ, उसकी माता को देकर अन्य सभी लोग
अलग हो जाते हैं।


शिक्षित होकर जो अपने
परिवार के सदस्यों में ही
दोष निकालता है, उससे
अच्छा वह अशिक्षित है जो
परिश्रम करके परिवार के
सदस्यों को पढ़ाता है और
शिक्षित बनाता है.


दूसरों को दोष देना आसान होता है,
उससे आसान माँ-बाप को दोष देना होता है,
लेकिन परिस्थितयों को समझकर जीवन में
आगे बढ़ना ही बुद्धिमानी होती है.


Relationship Blaming Quotes in Hindi

छिपी होती है हज़ारों अनकही बातें,
झगड़े, अधूरी लड़ाईया और कई सारी शिकायतें,
किसी को दोष क्या देना, बेवजह कोई भी रिश्ता
एक दिन में नहीं टूटता।


हमेशा ऋतु और हवा का
ही दोष नहीं होता,
कई बार डाली और पत्ते का
रिश्ता भी कच्चा होता है.


यदि आप मांग करते हैं,
तो रिश्ता लंबे समय तक चलने वाला नहीं है।
मांग और दोष प्रेम को नष्ट करता हैं।


विवेक को ताक में रख दीजिए,
हर रिश्ता रिसने लगेगा।
इसलिए रिश्ता रखना है तो
दूसरे की कमी, दोष मत ढूँढो।
जहाँ तक हो सके तालमेल बिठाओ।


Meaningful Blame Quotes in Hindi

तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है,
तुम्हारी असफलता सिर्फ तुम्हारी है,
किसी को दोष मत दो। अपनी इस
गलती से सीखो और आगे बढ़ो।


हमको यह निश्चित रूप से समझ लेना चाहिए
कि बच्चों को सबसे बड़ी शिक्षा उदाहरण द्वारा
दी जा सकती है। छोटी उम्र के बच्चे प्रायः सब
तरह के गुण-दोष अपनों से ही सीखते हैं।


किसी को अपनी असफलता और
मूर्खता पर जब गुस्सा आता है
तब वह दुसरो का दोष निकालने
लगता है।


बहुत से गुण होने के बावजूद भी
कुछ दोष और कमियां असफलता
के कारण बन जाते है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles