Interesting Facts about Death in Hindi ( मृत्यु के बारे में रोचक जानकारियाँ ) – मृत्यु मानव मस्तिष्क के लिए आज भी एक रहस्य बना हुआ हैं, विज्ञान दिनों दिन तरक्की करता जा रहा हैं लेकिन मृत्यु के बाद का रहस्य समझने में असमर्थ हैं. इस पोस्ट में मृत्यु से सम्बंधित कुछ रोचक तथ्य दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.
मृत्यु के बारें में तथ्य | Facts about Death in Hindi
- यदि एक मनुष्य का सिर धड़ से काट दिया जायें तो उसका मस्तिष्क 20 सेकेण्ड तक कार्य करता हैं.
- मृत शरीर जमीन के अपेक्षा पानी में चार गुना तेजी से सड़ता हैं.
- पूरे विश्व में लगभग 152,000 लोग प्रतिदिन मरते हैं.
- मृत्यु के तीन दिन बाद पेट के एन्जाइम्स (जो भोजन पचाने का कार्य करते हैं) वो शरीर को ही अंदर से खाने लगते हैं.
- प्रथम विश्व युद्ध में लगभग 4 करोड़ और द्वितीय विश्व युद्ध में लगभग 6 करोड़ लोग मारे गये थे.
- इंडिया में प्रति घंटे 1 औरत की मौत दहेज सम्बन्धी कारणों से होती हैं.
- प्रतिवर्ष 150 लोगो की मौत सिर पर नारीयल गिरने की वजह से हो जाती हैं.
- मृत व्यक्तियों को पिछले साढ़े तीन लाख सालों से जलाते आ रहे हैं.
- पूरी दुनिया में हर एक मिनट में एक व्यक्ति आत्महत्या कर लेता हैं.
- जब हृदय काम करना बंद कर देता है तो त्वचा का रंग सफेद या बैंगनी हो जाता हैं.
- लोगो का ऐसा मानना है कि मृत्यु के पश्चात मरने वाले का नाखून बढ़ता है परन्तु सूखने और सिकुड़ने की वजह से बढ़ता हुआ प्रतीत होता हैं.
- मानव सभ्यता की शरुआत से लेकर अब तक कुल मिलाकर 100 अरब लोग मर चुके हैं.
- टाइम मैगजीन के एक रिपोर्ट के अनुसार 600 लोग प्रतिवर्ष बिस्तर से नीचे गिरने की वजह से मर जाते हैं.
- प्राचीन यूनानियों का मानना था कि लाल सिर वाले लोग मरने के बाद पिशाच में बदल जाते हैं.
- पूरे विश्व में सबसे अधिक लोग हृदय की बीमारी ( Heart Disease ) से मरते हैं.
- रोड एक्सीडेंट ( Road Accident ) में सबसे अधिक युवा पूरे विश्व में मरते हैं.
- 55.3 Million लोग हर साल मरते हैं, 151,600 लोग प्रतिदिन मरते हैं, 6,316 लोग एक घंटे में मरते हैं, 105 लोग हर मिनट मरते हैं, और 2 लोग एक सेकंड में मरते हैं.
- 80% से ज्यादा लोग इसमें विश्वास करते है कि मृत्यु के बाद जन्म होता हैं.
- 50 Billion सेल्स मानव शरीर में प्रतिदिन मरते हैं.
- मृत्यु के कुछ समय बाद Brain cells मर जाते हैं जबकि Skin cells 24 घंटे तक जीवित रहते हैं.
- 2013 में, Google ने कैलिको ( Calico ) नामक एक कंपनी को वित्त पोषित किया, जिसका उद्देश्य मृत्यु का इलाज खोजना है.
- वायु प्रदूषण की वजह से पूरी दुनिया में हर साल लगभग 70 लाख लोग मर जाते हैं.
- प्रत्यारोपण के लिए उपलब्ध अंगों की कमी से प्रत्येक दिन संयुक्त राज्य अमेरिका में औसतन 21 लोग मर जाते हैं.
- राजस्थान में एक ऐसी प्रथा है जहाँ बड़े और अमीर लोग के घरों में किसी की मौत हो जाने पर रोने के लिए औरते बुलाई जाती है जिन्हें रूदाली कहते हैं.
- ब्रिटेन में एक कंपनी है जिसका नाम “रेंट ए मौर्नर ( Rent a Mourner )” है जो अंतिम संस्कार के लिए लोगों को किराए पर देती है. ये लोग रिश्तेदारों की तरह शोक व्यक्त करते हैं. परन्तु इस कम्पनी को अब बंद हो चुकी है.
- यदि दिमाग की कोशिकाओं को ऑक्सीजन न मिले तो वो केवल 3 मिनट में मृत हो जायेंगी.
- इंसान के मृत्यु के 6 घंटें बाद शरीर पूरी तरह अकड़ जाता हैं.
मौत के बारें में जानकारी | Information About Death in Hindi
- फांसी से मौत कैसे होती है : किसी अपराधी को जब मृत्यु की सजा दी जाती हैं तो उसे फाँसी पर लटकाया जाता है क्योंकि फाँसी से होने वाली मौत “तुरंत और साधारण” होती हैं.
- कुछ दार्शनिकों का मत है कि जैसे जन्म के समय के दर्द और पीड़ा का ज्ञान नहीं होता हैं उसी प्रकार मनुष्य को मृत्यु के दर्द और पीड़ा का ज्ञान नहीं होता हैं.
- भारतीय ज्योतिष ( Indian Astrology ) में जन्म कुंडली के आधार पर एक अनुमानित मृत्यु तिथि को बताया जाता है, यह कई बार सही साबित होता हैं.
इसे भी पढ़े –