इस पोस्ट में आपको क्रिकेट जोक्स (Cricket Jokes), क्रिकेटर जोक्स (Cricketer Jokes), इंडियन क्रिकेट जोक्स (Indian Cricket Jokes), इंडियन क्रिकेटर जोक्स (Indian Cricketer Jokes) आदि मिलेंगे. इसे आप व्हाट्सऐप और फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं.
Best Cricket Jokes Hinid Me (बेस्ट क्रिकेट जोक्स हिंदी में)
सुना हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी अगर इंडिया से
फाइनल हार गये,
तो वे पकिस्तान न जाकर, राहुल गांधी की
तरह कुछ दिनों के लिए दुबई
वाली नानी के घर चले जायेंगे.
पाकिस्तानी कप्तान – आज फाइनल में इंडिया को 200 रन से अधिक नही बनाने देंगे.
पाकिस्तानी बॉलर – वो कैसे?
पाकिस्तानी कप्तान – यदि बैटिंग हमारी होगी, तो आज हम 190 पर ही Allout हो जायेंगे.
दो पागल क्रिकेट मैच देख रहे थे.
क्रिकेटर ने छक्का मारा.
पहला पागल बोल वाह क्या गोल किया हैं.
दूसरा पागल बोला – अरे !! गोल इसमें नही, क्रिकेट में होता हैं.
टीम इण्डिया जीत जाय तो
इंसान उस बिस्किट का गम भी भुला देता हैं.
जो आख़िरी ओवर देखने की टेंशन में चाय में गिरकर
“शहीद” हो गया हो.
जिन लड़कियों को क्रिकेट में इंटरेस्ट
होता हैं ना उनसे कोई लड़का
सेट नही होता क्योकि वो हर
लडके में
विराट कोहली ढूंढती हैं.