International Human Solidarity Day Shayari Status Quotes Message Image Photo in Hindi – इस लेख में अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज इमेज फोटो आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस प्रतिवर्ष 20 दिसंबर को मनाया जाता है. इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि दुनिया में शांति हो, मानवाधिकारों का पालन हो, सामजिक और आर्थिक विकास हो ताकि वैश्विक स्तर पर गरीबी, बीमारी, भूखमरी और अशिक्षा को खत्म किया जा सके. जन-जन अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो. भाईचारे की भावना का सृजन हर हृदय में हो.
International Human Solidarity Day Shayari in Hindi

विविधता में हमारी एकता का
जश्न मनाने का दिन है,
एकजुटता के महत्व के बारे में
जागरूकता बढ़ाने का दिन है.

सतत विकास की गति और
वैश्विक भाईचारे को बढ़ाएँ,
कोई इंसान भूखा ना रह जाएँ,
अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस
की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ।
International Human Solidarity Day Status in Hindi

अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता को बढ़ाना है,
गरीबी, बीमारी और अशिक्षा को मिटाना है.
अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए
जिस में इंसान को इंसान बनाया जाए
– गोपालदास नीरज
International Human Solidarity Day Quotes in Hindi

एकजुटता इस सिद्धांत पर आधारित है
कि हम एक-दूसरे की रक्षा के लिए
खुद को जोखिम में डालने के लिए तैयार हैं.
– स्टारहॉक
Solidarity is based on the principle
that we are willing to put ourselves at
risk to protect each other.
– Starhawk
एकजुटता दान का कार्य नहीं है,
बल्कि एक ही उद्देश्य के लिए
लड़ने वाली ताकतों के बीच
पारस्परिक सहायता है.
– समोरा मैकेलो
Solidarity is not an act of charity,
but mutual aid between forces fighting for
the same objective.
– Samora Machel
नैतिकता के विकास में पहला कदम
अन्य मनुष्यों के साथ एकजुटता की भावना है.
– अल्बर्ट श्विट्ज़र
The first step in the evolution of ethics is a
sense of solidarity with other human beings.
– Albert Schweitzer
International Human Solidarity Day Message in Hindi

अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को
बनाये रखने के लिए वैश्विक एकता
और भाईचारे की भावना का होना
अति आवश्यक है.
एकजुटता की भावना आर्थिक, सामजिक,
सांस्कृतिक और मानीवय चरित्र से सम्बंधित
समस्याओं को हल करने में मदत करती है.
वैश्वीकरण और बढ़ती असमानता की चुनौती के संदर्भ में, अंतरराष्ट्रीय एकजुटता को मजबूत करना अनिवार्य है। इसलिए, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आश्वस्त किया कि एकजुटता की संस्कृति को बढ़ावा देना और साझा करने की भावना गरीबी का मुकाबला करने के लिए महत्वपूर्ण है.
आशा करते है आपको यह लेख International Human Solidarity Day Shayari Status Quotes Message Image Photo in Hindi जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –