Cricket World Cup Shayari in Hindi – इस पोस्ट में बेहतरीन क्रिकेट वर्ल्ड कप शायरी ( Cricket World Cup Shayari ), Cricket World Cup Status in Hindi, क्रिकेट वर्ल्ड कप स्टेटस इन हिंदी, Cricket World Cup Quotes in Hindi, क्रिकेट वर्ल्ड कप कोट्स इन हिंदी आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें.
क्रिकेट वर्ल्ड कप शायरी | Cricket World Cup Shayari
वर्ल्ड कप में चौके और छक्के की होगी बरसात,
दमदार खिलाड़ियों के दिखेंगे नये-नये अवतार.
World Cup Shayari
धोनी का अनुभव और टीम का साथ,
विपक्षी टीमों पर करेंगे घातक प्रहार.
वर्ल्ड कप शायरी
इंडिया टीम के बॉलर भी करते है अपनी बैटिंग से वार,
वर्ल्ड कप के लिए इंडिया का मिडिल ऑर्डर भी है तैयार.
World Cup Shayari
ना जाने किसके हाथों में वर्ल्ड कप जीतने की रेखा हैं,
वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब सौ करोड़ से ऊपर भारतीयों ने देखा हैं.
World Cup का अब तो इंतज़ार हैं,
अब रातों में चैन नहीं आता क्रिकेट से इतना प्यार हैं.
जो सफर का शुरूआत करे उसे “राही” कहते है,
जो मैच को खत्म करे उसे “माही” कहते हैं.
आज शिकश्त मिली है,
कल फतेह हमारी होगी,
ये तो बस तैयारी है
World Cup में जीत हमारी होगी.
किंग कोहली का चलेगा बल्ला,
गब्बर है अपना मतवाला,
हिटमैन का अपना है जलवा,
अपना माही है अनुभव वाला.
इस विश्व कप में भारत का बड़ा Game होगा,
World Cup को जीतना भारत का Aim होगा.
इंडियन टीम में कुछ तो ख़ास बात हैं,
खिलाड़ियों के आँखों में जीतने का जज्बात हैं.
रात की नींद उड़ जाए, क्या ऐसा खेल देखा है?
हाँ, क्रिकेट विश्वकप 2023 का फाइनल मैच देखा है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप फनी शायरी | Cricket World Cup Funny Shayari
हमें तो नो बॉल ने लूटा,
उनमें कहा दम था,
पैर भी पड़ा वहाँ,
जहाँ चूना कम था.
Cricket World Cup Shayari Video
इसे भी पढ़े –