गूगल के संस्थापक Larry Page और Sergey Brin है. गूगल का ओरिजिनल नाम Backrub था. गूगल के बारे में जितना भी कहा जाये कम है. कुछ आलोचक गूगल के बारे में कहते है कि आपकी माँ से अधिक आप को गूगल समझता है. दोस्तों मैं आप को कुछ गूगल के बारे में रोचक बाते बताता हूँ.
- ‘Google’ नाम गणित से सम्बंधित है. गणित में एक शब्द है ‘Googol’ जिसका मतलब होता है एक के आगे 100 शून्य.
- Google का 99% इनकम एड (Advertise) से होता है. Google ने 12 बर्ष में 127 कंपनी को अधिग्रहण किया.
- गूगल पर विजिटर की संख्या दुगना हो गया जब गूगल ने “Did you mean?” फीचर लाया.
- अगर आप गूगल के होम पेज पर जाए और लिखे “I want to commit suicide”. गूगल आप को आप के कंट्री का एक Suicide Help Number देगा.
- आप जब गूगल मैप को खोलकर उसमे Google Map >Earth > 3D on पर जायेंगे तो आप पूरे ब्रह्मांड का चित्र देख सकते है. जब आप उस मैप को एकदम छोटा कर देंगे तो आप धरती को देख सकते है और सूरज को भी. आप को यहा से आसानी से पता चलेगा कि दिन रात कैसे होता है.
- आप गूगल इमेजेज में सर्च करे “atari breakout”. आप को एक गेम मिलेगा जिसे आप खेल सकते है. आप इसे अपनी कंप्यूटर पर खेल सकते है.
- आप गूगल पर मंगल ग्रह के चित्र को देख सकते है आप इसके लिए यह क्लिक करे – Google Mars
- Google ने पहला एंड्राइड फ़ोन 5 जनुअरी 2010 को लांच किया जिसका नाम Nexus One था.
- गूगल के कर्मचारियों को ‘Googlers’ और नये कर्मचारियों को ‘Nooglers’ कहा जाता है.
- ”Don’t be evil” गूगल का Unofficial स्लोगन है.
इसे भी पढ़े –
Facebook के बारे में 10 रोचक जानकारियाँ